NewsPaper का Business कैसे करे, न्यूज़ पेपर एजेंसी, RNI लाइसेंस,2024
आज कल हर कोई चाहता है की उसको देश और दुनिया की खबर बहुत ही आसानी से मिल सके. इसके लिए वह अपने घर में न्यूज़ पेपर को लेते है. जिससे उनको सारी खबर घर बैठे बहुत ही आसानी से मिल सके. इस वजह से आज कल न्यूज़ पेपर का बिज़नेस एक बहुत ही ज्यादा फायदेमंद बिज़नेस में से एक है. इस बिज़नेस से हर कोई महीने के लाखो रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है.
तो चलिए आज हम जानते है की आप News Paper Ka Business Kaise Kare और News Paper Agency. आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है. इस बिज़नेस को करने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है.
अगर आपको न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करने के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको अच्छे से समझ में आएगा की आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है.
Newspaper Ka Business Kaise Kare
अपना खुद का न्यूज़ पेपर का बिजनेस आप 80,000 से लेकर 1,60,000 में शुरू कर सकते है. जहाँ आपको rni.nic.in पर अपने न्यूज़ पेपर का title वेरीफाई और रजिस्टर करवाना होगा. उसके बाद न्यूज़ पेपर पब्लिश प्रेस से संपर्क करना होगा जो की आपके न्यूज़ पेपर को छापेंगे. जिसमे आपको 90,000 रूपए का कुल खर्चा आयेगा.
इसके बाद न्यूज़ पेपर को बटने के लिए कर्मचारी की सैलरी को मिला कर कुल खर्चा आपको 1,50,000 रूपए तक का पड़ेगा.
न्यूज़ पेपर रजिस्टर हो जाने के बाद आप के नाम का एक पब्लिशर का और न्यूज़ रिपोर्ट का कार्ड बनेगा. जिसकी मदद से आप सभी जगह जा कर घटना की जानकारी ले सकते है. बिना न्यूज़ पेपर रजिस्टर किये आप किसी भी घटना स्थल पर न्यूज़ रिपोर्टिंग नहीं कर सकते.
ऐसा करते पाए जाने पर आप के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है और आपको इसके लिए कई सालों की सजा भी भुगतनी पढ़ सकती है.
News Paper Agency
न्यूज़ पेपर का बिज़नेस एजेंसी लेकर भी आप शुरू कर सकते है. जिसके लिए सबसे पहले यह तय करना होगा की आप किस ब्रांड के न्यूज़ पेपर का बिज़नेस करना चाहते है. आप चाहे तो एक साथ कई ब्रांड के न्यूज़ पेपर का बिज़नेस भी कर सकते है. इसके बाद आप अपने बिज़नेस के लिए इन ब्रांड से न्यूज़ पेपर एजेंसी ले सकते है.
न्यूज़ पेपर की एजेंसी लेने के बाद आपको सिर्फ न्यूज़ पेपर वितरण का कार्य करना होता है. इसके साथ ही कई आखबार आपको रिपोर्टर का कार्ड भी देते है. जिसकी मदद से आप स्थानीय न्यूज़ रिपोर्टिंग भी कर सकते है.
इसके साथ ही आप दुसरे न्यूज़ पेपर की एजेंसी से संपर्क कर के सब न्यूज़ पेपर अपने क्षेत्र में बाँट सकते है. तथा बिना मेहनत किये बढ़ी ही आसानी से पैसे कामा सकते है.
- Paper Bag कैसे बनाते हैं, तरीका, विधि, मशीन, पेपर बैग का Business करे
- पेपर प्लेट का बिजनेस कैसे करें, पेपर प्लेट मशीन कहां मिलेगी, लाइसेंस
- डाटा एंट्री का बिज़नेस कैसे करें, Computer Excel में Data Entry कैसे करें
Newspaper Business
न्यूज़ पेपर बिज़नेस करने के लिए आपको एक दुकान भी खोलनी चाहिए जहाँ से लोग न्यूज़ पेपर खरीद के लेजा सके. न्यूज़ पेपर की दुकान को खोलने के लिए भी आपको Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेने की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही अगर आपका व्यापार साल भर में न्यूज़ के बिज़नेस से 20 लाख रूपए तक होता है.
तो आपको अपने बिज़नेस के लिए Gst Number भी लेना होगा ताकि आप GST भर सकें. इसके साथ ही अपने व्यापार के नाम पर पैसों का लेन-देन करने के लिए आपको Current Account भी खुलवाना होगा.
News Paper Business Profit
इस बिज़नेस में आपको न्यूज़ पेपर कम से कम 1.50 रूपए तक का मिल जाता है. जिसको आप मार्किट में कम से कम 5 रूपए तक बहुत ही आसानी से बैच सकते है. इस तरह अगर आप अपने बिज़नेस में कम से कम रोज के अगर 500 न्यूज़ पेपर भी बैचते है.
तो आपको इस बिज़नेस में रोज के 1500 से लेकर 2000 रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है. इस तरह आप इसमें महीने के 45,000 रूपए आसानी से कमा सकते है.
आज आपने जाना की आप News Paper Ka Business Kaise Kare और News Paper Agency, अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप Comment करके पूछ सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके.
Questions Answered: (2)
Daily daily hum itne sare news paper kha se layenge
इसके लिए आप news paper की agency ले सकते है.