नारियल का बिज़नेस कैसे करें, नारियल पानी का व्यापार, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन,2024
नारियल एक एसा फल है जो अगर कच्चा है तो हमारे लिए मीठे पानी के काम आता है. अगर यह नारियल पक जाता है तो यह हमारे लिए पूजा में इस्तेमाल होता है एवं कुछ लोग इसके अन्दर की चिटक को भी खाते है. जिस कारण नारियल का हमारे बिच में बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है.
चलिए आज हम जानते है की आप Nariyal Ka Business Kaise Kare और Nariyal Pani Ka Business Kaise Kare. इस बिज़नेस को करने के लिए आपको क्या करने की आवश्यकता होती है.
नारियल की खेती कहां होती है. इसके लिए आप नारियल को कहा से खरीद सकते है. भारत में होलसेल नारियल बाजार कहाँ है. अगर आपको नारियल का व्यापार के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
Nariyal Ka Business Kaise Kare
नारियल का बिजनेस आप 55,000 से 75,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आप नारियल पानी और सूखे नारियल का बिज़नेस कर सकते है. जिसके लिए आपको फ़ूड लाइसेंस और शॉप लाइसेंस भी लेना होगा. साथ ही रजिस्ट्रेशन भी करना होगा. इसके बाद आप केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश, गोवा, दमन-दीव, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल आदि जगह से नारियल का खरीद सकते है.
यह नारियल खरीद कर आप एक हॉल में रख सकते है. जो की आप 13,000 से 17,000 रूपए में मिल जायेगा. वही आपको नारियल का माल 30,000 से 45,000 रूपए का पड़ेगा.
इसके साथ ही आपको बाकि खर्चा लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन में भी करना होगा. इसके बाद आप इन नारियल को किसी भी एक बड़े मंदिर के पास अपने नारियल की दुकान को लगा कर. अपना बिज़नेस कर सकते है.
Nariyal Pani Ka Business Kaise Kare
नारियल पानी का बिज़नेस केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा, उड़ीसा, महाराष्ट्र आदि में सबसे ज्यादा चलता है. इसके साथ ही भारत के अन्य राज्यों में भी नारियल पानी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. अगर आप 44,000 से 65,000 रूपए में अपनी नारियल पानी की छोटी सी भी दुकान शुरू करते है तो आप हर महीने 32,000 से लेकर 42,000 रूपए मुनाफा कमा सकते है.
जहाँ आपको बस केरल, गोवा, उड़ीसा से नारियल खरीदना है और अपने शहर में महंगे दामों पर बेचना है.
नारियल बेचने के लिए आप छोटी सी दुकान 5,000 से 6,000 रूपए में किराए पर ले सकते है. तथा अपना फ़ूड लाइसेंस ले कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है.
- कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस कैसे करे, Cold Drink Agency कैसे ले, Pepsi Coca
- सेब का बिज़नेस कैसे करे, Apple का Wholesale बिज़नेस कैसे करे, लाइसेंस
- Fruit का बिज़नेस कैसे करे, फल के जूस की दुकान कैसे खोले, नाम, लाइसेंस
- एलोवेरा का बिज़नेस कैसे करे, लाइसेंस, Aloe Vera Business Plan in Hindi
- खाद बीज का बिज़नेस कैसे करे, खाद बीज की दुकान कैसे खोले, एजेंसी
Nariyal Ka Business
नारियल का व्यापार आप किसी भी बाजार में दुकान खोल कर शुरू कर सकते है. अपने नारियल की दुकान को खोलने के लिए आपको Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) और Shop License ( गुमास्ता लाइसेंस) आदि लेना होगा. इसके बाद अगर नारियल बिज़नेस में आपको सालाना 20 लाख रूपए की कमाई होती है तो आपको नारियल बिज़नेस के नाम पर GST Number भी लेना होगा.
इसके साथ ही आपको अपने नारियल बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन -देन करने व ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए एक Current Account भी खुलवाना होगा.
अगर आप govt से बिज़नेस लोन लेना चाहते या किसी Scheme का फयदा उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको नारियल बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवाना होगा.
रजिस्ट्रेशन करवा कर एक MSME Certificate लेना होगा. इसके बाद आप आसानी से नारियल का बिज़नेस कर पाएंगे.
Nariyal Business
नारियल बिज़नेस को आप सोशल मीडिया पर भी कर सकते है. जहाँ आप नारियल के होलसेल आर्डर भी ऑनलाइन Facebook, Linkedin, Twitter, Instagarm पर ले सकते है. साथ ही आप नारियल की फोटो, विडियो बना कर. सोशल मीडिया पर डाल सकते है.
तथा आपके आस पास लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में बता सकते है. सोशल मीडिया पर लोग इतने ज्यादा एक्टिव रहते है. की आपके बिज़नेस के बारे में जान कर वो आपके नारियल का आर्डर तो देंगे ही साथ ही आपके बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट भी करेंगे.
आज आपने जाना की Nariyal Ka Business Kaise Kare और Nariyal Pani Ka Business Kaise Kare अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट करके पूछ सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Questions Answered: (2)
Nariyal ko Aandhrapradesh se bhopal tak lane me Kitna transportation charges lagega or kam se kam charge lage koi upaye bataiye
Transportation Charges को बचाने के लिए आप Sub distributor से contact कर सकते है. जो की आपको कम कीमत में bhopal तक नारियल supply कर देंगे.