मुझे सिलाई का काम चाहिए घर बैठे, घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम,2024

| | 1 Minute Read

सिलाई करने का काम आसान नहीं है इस कारण से सिलाई करने वाले लोग बहुत कम है. लोग कम होने की वजह से सिलाई के काम में आपको बहुत रूपए मिल सकते है.

तो चलिए आज हम जानेंगे की घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा और ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें. सिलाई का काम करने के लिए सिलाई का काम कैसे ढूंढे.

सिलाई का काम करने के लिए आप सिलाई का सामान कहा से खरीद सकते है. सिलाई का काम आप ऑनलाइन कैसे कर सकते है. अगर आपको घर बैठे सिलाई का काम कैसे करे के बारे में सही से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

Ghar Baithe Silai Ka Kam

घर बैठे सिलाई का काम करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी तरह के कपडे की सिलाई बहुत ही अच्छे से सीखनी होगी. अगर आप सब तरह के कपडे को सिलना सिख जाते है तो आपको इस काम को करने में बहुत आसानी होगी. इस काम को करने के लिए आप कपडे बनाने वाली फेक्टरी से संपर्क कर सकते है.

इन फेक्टरी से आपको कपडे दे दिए जाते है जिन्हें आपको उनको सिल्के देना होता है. इसके बदले वह लोग आपको हर कपडे की हिसाब से रूपए देते है.

इसके अलावा आप अपने घर के सामने कपडे सिलने का बोर्ड लगा सकते है. जिससे लोगो को पता चल जाये की आप कपडे को सीते है. जिससे आपके पास आपके लोकल के लोगो के कपडे के आर्डर आने लग जायेंगे.

इस तरह आप अपने बिज़नस को घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते है. जिससे आपको कही पर काम पर जाने की जरूरत नहीं होती है.

मुझे सिलाई का काम चाहिए घर बैठे

हर महिला का कहना होता है की मुझे सिलाई का काम चाहिए घर बैठे. सिलाई का काम ढूंढने के लिए आपको सबसे पहले अपने काम की अच्छे से मार्केटिंग करनी होगी. अगर आप अपने काम की अच्छी मार्केटिंग करते है तो आपके पास आपके लोकल के सभी लोग आपके पास कपडे सिलवाने आ जायेंगे और आप घर बैठे कपडे सिलने का काम कर पायगी.

आप अपने आस पास की कपडे बेचने वाली दुकान से भी संपर्क कर सकते है. दुकान वाले लोग कपडे सिल्वा कर मार्केट में बैचते है.

इस कारण उन्हें कपडे सिलने वाले लोगों की आवश्यकता होती है. आप इनसे कपडे लेकर सिल कर देते है तो आपको इसके बदले हर कपडे के हिसाब से रूपए मिल जाते है.

ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें

ऑनलाइन सिलाई का काम करने के लिए आपको सबसे पहले खुद कपडे खरीदने की आवश्यकता होगी. आप इन कपडे को हर साइज़ में सिल दे. सिलने के बाद आप इन कपडे को Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट पर डाल सकते है. इन वेबसाइट पर डालने के बाद लोग आपके कपडे को देखंगे. जिसके बाद अगर उनको आपके कपडे अच्छे लगेंगे तो वह लोग आपके कपडे को आर्डर कर देते है.

आर्डर करने के बाद इन वेबसाइट के Delivery Person आपसे कपडे लेकर जाता है. जिसके कुछ दिनों बाद वह वेबसाइट आपको आपके कपडे के रूपए आपको दे देती है. जिससे आपको बहुत मुनाफा होने लग जाता है.

Silai Kam Ki Marketing Kaise Kare

हर काम में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए हमें उस काम की अच्छे से मार्कटिंग करनी होती है. अगर हम हमारे काम की सही से मार्कटिंग करते है तो हमें भी इस इस काम में बहुत ज्यादा मुनाफा होने लग जाता है. इसकी मार्केटिंग करने के लिए आप कुछ पोस्टर और बेनर बनवा सकते है.

बेनर और पोस्टर को आप अपने आस पास की की गली और नुक्कड़ पर लगा सकते है. जिससे आपके लोकल के लोगो को आपके काम के बारे में पता चल सके.

इसके अलावा आप अपने काम के लोगो में पर्चे भी बटवा सकते है. जिससे उनको आपके काम के बारे में अच्छे से पता चल जाए.

घर बैठे पेटीकोट सिलाई का काम

अगर आपको हमारी यह पोस्ट घर बैठे सिलाई का काम कहां मिलेगा और ऑनलाइन सिलाई का काम कैसे करें अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरुर शेयर करे. जिससे उनको सिलाई के काम के बारे में पता चल सके.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *