Network Marketing क्या है, कैसे करें, से पैसे कैसे कमाए, फायदे, सवाल,2024

| | 3 Minutes Read

Network Marketing ये एक ऐसा नाम है जो बिज़नस को अलग नजरिये से देखता है. नेटवर्क मार्केटिंग आज के इस दौर में उभरता हुआ नाम है.

आज हम जानेगे की Network Marketing Kya Hai (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) और Network Marketing Kaise Karen. आप इसे कैसे कर सकते है.

आप इसमें लाखो रूपए कैसे कमा सकते है तो आईये आज हम जानते है की नेटवर्क मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए.

Network Marketing Kya Hai

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है: Multi Level Marketing MLM को ही नेटवर्क मार्केटिंग कहते है, Network Marketing एक पिरामिड बिज़नस होता है जिसमे आप आपने अपने नीचे किसी को ज्वाइन करवाते है और फिर वो अपने नीचे किसी को ज्वाइन करवाता है.

इस तरह एक चैन चलती जाती है और आपको हर जोइनिंग पर कमीशन मिलता है और आपका नेटवर्क बनता चला जाता है. आपके नीचे जितने लोग जुड़ते चले जायेंगे आपको उतना ही कमिशन मिलता जायेगा.

इस तरह की मार्केटिंग में आपको लोगो की एक टीम बनानी होती है. जो आपके साथ हमेशा काम करे, इसमें आप ऐसे लोगो को ज्वाइन करवाते है जो हमेशा काम करें और कभी आपकी टीम छोड़ कर न जाये.

Network Marketing Kaise Karen

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करें: नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए आप कोई एक एसी कपनी को ज्वाइन करे जो भरोशेमंद हो जिसका मार्किट में नाम चलता हो, आप किसी कंपनी को ज्वाइन करने से पहले उसके सारे रूल्स पढ़ ले उसी के बाद आप किसी कंपनी को ज्वाइन करे.

जब ऐसी कंपनी को ज्वाइन करने जाये तो उसके प्रोडक्ट को भी एक बार अच्छे से चेक कर ले और आप ये देख ले की आपसे कोई उस Company के Products को खरीदेगा या नहीं.

जब आप कंपनी को ज्वाइन कर ले तो उसके बाद आपका काम होता है उस कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना, आप जितना प्रोडक्ट को बेचते है.

आपको कंपनी उतना कमीशन दे देती है. फिर आप अपने नीचे भी किसी व्यक्ति को जोड़ सकते है जो आपके साथ-साथ प्रोडक्ट को बैचे.

आपको अपने नीचे व्यक्ति के जोड़ने का फायदा ये है की वो जितने भी प्रोडक्ट को बेचेगा आपको उसका कमीशन मिलेगा.

जब आप अपने नीचे कई लोगो को जोड़ कर उनके प्रोडक्ट को बेचेंगे तो आपको घर बैठे बहुत ज्यादा फायदा हो जायेगा और अगर आपके नीचे वाले लोग भी उनके नीचे लोगो को जोड़ते है.

और वो भी अपना प्रोडक्ट को बैचते है तो भी आपको कमीशन मिलता है और इस तरह आप बिना मेहनत किये इसमें ढेर सारा पैसा कमा सकते है.

Network Marketing Me Paise Kaise Kamaye

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिज़नस है जिसमे आपको लोगो को अपने प्रोडक्ट बेचना होता है.  जिसमे से आपको उस प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन मिलता है.  इस बिज़नस में आप अपने नीचे कुछ लोगो को भी जोड़ते है. अगर वो भी बाद में किसी को प्रोडक्ट बैचते है तो आपको उसका कमीशन भी मिलता है.

इसमें आपको अपने प्रोडक्ट के कमीशन के साथ-साथ आपके द्वारा जोड़े गये लोगो के प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन मिलता है.

Network Marketing Ke Fayde

Extra Income- इस बिज़नस को करके आप अपने लिए अतिरिक्त आय कमा सकते हो इसमें आप अपने लिए एक टीम को एक बार सही से बना लो फिर आपके लिए वो काम करेगी जिससे आपको उनका कमीशन आने लग जायेगा फिर आप इसके बाद अपना खुद का कोई और काम कर सकते हो जिससे आपको दोनों तरफ से पैसा आएगा जिससे आप जल्दी से आमिर बन सकते है.

No Risk- इस बिज़नस को करने में आपको कोई रिस्क नहीं लेना पड़ती है. रिस्क उस बिज़नस में होती है जहा पर आप अपने पैसे इन्वेस्ट कर रहे हो पर यह पर आप अपना कोई पैसा इन्वेस्ट नहीं करते है तो आपको नुकशान होने की परेशानी नहीं रहती.

No Office-  इस बिज़नस को करने के लिए आपको कोई भी तरह का ऑफिस नहीं खोलना पड़ता है जिससे आपको कोई भी तरह का इन्वेस्टमेंट भी नहीं लगता है और आप बिना परेशानी के इस बिज़नस में हमेशा बने रह सकते है.

Passive Income- इस बिज़नस को करने का सबसे अच्छा कारण ये ही है की आपको इसमें एक एसी इनकम आती रहती है जो कभी बंद नहीं होती चाहे आप उसमे काम करे या नहीं करे, पर आपको इसकी इनकम आती रहती है.

Foreign Trips- भारत में जितनी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है वो सभी आपको साल में एक बार विदेश घुमाने का मौका देती है. जब आप इस बिज़नस में सफल हो जाते हो तो आपको कंपनी की तरफ से विदेश घुमने का मौका दिया जाता है.

Own Business- ये बिज़नस आपको खुद का बिज़नस होता है इसमें आप अपनी मर्जी से काम करते हो इसमें आपके ऊपर कोइ बॉस नहीं होता है. इसमें आप अपनी मर्जी से काम करते है आपको कोई नहीं बोलता है की आप कितना काम करो या नहीं.

Top 10 Network Marketing Company in India

अब हम जानते है की भारत में कौन -कौन से कंपनी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है

  1. Medicare.
  2. Amway.
  3. Mi Lifestyle Marketing Global Private Ltd.
  4. Herbalife.
  5. Vestige.
  6. Oriflame.
  7. Forever Living
  8. Avon.
  9. 4Life
  10. Nasviz

आपने जाना की भारत में कौन-कौन सी कंपनी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है . आप इन सभी कंपनी में से किसी भी एक कपानी को ज्वाइन करके अपना बिज़नस कर सकते है.

नेटवर्क मार्केटिंग में पूछे जाने वाले सवाल

Network Marketing में आपसे कई सरे सवाल पूछे जाते है जिनका केवल एक ही मकसद होता है की आपके बारे में और आपके परिवार के बारे में सब कुछ जान सके और इसके साथ ही आपकी पसंद और न पसंद भी जान सके. ताकि वह इन सब जानकारी का उपयोग कर के किसी कमी को निकल कर आपको Network Marketing के फायदे समझा सके

और फिर आपको आपके सपने पुरे करने का प्रलोभन दे सके. बस इतनी जानकारी की मदद से कोई भी Counselor आपको Network Marketing Join करने के लिए प्रेरित कर सकता है.

अगर आपको हमारी जानकारी Network Marketing Kya Hai (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है) और Network Marketing Kaise Karen पसंद आई.

तो लोगों के साथ शेयर करे और कोई सवाल है तो comment कर के पूछे.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *