Catering का Business कैसे करे, कैटरिंग का सामान, लाइसेंस, निवेश,2024

| | 3 Minutes Read

आजकल लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह शादी या समारोह में अपना समय दे सकें जिसके कारण वह लोग कैटरिंग वाले लोगों को बुलाकर उनको खाने का आर्डर दे देते हैं. इसी वजह से केटरिंग का बिजनेस ही बहुत ही ज्यादा फायदेमंद बिजनेस है क्योंकि हर कोई कैटरिंग का ही इस्तेमाल करना पसंद करता है.

आज हम जानेंगे कि Catering Ka Business Kaise Kare और Catering Ka Saman क्या है. इसको करने के लिए आप लोकेशन कैसे सिलेक्ट कर सकते हैं.

अगर आप कैटरिंग का बिजनेस करते हैं तो आप इस बिजनेस के लिए लाइसेंस कैसे ले सकते हैं. इसमें आपको कैटरिंग का सामान लेने में कितना इन्वेस्टमेंट करना होगा एवं इन्वेस्टमेंट करने के बाद आप इस बिज़नेस में कितने रूपए कमा सकते है.

Catering Business Kya Hota Hai

कैटरिंग बिजनेस क्या है: कैटरिंग का मतलब खानपान की व्यवस्था करना होता है. वह व्यक्ति जी शादी, समारोह आदि में खानपान से संबंधित सेवाएं प्रदान करता है उसके व्यवसाय को कैटरीन कहते है.

Catering Ka Business Kaise Kare

कैटरिंग का बिजनेस शुरू करने में आपको 50,000 रूपए से लेकर 80,000 रूपए का खर्चा आता है. जिसमे आपको खाना बनाने के वर्तन, खाना खाने के वर्तन, बनाने के लिए गैस चूले, आदि का सामान खरीदना होता है. इसके बाद आपके पास एक अच्छा शेफ (बाबर्ची) भी होगा चाहिए जो सभी प्रकार का स्वादिष्ट खाना बनाना जनता हो.

ताकि आपके कस्टमर की मांग पर वह वो खाना बना सके जो आपका कस्टमर अपने प्रोग्राम में लोगों को पेश करना चाहता है.

इसके साथ ही कैटरीन का बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. कैटरीन का बिजनेस करने के लिए आपको बस खाने पीने की अच्छी जानकारी होना चाहिए.

आपको पता होना चाहिए कि शादी विवाह में आए लोगों को खाने में क्या पसंद आता है. जिसके बाद आप उनके मनपसंद खाना बनाकर अपने कैटरिंग का बिजनेस कर सकते हैं.

Catering Ka Saman

कैटरिंग का सामान आपको कैटरिंग का काम करने के लिए खरीदना होगा. जैसे आपको खाना बनाने के लिए, बढ़ी चम्मच, कड़ाई, झारिया, बड़ा गैस, पानी की टंकी आदि चाहिए. वहीँ खाना रखने के लिए बड़े कंटेनर, छोटे कंटेनर, सर्विंग करने के लिए बड़ी चम्मच, चिमटा आदि.

खाना परोसने के लिए आपको खाने की प्लेट, कटोरी, छोटी चम्मच, नेपकिन आदि की जरूरत पड़ेगी. इन सभी सामानों की मदद से आप कैटरिंग का काम शुरू कर सकते है

Catering Ka Business Kaise Start Kare

कैटरिंग का बिजनेस करने के लिए आपको लोकेशन बहुत ही ध्यान से सिलेक्ट करना होगा. क्योंकी जितने लोग आपके बिज़नेस को देखेंगे बाद में वह जरूरत पड़ने पर आपको ही समारोह और प्रोग्राम के आर्डर देंगे. अगर आप सही से लोकेशन सिलेक्ट नहीं करते हैं तो आपको इस बिजनेस में नुकसान होने की भी संभावना रहती है.

लोकेशन सेलेक्ट करने के लिए आप किसी भी जगह का चयन करें जहां पर लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ रहती है या फिर वहां पर लोगों का आना जाना ज्यादा लगा रहता है.

आप इसके लिए किसी भी एक बड़े बाज़ार में अपनी शॉप की लोकेशन सेलेक्ट कर सकते है. आप किसी बड़ी बस्ती मैं भी अपनी शॉप को खोल सकते हैं क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा लोग बसते हैं.

आप अपने बिजनेस के लिए इन दोनों जगह में से किसी भी एक जगह को सिलेक्ट करके अपनी शॉप खोल सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

Catering Business Plan in Hindi

अगर आप कैटरीन बिजनेस को अच्छे से करना चाहते है और अपनी एक शॉप भी खोलते हैं तो आपको अपने बिज़नेस के लिए लाइसेंस लेना बहुत ज्यादा जरूरी है. जिसके लिए आप Shop License (गुमास्ता लाइसेंस), Fssai License ले सकते है. इन्हें लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपको वहा पर अपने बिज़नेस के लिए आवेदन करना है.

आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नगर निगम में जाकर अप्लाई करना होगा. जिसके बाद आपको वहा से गुमास्ता लाइसेंस बना कर दे दिया जायेगा.

Catering Business Ideas in Hindi

आप आपने कैटरिंग बिज़नेस के मार्केटिंग आईडिया की मदद से बिज़नेस को सफल बना सकते है जहाँ आप. ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए. अपने बिजनेस का फेसबुक पेज बना सकते हैं. जिस पर आप अपने बिज़नेस के बारे में लोगो को बता सकते है.

आप फेसबुक पर अपने बिज़नेस के रिलेटेड फोटो और विडियो लोगो को शेयर करते रहे. जिससे लोगो को आपके बिज़नेस से करीबी बनी रहे.

फेसबुक आज कल सभी लोग इस्तेमाल करते है इस कारण अप फेसबुक का इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को बहुत आगे तक लेकर जा सकते है. अगर आप अपने बिज़नेस के लिए फेसबुक page बनाना है तो अप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.

आप अपने बिज़नेस के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना सकते है. यहा से लोग आपके बिज़नेस को जान सकते है. इंस्टाग्राम भी आज कल हर कोई इस्तेमाल करता है. जिससे आपको बहुत फायदा हो सकता है.

आप यहा पर भी अपने बिज़नेस केरिलेटेड फोटो ओए विडियो लोगो में शेयर करते रहे. जिससे लोगो को आपके बिज़नेस के बारे में पता चलता रहे. अगर आप अपने बिज़नेस का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है तो आप इसके लिए हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.

ऑफलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस के रिलेटेड कुछ पोस्टर और बैनर लगवा सकते हैं.

Catering Business Investment

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास खाना बनाने का सामान होने चाहिए. जिसमे आपको 30,000 से 40,000 का खर्चा आयेगा. इसके अलवा दुकान का किराए 12,000 से 15,000 आयेगा. इसके साथ ही आपको मार्केटिंग करनी होगी और भी कई अन्य खर्चे करने होंगे जिन्हें मिला कर आपका कुल खर्चा 80,000 रूपए होगा.

Catering Business Profit Margin

कैटरिंग के बिजनेस में आपको एक ही शादी या समारोह का कम से कम 50,000 से 1,00,000 रूपए तक का आर्डर मिल सकता है. जिसमें आपको उनके लिए खाने का बंदोबस्त करना होता है. आप एक कैटरीन के ऑर्डर से कम से कम 40,000 रुपए से लेकर 50,000 रूपए तक बहुत ही आसानी से प्रॉफिट कमा सकते है.

अगर आप इस बिजनेस के सेशन में महीने के 10 आर्डर भी लेते है तो आपको इस बिजनेस में कम से कम महीने के ₹4,00,000 से लेकर ₹5,00,000 तक की कमाई हो सकती है.

आज आपने जाना की आप Catering Ka Business Kaise Kare और Catering Ka Saman क्या है. अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है.

तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *