Ball Pen कैसा होता है, कैसे बनता है, Business कैसे करे, मशीन कीमत,2024

| | 3 Minutes Read

घर हो या स्कूल बच्चे हो या बड़े बॉल पेन लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है. क्योंकि Ball Pen, Ink Pen से सस्ता और अच्छा होता है.

बॉल पेन इतना सस्ता होता है की आप इसे उसे एंड थ्रो पेन भी कह सकते है.

इस पोस्ट में हम आज जानेगे की Ball Pen Making Business और Ball Pen Kya Hota Hai.

Ball Pen Kya Hota Hai

बॉल पेन एक ऐसा पेन होता है जो की इंक पेन की तरह काम करता है. लेकिन इंक पेन से ज्यादा बेहतर और तेज़ काम करता है. बॉल पेन के अविष्कार के पहले लोग Ink Pen का उपयोग किया करते थे. जिसमे आपको इंक भर कर बड़े ही आराम से और धीरे धीरे लिखना होता था.

जहाँ इंक पेन से कई बार लिखे गए शब्द बिगड़ भी जाते थे और थोडा सा पानी लगने पर पूरा पन्ना ख़राब भी हो जाता था. लेकिन बॉल पेन से यह समस्या नहीं आती इस कारण से यह सबसे ज्यादा प्रचलित है .

Ball Pen Making Raw Material

बॉल पेन बनाने के लिए आपको कुछ जरुरी सामान की जरूरत पड़ती है जिसकी मदद से बॉल पेन बनाया जा सकते चलिए जानते है वह जरुरी सामान क्या है .

  • बैरल 
  • पिन
  • एडाप्टर
  • स्याही

यहाँ बैरल पेन का वह हिस्सा होता है जिसमे हम स्याही भरते है और एडाप्टर वह हिस्सा होता है जिसमे पेन की पिन को लगा कर उसे बैरल से जोड़ा जाता है . 

पेन बनाने की मशीन कीमत

बॉल पेन बनाने की मशीन 25,000 रूपये तक आ जाती है तो आप इसे बड़े ही आराम से खरीद सकते है. बॉल पेन बनाने वाली मशीन दो तरह की आती है automatic और manual इन दोनों मशीन की कीमत भी अलग अलग होती है जिसमे manual मशीन की कीमत कम होती है और automatic की कीमत ज्यादा तो आप मशीन अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते है.

कई बार बॉल पेन बनाते समय बैरल में हवा रह जाती है उसे निकलने के लिए आपको centrifuge machine भी खरीदनी पड़ेगी.

Ball Pen Making Process

बॉल पेन बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको बॉल पेन बनाने वाली मशीन में बैरल लगाना होगा और उसके बाद उसमे स्याही भरनी होगी , अब आपको पिन को एडाप्टर में लगा कर एडाप्टर को बैरल से जोड़ना है . बस अब आपका बॉल पेन बनके ready है.

Ball Pen Making Business

बॉल पेन बनाने का व्यापार एक मुनाफे का व्यापार है. क्योंकि बॉल पेन एक ऐसा पेन है जिसका उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है . इस कारण से बाजार में बॉल पेन की मांग सबसे ज्यादा रहती है. तो अगर आप बॉल पेन बनाने का व्यापार करते है तो 100 % आपका व्यापार चलेगा और आपको मुनाफा देगा. बॉल पेन बनाने का व्यापार कम लगत के साथ शुरू किया जा सकता है.

अगर आप 25,000 रूपये की बॉल पेन बनाने वाली मशीन खरीद ले और फिर 15,000 रूपये में बॉल पेन बनाने का सामान तो कुल 40,000 रूपये में आपका Pen Banane Ka Business शुरू हो जायेगा 

Ball Pen Making Business Profit

बॉल पेन के बिज़नस में बहुत मुनाफा है क्योंकि बॉल पेन लोगो के द्वरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है और लोग आज कल बॉल पेन की स्याही ख़त्म हो जाने पर दूसरा पेन खरीद लेते है . 

इस कारण से लोग सबसे ज्यादा बॉल पेन खरीदते है तो अगर आप बॉल पेन बनाने का बिज़नस करते है तो आपका माल सबसे ज्यादा बिकेगा और इससे आपको मुनाफा भी बहुत होगा.

Ball Pen Kaisa Hota Hai

बॉल पेन एक writing tool है जिसमें घूमने वाली छोटी गेंद से स्याही निकलती है। यह आसानी से लिखता है, स्याही जल्दी सूखती है और लंबे समय तक चलता है।

अगर आपको यह पोस्ट Ball Pen Making Business और Ball Pen Kya Hota Hai पसंद आई.

तो इसको शेयर भी करे और कोई जानकारी लेना हो तो comment करे.

 

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *