Noodles Making Business in Hindi, फैक्ट्री में मैगी कैसे बनती है, मशीन,2024
आज के समय में Noodles बच्चों का एक पसंदीदा नास्ता बन गया है और दिन प्रति दिन बाजार में Noodles कि मांग बढती ही जा रही है.
जिसके चलते बाजार में नूडल्स कि बहुत मांग रहती है ऐसे में अगर आप अपना खुद का Noodles Making Business in Hindi करते है तो आपको इससे बहुत मुनाफा होगा. क्योंकी इसमें लगत कम लगती है और यह आपको आपकी लगत से दुगना मुनाफा देता है.
Noodles Business Plan in Hindi एक फायदेमंद व्यापार है तो चलिए आज हम जानते है कि Noodles Banane Ka Business और Noodles Banane Ki Machine कहाँ से खरीदें.
Noodles Banane Ka Business
नूडल्स बनाने का बिज़नेस आप 50,000 से लेकर 80,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जिसमे आपको 25,000 से 30,000 रूपए में नूडल्स बनाने की मशीन मिल जायगी. इसके बाद आपको 10,000 से 12,000 रूपए में एक दुकान को किराए पर लेना होगा. फिर आपको नूडल्स बनाने की सामग्री खरीदनी होगी जो की आपको 8,000 से 10,000 रूपए की पड़ेगी. बाकि का बचा पैसा आपको पैकिंग पाउच, लेबल, मार्कटिंग में खर्च करने होंगे. जिसका कुल मिला कर 80,000 रूपए का खर्चा आयेगा.
इस खर्चे में आपका 2,40,000 रूपए का माल बनेगा जिसे अगर आप आधी कीमत में भी बेचते है तो भी आपको 1,20,000 रूपए की कमाई होगी.
जिसमे से अगर आपकी लगत निकल ली जाये तो 40,000 रूपए आपका मुनाफा होगा पहली बार में और दूसरी बार आपका सिर्फ 20,000 से 30,000 रूपए का ही खर्चा आयेगा और 90,000 रूपए का मुनाफा.
इस तरह आप हर महीने 90,000 से लेकर 2,40,000 रूपए तक कमा सकते है नूडल्स बनाने का बिज़नेस कर के.
नूडल्स बनाने की सामग्री
- छोटे दाने वाली रवा
- मिनिरल वाटर
- पपड़ी सोडा
- नूडल्स बनाने वाली मशीन
फैक्ट्री में मैगी कैसे बनती है
फैक्ट्री में मेग्गी बनाने के लिए पहले छोटे दाने कि रवा तीन चार बार छानना होता है. ताकि सबसे बारीक़ रवा निकली जा सके. इसके बाद उस रवा में पानी मिला कर उसे ग्राइंडिंग मशीन में अच्छे से मिक्स करने के लिए डाल दिया जाता है. जैसे ही ग्राइंडिंग मशीन में मिक्स होकर रवा तैयार हो जाती है तो उसे फिर नूडल्स बनाने की मशीन में डाला जाता है.
और फिर नूडल्स बनाने वाली मशीन उसे प्रेशर से छोटी चल्लनी में से निकलती है. गर्म हवा से सुखाती जाती है. सुखी हुई मेग्गी बहार निकल कर आ जाती है जिन्हें सूखने के लिए थोड़ी देर रख दिया जाता है और इस तरह मेग्गी बनती है फैक्ट्री में.
- मिट्टी के बर्तन की दुकान कैसे खोले, मिट्टी के बर्तन बनाने वाला बिज़नेस कैसे करे
- राखी का बिज़नेस कैसे करें, राखी कैसे बनाते हैं, लाइसेंस, दुकान, प्रॉफिट
Noodles Banane Ki Machine
नूडल्स बनाने की मशीन आपको किसी बड़े शहर में आसानी से मिल जायगी. लेकिन अगर आप एक छोटे से शहर में या किसी गाँव में रहते है तो इसके लिए आपको Machine online खरीदना पड़ेगी. जिसके लिए आप इंडियामार्ट, अमेज़न जैसी वेबसाइट कि मदद ले सकते है. इसपर जाकर मैगी नूडल्स बनाने वाली मशीन सर्च कर सकते है और उसे खरीद सकते है.
एक बार अपने नूडल्स बनाने कि मशीन खरीद ली उसके बाद बस आपको अपना काम शुरू करना है और अपने खुद के Noodles बनाकर बाजार में बेचना है.
Noodles Business Plan in Hindi
नूडल्स बनाने के व्यापार में आपकी कुल लगत 70,000 से 80,000 है. क्योंकि आपको नूडल्स बनाने के लिए सिर्फ छोटी रवा , नूडल्स बनाने की मशीन और नूडल्स को पैक करने के लिए पैकिंग पाउच खरीदनी होती है. जिसमे नूडल्स बनाने की मशीन 23,000 से 27,000 रूपए की पड़ती है.
नूडल्स बनानी की सामग्री में छोटी रवा आपको 20 से 30 रूपए किलो की पड़ती है. साथ ही नूडल्स पैकिंग पाउच आपको 5 से 10 पैसा प्रति नाग पड़ती है.
अगर कुल निवेश देखा जाये तो आपका यह व्यापार 50,000 रूपये के अन्दर भी शुरू हो जाएगा और आप आसानी से अपना Business कर पायगें.
- मोमबत्ती कैसे बनती है, Candle का Business कैसे करे, सामग्री, मशीन, विधि
- गैस एजेंसी कैसे खोले, HP, Bharat, Hindustan, Gas Agency कैसे ले
- आटा चक्की का बिज़नेस कैसे करें, आटा का बिज़नेस, लाइसेंस, मशीन, आय
Noodles Making Business in Hindi
नूडल्स बनाने के बिज़नेस को करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस लेना होगा. जैसे की Fssai License, Shop License आदि. अगर आपका व्यापार 20 लाख रूपए सालाना कमाई करता है तो आपको GST Number भी लेना होगा. अपने बिज़नेस के नाम पर पैसों के लेन-देन करने के लिए आपको एक Current Account भी खुलवान होगा.
अगर आप इस व्यापार को बड़ा करना चाहते है तो आपको अपना बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवा कर MSME Certificate लेना होगा. ताकि आपको अपने बिज़नेस के लिए Govt Schemes के साथ बिज़नेस लोन भी मिल सके.
भारत सरकार नये व्यापारियों को व्यापार में सुविधा प्रदान करने के लिए “मुद्रा लोन” कि मदद से सहायता कर रही है. जिसमे आप नूडल्स बनाने के बिज़नेस के लिए भी लोन ले सकते है.
आपको हमारी यह जानकारी Noodles Banane Ka Business और Noodles Banane Ki Machine अच्छी लगी.
तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप comment करके पूछ सकते है .
Questions Answered: (2)
sir man ham machine lagva le chaumin bana kar sukhavange kaise ye to batao
इसके लिए भी आप आटोमेटिक मशीन का उपयोग कर सकते है