गाय पालन कैसे करें, Cow का बिज़नेस कैसे करें, फायदे लोन, तरीका, योजना,2024
गाय का पालन करने में आपको सरकारी योजना से मदद मिलती है. तथा गाय के बिज़नेस में आप उसका दूध, कंडे, गाऊ मूत्र आदि भी बेच सकते है. इस प्रकार से गाय के बिज़नेस और उसके पालन में बहुत मुनाफा है. इसलिए आज इस पोस्ट में हम जानेगे की Gay Palan Kaise Kare और Cow Ka Business Kaise Kare.
गाय पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करें जिसे हम गाय खरीद सकें. गाय पालन कैसे करें जिससे अधिक मुनाफा हो. गाय पालन के तरीके क्या है.
जिनसे हम सफल गाय पालन कर सकें. गाय पालन के फायदे क्या है. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Gay Palan Kaise Kare
- गाय पालन कैसे करें इसके लिए गायों को संतुलित आहार और हरा चारा खाने को दे.
- गाय को पीने के लिए साफ़ पानी की व्यवस्था करे जिससे उन्हें किसी प्रकार की बीमारी न हो.
- आपकी गाय को रोगों से बचने के लिए उसका टीकाकरण करवाए.
- गायों को बांध के रखने के लिए साफ और हवादार इस्थान की व्यवस्था करें.
- गाय को सोने के लिए एक छात वाली जगह रखे जहाँ उन्हें बारिश के पानी से समस्या न हो.
- गर्मी के मौसम में गाय को धुप से बचने के लीये छाब में ही गाय को बांधे.
- गाय में गर्मी व ठण्ड के लक्षण दिखने पर उसे नजदीकी पशु डॉक्टर के पास ले जाये.
- गाय को सुबह यह सांध्य में एक बार बहार घुमाने जरुर ले जाये इससे उनकी सेहत अच्छी रहेगी.
- गाय की कुछ स्वदेशी नस्ल जौसे थारपारकर, गंगातीरी, गिर, साहिवाल, हरियाणवी आदि पालन के लिए अच्छी मानी जाती है.
- गाय के दूध की जरूरत अनुसार ही उन्नत नस्लों में से गाय का चायन करें.
इन सब बातों को ध्यान में रख कर आप गाय का पालन कर सकते है. तथा गाय एवं उनका दूध बेच कर पैसे कमा सकते है.
Cow Ka Business Kaise Kare
गाय का बिज़नेस आप 50,000 से 80,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आप गाय का पालन अपने घर में भी कर सकते है. गाय का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ गाय खरीदने की जरुरत पड़ेगी. आप इसके लिए कम से कम 2-3 गाय खरीद ले. आप गाय एसी ले जो जल्दी ही किसी बच्चे को जन्म देने वाली हो.
जिससे आपको बिज़नेस शुरू करने में ज्यादा समय तक इंतजार नहीं करना पड़े. इसके बाद आप गाय को एक खाली जगह पर बांध दे. जिसके बाद आप इनके लिए खाने का इंतजाम कर दे.
जब यह गाय बच्चे को जन्म दे देगी. तब आप इनके दूध को बाज़ार में बैच सकते है. गाय का दूध मार्किट में बहुत महंगा बिकता है. जिससे आपको भी इस बिज़नेस में बहुत फायदा होता है.
आप अगर इस बिज़नेस को बढ़ाना चाहते तो आप इन गाय के दूध से कमाए गए रूपए में से कुछ रूपए बचा कर हर 3 से 6 महीने में एक नई गाय पशु बाज़ार या हाट में से खरीद सकते है.
जिससे आपके पास जब कम से कम 20-30 गाय हो जाएगी तो आपको इस बिज़नेस में रोज के 30,000 से लेकर 50,000 रूपए महीने की कमाई होने लगेगी.
- घी का बिज़नेस कैसे करे, घी कैसे बनाते हैं इसकी विधि, Plan, Profit, Loan
- अपना Business कैसे Start करे, (7 तरीके) बिजनेस ऑनलाइन कैसे करे
- पनीर का बिज़नेस कैसे करे, Paneer Business Plan in Hindi, लाइसेंस
Gay Palan Ke Liye Loan
गाय पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करें इसके लिए आप सीधे बैंक की स्कीम या गवर्नमेंट योजना का उपयोग कर सकते है. जहाँ बैंक की स्कीम के लिए आप किसी भी बैंक की शाखा में जा कर जानकारी ले सकते है. तथा गवर्नमेंट योजना के लिए आप अपने गाय पालन के बिज़नेस को MSME में रजिस्टर करवा सकते है.
जिसके बाद आपको बिज़नेस लोन मिल जायेगा. साथ ही आप MSME सर्टिफिकेट की मदद से MSME लोन स्कीम में भी अप्लाई कर सकते है.
- बिजनेस लोन कैसे ले (Business Loan) बिजनेस लोन कैसे मिलेगा, डॉक्यूमेंट
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
इसके साथ ही सरकार पशु पालन गाय व् भैंस के लिए अन्य कम ब्याज दर के साथ सब्सिडी वाली लोन योजनायें भी निकलती है. जिसके बारे में जानकरी आपकोअखबारों में मिलती है. जिसके बारे में आप पढ़ कर उन योजना का भी लाभ ले सकते है.
Gay Palan Kaise Kiya Jata Hai
1. गाय पालन के तरीके आसान है आपको गाय के लिए एक एसी लोकेशन सेलेक्ट करनी है जो बिलकुल सुरक्षित हो.
2. वहा पर कभी भी पानी का ठहराव ना हो. अगर वहा पर पानी का ठहराव होगा तो गाय बीमार पड़ सकती है.
3. जगह थोड़ी खुली हुई होनी चाहिए जिससे गाय के पास अच्छे से हवा आ सके. एसी जगह आपको कही पर भी किराए पर मिल जायगी.
4. अगर आपके पास कोई खेती है तो आप गाय का पालन खेत पर भी कर सकते है.
5. गाय को खाने के लिए साफ और हरा चारा इकठ्ठा कर के रख ले.
6. गाय को साफ पानी पीने के लिए दे. जिसके लिए आप एक टंकी बनवा ले जहाँ से गाय अपनी मर्ज़ी से खुद पानी पी सके.
7. गाय को संतुलित आहार देने के लिए उसे हारे चारे के साथ कुछ फाल व सब्जियां भी खाने को दे.
8. गाय को कुछ समय देख रेख में खुला घुमने के लिए छोड़ दे या उन्हें साथ लेकर चाराने खेत में ले जाये.
9. ऊपर बताई कई बातों को ध्यान में रख कर आप एक सफल गाय पालन कर सकते है. बस आपको इन बतों को ध्यान रखना है. ताकि आप किसी भी प्रकार की समस्या व नुकसान से बच सकें.
- अनाज का बिज़नेस कैसे करे, गल्ले का व्यापार, अनाज खरीदने का लाइसेंस
- बकरी पालन कैसे करें, बकरी पालन से कमाई, लागत, लोन, तरीका, खर्चा
- Dog की दुकान कैसे खोले, कुत्ता पालन कैसे करे, Dog Business Ideas
- दूध का बिज़नस, डेयरी उद्योग कैसे शुरू करें, गांव में दूध डेयरी कैसे खोलें
गाय पालन के फायदे
1. गाय का दूध बेच कर आप रोज 3,000 से लेकर 5,000 रूपए कमा सकते है.
2. गाय के गोबर के कंडे पूजा पाठ में उपयोग किए जाते है जो जिनसे आपको 10,000 से 12,000 रूपए महीने की कमाई होती है.
3. गाऊ मूत्र का उपयोग काई आयुर्वेद की दवाईयों में होता है. जिसको भी आप बेच कर 4,000 से 5,000 रूपए महिना कमा सकते है.
4. गाय को पवित्र माना जाता है जिस कारण लोग उसकी पूजा कर करते है और उन्हें खाने का भोग लगाते है. तो गाय पालन में आपको खाने का खर्चा बचता है.
5. गाय एक घरेलू पशु है जो की किसी को हानि नहीं पहुचती इस कारण आपको इन्हें पालने में समस्या नहीं होती.
6. गाय पालन में सरकार भी कई प्रकार की योजनायें निकल उन लोगों की मदद करती है जो गाय को पालते है.
7. इन्ही कारणों की वजह से गाय को पालने के काई फायदे है. तथा आप भी गाय पालन कर सकते है.
आपको हमारी यह पोस्ट Gay Palan Kaise Kare और Cow Ka Business Kaise Kare अच्छी लगी तो इसको शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)