Railway Group D में Job कैसे पाए, कार्य, Salary, Age, Post,2024

| | 5 Minutes Read

हमारे देश की जनसंख्या ज्यादा है. जिसमे लोगो को आवा गमन करने में रेलवे बहुत ज्यादा योगदान देता है. इतनी जनसंख्या होने के कारण हमारे देश में रेलवे में हर साल नए लोगो को भर्ती किया जाता है. अगर आप एक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट है तो भी आपको रेलवे में बहुत अच्छी जॉब मिल सकती है. जिसमे आप महीने के लाखो रूपए की सैलरी कमा सकते है.

हम जानेंगे कि Railway Group D Me Job Kaise Paye और Railway Group D Me Kya Kaam Hota Hai. रेलवे में जॉब करने के लिए आपको रेलवे ग्रुप डी के सिलेबस में क्या पढ़ना होगा.

रेलवे में जाने के लिए आपको एज लिमिट की कितनी आवश्यकता होगी. रेलवे में जॉब पाने के लिए आप मेडिकल टेस्ट एवं फिजिकल टेस्ट कैसे दे सकते हैं. रेलवे ग्रुप डी की जॉब लिस्ट क्या है.

Group D Kya Hota Hai

रेलवे ग्रुप D एक जूनियर लेवेल की जॉब है. ग्रुप D की जॉब में आपको स्टोर, रेलवे कोच, रेलवे पटरियों का रख रखाब, सहायक, सह-सहायक आदि की पोस्ट दी जीत है. जिसमे आपको इन्ही पोस्ट से सम्बंधित कार्य करना होता है. इन सभी पोस्ट में से किसी भी पोस्ट पर आपकी नौकरी exam पास करने पर ही लगती है.

Railway Group D Me Job Kaise Paye

रेलवे की ग्रुप डी में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Educational Qualification को पूरा करना होगा. रेलवे ग्रुप डी में आपको कम से कम 10th पास होना जरूरी है या फिर आपके पास ITI Diploma होना जरूरी है. अगर आपके पास यह क्वालीफिकेशन है तो आप रेलवे की ग्रुप डी एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने के बाद आप इसमें जॉब पा सकते है.

अगर आपको रेलवे ग्रुप डी में जॉब पाने के लिए सभी Eligibility Criteria को जानना है तो आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे.

इस पोस्ट में आपको रेलवे ग्रुप डी के बारे में सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा. जिसे आप जानकर ग्रुप डी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Railway Group D Me Kya Kaam Hota Hai

रेलवे ग्रुप डी में आपको प्वॉइंट्स मैन, शंटर, की मैन, गैंग मैन, ट्रैक मैन, वेल्डर, ट्रैक मेनटेनर, फिटर, पोर्टर आदि की Job Post मिलती है. जिसमे आपको रेवले ट्रैक की देख रेख करना, रेलवे के डिपार्टमेंट की चाबियों को संभालना, रेलवे स्टोर को मैनेज करना, रेलवे फाटक आदि की निगरानी आदि करने का काम शामिल होता है.

Railway Group D Ka Exam Kaise Hota Hai

सबसे पहले इसका एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होता है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में आपसे Mcq पुच्छे जाते है. जिनमे आपको सही वाले निशान को भरना होता है. इसके बाद आपको Physical Efficiency टेस्ट देना होता है. फिजिकल में आपको आपने शरीर की छमता को दिखाना होता है.

इसके बाद आपसे आपके Document के Verification करवाना होता है. वेरिफिकेशन में आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट को दिखाना होता है. इसमें आपको ओरिजिनल एवं फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट दोनों ले जाना होता है.

इसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है. इसमें आपके शरीर की खामियों के बारे में जाना जाता है. अगर आपके शरीर में कोई खामी नहीं होती है तो आपको रेलवे की ग्रुप डी में जॉब पर रख लिए जाता है.

Railway Group D Age Limit

अगर आपको रेलवे ग्रुप डी में जाना है तो आपकी कम से कम 18 साल की उम्र होनी जरूरी है. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप रेलवे ग्रुप डी में जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. आप इसके लिए कुछ और साल का इंतज़ार कीजिये. जिसके बाद आप जब 18 साल के हो जाये तब अप इसके अप्लाई कर सकते है.

अगर आपकी उम्र 33 साल से ज्यादा हो गयी है तो भी अप रेलवे के ग्रुप डी की एग्जाम को नहीं दे सकते है. अगर अप इससे ज्यादा है तो अप अपना करियर किसी और फील्ड में बना सकते है. जिसमे आपकी उम्र की जरुरत होती है.

Railway Group D Me Kitne Paper Honge

रेलवे ग्रुप डी में आपको सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होता है इसलिए आपको एक कंप्यूटर पर बैठ कर इस टेस्ट को देना होता है. इसमें आपसे MCQ जैसे प्रश्न पूछे जाते है. इसके बाद आपको फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होता है.  जो आपको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बाद देना होता है. इसमें आपके शरीर की छमता के बारे में जाना जाता है.

इसके बाद आप को डॉक्यूमेंटेशन का वेरिफिकेशन देना होता है. इसमें आपको अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ-साथ फोटोकॉपी करके भी ले जाना होता है.

इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट देना होता है. इसमें आपकी आँखों और शरीर के बारे में जाना जाता है. इसमें आपकी आखो बहुत ज्यादा मायने रखती है. इस कारन इस टेस्ट में आपकी आँखों  का टेस्ट बहुत ही अच्छे से लिया जाता है.

Railway Group D Me Kon Kon Si Post Hoti Hai
  • Helper
  • Hospital Attendant
  • Pointsman
  • Assistant Pointsman
  • Porter
  • Track Maintainer
  • Gateman

यहां सभी पोस्ट रेलवे की ग्रुप डी के लिए होती है अगर आप ग्रुप डी एग्जाम देते हैं तो आपको इन में जॉब मिल सकती है.

Railway Group D Salary

रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है: रेलवे ग्रुप डी में आप को सबसे कम 15,600 से लेकर 2,10,000 रूपए तक की सैलरी मिलती है. अगर आप TB1 से हैं तो आपको ₹15,600 तक की सैलरी मिलती है. इसके बाद आपकी पोस्ट धीरे-धीरे बढ़ती है.

जब आपकी पोस्ट सबसे ऊँची पोस्ट पर पहुच जाती है तो आपको इसमें 2,10,000 रूपए तक की सैलरी मिलना शुरू हो जाती है. जो कि रेलवे की सबसे ज्यादा सैलरी मानी जाती है.

Railway Group D Physical Test Details in Hindi

अगर आप एक पुरुष है तो आपको रेलवे में जॉब करने के लिए 35 किलो का वेट उठाकर 100 मीटर तक 2 मिनट में पूरा करना होता है. इसमें आपको अपना वेट को निचे नहीं झुकने देना होता है. इसके बाद आपको 1000 मीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी.

अगर आप एक महिला कैंडिडेट हैं तो आपको 20 किलो वेट उठाकर 100 मीटर तक 2 मिनट में पूरा करना होगा. इसके बाद आपको 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की रनिंग को पूरा करता होगा.

Railway Group D Medical Test Details in Hindi

रेलवे ग्रुप डी मेडिकल टेस्ट में आपकी ऊचाई के साथ बजन मापा जाता है, आपके ह्र्दय और फेफड़ों की इस्थिति जांची जाती है.आपकी आखों की जाँच की जाती है, कही आपको कोई नेत्र रोग तो नहीं. इसके साथ मधुमेह से लेकर पैनिक अटैक आदि की जाँच की जाती है. इसमें आपको कलर ब्लाइंडनेस का टेस्ट भी देना होता है.

इस प्रकार के कई मेडिकल टेस्ट आपको देने होते है. किसी भी एक मेडिकल टेस्ट में फ़ैल हो जाने के बाद आपको भर्ती नहीं किया जाता.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Railway Group D Me Job Kaise Paye और Railway Group D Me Kya Kaam Hota Hai से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो अप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जिससे उनको भी इसमें जॉब करने के बारे में पता चल सके.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *