Black Commando कैसे बने, Qualification, Height, Salary,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Black Cammando कैसे बने और Black Cammando के लिए Qualification की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Black Cammando से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Black Cammando क्या होता है, Black Cammando की Training कैसे होती है, Cobra Cammando कैसे बने इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Black Cammando कैसे बने पढ़ने से.

Black Commando Kya Hota Hai

यह एक प्रकार की National Security Guard की Job Position होती है. इसे NSG भी कहते हैं. Black Commando का काम VVIP जैसे – प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीयपति इत्यादि लोगों की सुरक्षा करना होता है.

गृहमंत्रालय के अंतर्गत सात केंद्रीय सहशत्र पुलिस बल शामिल होते हैं. इन्ही में से National Security Guard का भी चयन होता है. इसे हम Black Force Commando के नाम से भी जानते हैं. NSG Force को भारत की सबसे ताकतवर Force माना जाता है.

Black Commando Force का गठन सन 1984 में किया गया था. इस Force का मुख्य उद्देश्य देश के VVIP और विशिष्ट लोगों को सुरक्षा  प्रदान करना होता है.

Black Commando Kaise Bane

Black Commando बनने के लिए सीधी भर्ती या परीक्षा का विकल्प नही हैं. यदि आप Black Commando बनना चाहते है तो आपको Armed Force, BSF, ITBP, CRPF या फिर RAS इत्यदि Force में किसी एक में अपनी Service देनी होती है. इसके बाद ही आप Black Commando बन सकते हैं. Black Commando बनने के Steps कुछ इस प्रकार हैं:

1. 12th पास करने के बाद Armed Force Join करें

Armed Force ज्वाइन करने के लिए Candidate का 12th पास होना आवश्यक हैं. इसके अलावा Armed Force के द्वारा जारी खुली भर्ती में पास करने के बाद आप Armed Force Join कर सकते हैं. Armed Force की ज्यादातर भर्तियों में 10th और 12th पास Candidate Required होते हैं.

आप चाहे तो सीधी भर्ती के माध्यम से भी Armed Force Join कर सकते हैं. यदि आप सीधी भर्ती में शामिल नही हो पाते है. तब आप 12th पास करने के बाद Armed Force भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम को Qualify करने के बाद आर्मी ज्वाइन कर सकते हैं.

2. Graduation के बाद Armed Force Join करें

Black Commando बनने के लिए सबसे पहले किसी भी Armed Force में कम से कम 10 साल तक की सेवा अनिवार्य है. 10 साल सेवा देने के बाद ही आप Black Commando Force में भर्ती हो सकते हैं. यदि आपने ग्रेजुएशन पूर्ण कर लिया है अथवा  ग्रेजुएशन कर रहें हैं तो आप किसी भी Armed Force जैसे Armed Force, BSF, ITBP, CRPF इत्यदि में Join कर सकते हैं.

दी गई सभी Force में आप किसी भी एक Force के लिए तैयारी कर सकते हैं. यदि आप Bsf का एग्जाम पास करके Bsf में भर्ती हो जाते हैं तब आप Bsf में 10 साल सेवा देने के बाद Black Commando की भर्ती में भाग ले सकते हैं.

3. Armed Force में सेवा देने के बाद

यदि आपने किसी भी Armed Force में कम से कम 10 साल काम कर लिया है तो आप Black Commando बन सकते हैं. Black Commando में भर्ती के लिए में 53% फीसदी Candidate Armed Force से चुने जाते हैं एवं 45 फीसदी Commando: BSF, ITBP, CRPF RAS इत्यदि से चुने जाते हैं.

इसके बाद हफ्ते भर की कड़ी Training दी जाती है. Black कमांडो की ट्रेनिंग प्रकिया बहुत कठिन होती हैं. 70 से 80 फीसदी Candidate ट्रेनिंग के दौरान ही बाहर कर दिए जाते हैं. तो कुछ Candidate इस कठिन ट्रेनिंग को बीच में ही छोड़ देते हैं.

हफ्ते भर की ट्रेनिंग के बाद जो Candidate चुने जाते हैं. उन सभी Candidate को 90 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती हैं. 90 दिनों की ट्रेनिंग में Candidate को हथियारों के साथ और बिना हथियारों के साथ लड़ने का प्रशिक्षण दिया जाता हैं.

इसके साथ दुश्मनों से ही बिना हथियारों के कैसे लड़ा जाता है और दुश्मनों के हमलों से बचने की ट्रेनिंग भी दी जाती हैं. इस ट्रेनिंग के बाद  दौबारा से 14 दिनों की Special Training दी जाती है. इसके बाद दिमाग का Test लिए जाता हैं.

प्रत्येक Candidate को यह Test देना होता हैं. इसके बाद Candidate के Qualification के आधार पर. रैंक का चुनाव करके NSG यानि Black Commando का चयन होता है.

Black Commando Ki Taiyari Kaise Karen

Armed Force Join करें: यदि आप Black Commando बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले कोई भी Armed Force Join करना जरुरी हैं. Armed Force आप 12th Complete करने के बाद भी Join कर सकते हैं. 12th पास और ग्रेजुएशन Candidate के लिए प्रत्येक वर्ष Armed Force ,पुलिस Force, BSF, ITBP, CRPF RAS इत्यदि के लिए कई आवेदन जारी किए जाते हैं. Force के लिए जारी पदों के लिए आवेदन कर दें.

इसके बाद इन Force के लिए होने वाले एग्जाम को पास करें. पास करने के बाद आप Armed Force को Join कर सकते हैं. यदि आप अभी ग्रेजुएशन Level के स्तर पर हो तब आप आर्म Force में भर्ती हो सकते हैं.

Black Commando Training में भाग लें: किसी भी Armed Force में कम से कम 10 साल की सेवा देना जरुरी है. इसके बाद ही आप Black Commando Training में भाग ले सकते हैं. Black Commando की Training 90 दिनों की होती हैं. Black Commando Training में भाग लेने वाले सभी Candidate को हफ्ते भर की कठोर Training दी जाती है.

हफ्ते भर की कठोर Training में पास Candidate को 90 दिनों की बैसिक ट्रेनिंग दी जाती हैं. इस ट्रेनिंग के Complete होने के बाद 14 दिनों की Special ट्रेनिंग दी जाती हैं.

इस Training के बाद चयनित Candidate का दिमागी Test लिया जाता हैं. इस Test के बाद Candidate के Qualification की रैंक के  आधार पर  Black Commando Force में भर्ती कर लिया जाता हैं.

Black Commando Training Kaise Hoti Hai

Black Commando सबसे पहले चयनित Candidate की हफ्ते भर की Training दी जाती है. हफ्ते भर की Training के दौरान चुने गए सभी Candidate को 90 दिनों की बेसिक Training दी जाती हैं. 90 दिनों की Basic Training बहुत कठिन होती है. इस ट्रेनिंग में Candidate को अलग-अलग Test से होकर गुजरना होता हैं.

इसके साथ ही 90 दिनों की ट्रेनिंग में Candidate को हथियारों के साथ और बिना हथियारों के साथ लड़ने की Training दी जाती हैं. बिना हथियारों के दुश्मनों से कैसे लड़ा जाता है और दुश्मन के हमलों से बचने की ट्रेनिंग दी जाती हैं.

90 दिनों की ट्रेनिंग के बाद Candidate को 14 दिनों की Special Training और दी जाती है. जो भी Candidate 14 दिनों की Special Training को पूरा कर लेते हैं उन्हें NSG में शामिल कर लिया जाता हैं.

Para Commando Kaise Bane

Armed Force में सीधी भर्ती: सीधी भर्ती के माध्यम से केवल सेना भर्ती रैली निकाली जाती हैं. इस Direct Recruitment में Candidate को Select किया जाता हैं. इस चयन प्रकिया में Candidate का शारीरिक रूप से Fit होना बहुत जरुरी होता हैं. इसके बाद सभी चयनित Candidate को ट्रेनिंग के लिए भेजा दिया जाता हैं.

Armed Force में कार्यरत होने के बाद: Para Commando बनने लिए Candidate का किसी भी Armed Force की बटालियन में एक जवान के रूप में कार्यरत रहना जरुरी है. इसके बाद ही आप परा Commando के उच्च अधिकारियों के माध्यम से चुने जा सकते हैं.

इसके साथ ही सेना में जवान के रूप में रहते हुए यदि आप Para Commando बनना चाहते ही तो इसके लिए अपने रेजिमेंट के Commander से एक पत्र लिखवाना होता हैं.

यह पत्र LOR- Letter of Recommendation होता हैं. इस Letter के बाद Candidate Para Commando के लिए चुने जाते हैं.

Training पास करें: Letter of Recommendation के द्वारा चुने गए Candidate ही Para Commando की Training में शमिल हो पाते हैं. यह Training करीब 3 महीनों की होती हैं. इस Training के दौरान जवानों को बहुत ही कठोर परिक्षण और अभ्यास से गुजरना पड़ता हैं.

3 महीनों की Training के प्रशिक्षण को बहुत कम Candidate ही पास कर पाते हैं. इस Training में पास जवानों को Para Commando में शामिल कर लिया जाता हैं.

Cobra Commando Kaise Bane

1. 10th पास Candidate आवेदन कर सकते हैं.

2. SSC GD परीक्षा के लिए आवेदन करें.

3. SSC GD परीक्षा पास करें.

4. इसके बाद Physical और Medical एग्जाम पास करें.

5. SSC GD में CRPF पोस्ट को चुनना जरुरी होता हैं.

6. 1 साल की CRPF Training पूरी करें.

7. इसके बाद कोबरा Commando के लिए आवेदन करें.

8. 90 दिनों को Training को पास करें.

9. 7 दिनों की Training पूरी होने के बाद आप कोबरा Commando बन जाते हैं.

Black Commando Kya Karte Hain

Black Commando देश के VVIP लोगो की रक्षा करने का काम करते हैं. Nsg Commando को देश की सबसे शक्तिशाली Force का दर्जा प्राप्त हैं. देश के वीवीआई लोगो की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी Black Commando की होती है.

Black Commando Height in Feet

Black Commando Height 157 Cm in Feet: 5.1

Black Commando Salary

Black Commando की सैलरी 84,000 से 2.5 लाख रूपये तक होती हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Black Cammando Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *