Plywood का बिज़नेस कैसे करे, प्लाई बोर्ड कैसे बनता है, लाइसेंस, लागत,2024
आज के समय में प्लाईवुड में Fire Resistant, Chemical as Well as Water-Resistant, Stability and Strength Is Much Higher, Braced Panel Shear आदि की सुविधा मिलने लगी है. जिस कारण से लोग प्लाईवुड का उपयोग ज्यादा करने लगे है.
अगर आप खुद का प्लाईवुड बिज़नेस शुरू करते है तो आपको बहुत मुनाफा होगा. इसलिए हम इस पोस्ट में जेनेंगे की Plywood Ka Business Kaise Kare और Plywood Kaise Banta Hai.
ताकि हम खुद का प्लाईवुड का बिज़नेस शुरू कर सके. प्लाईवुड के रजिस्ट्रेशन से लेकर लाइसेंस के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Plywood Ka Business Kaise Kare
प्लाईवुड का बिजनेस आप 80,000 से 1,60,000 रूपए में शुरू कर सकते है. अगर आप प्लाईवुड के व्यवसाय में आपका खुद का प्लाइवुड बनाना चाहता है. तो आपको लकड़ी के मिल के ऑनर या फिर ट्रेडमिल व्यापारियों से कॉन्ट्रैक्ट करना होगा. लेकिन अगर आप बनी बनाई प्लाई बोर्ड का व्यवसाय शुरू करना चाहता है.
तो Century, GreenPly, Kitply, Sarda इत्यादि की डीलरशिप/ Franchise लेकर आपका व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. लकड़ियों के बुरादे एवं मील के लिए आप उन गाँव की मील से संपर्क कर सकते है. जो जंगलों के पास बसे हुए हैं.
इसके बाद आपको इन प्लाईवुड को बनाने के लिए एक ऐसे जगह की खोज करनी होगी. जहां से आपका व्यवसाय ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच सके.
Plywood Business in Hindi
प्लाईवुड का बिज़नेस करने के आपको एक दुकान 8,000 से 10,000 रूपए महिना किराए पर लेनी होगी. इसके बाद प्लाईवुड दुकान के नाम पर आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवाना होगा. जिसे आप नगर पालिका व् नगर निगम से ऑनलाइन बनवा सकते है.
इसके बाद आपको एक प्लाईवुड बिज़नेस के नाम पर Current Account खुलवाना होगा. ताकि आप उसमे ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकें साथ ही पैसों का लेन देन कर सकें.
प्लाईवुड का बिज़नेस सालाना अगर 20 लाख रूपए की इनकम करता है तो आपको GST Number लेने के बाद. सरकार को GST भरना होगा. इसके साथ ही आप अपने प्लाईवुड बिज़नेस या दुकान को MSME में रजिस्टर करवा सकते है.
जिससे आपको एक MSME सर्टिफिकेट मिलेगा. इसकी मदद से आप बिज़नेस लोन ले पाएंगे. तथा बैंक लोन, गवर्नमेंट स्कीम का लाभ उठा पाएंगे. इन सभी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लेने के बाद आप बिना किसी परेशनी के अपना प्लाईवुड बिज़नेस शुरू कर सकते है.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- जीएसटी क्या होता है, जीएसटी कितने प्रकार की होती है, GST, कर रिटर्न
- GST कैसे बनवाए, GST Number कैसे ले, GST के लिए Documents
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
Plywood Kaise Banta Hai
प्लाई बोर्ड कैसे बनता है Plywood बनाने के लिए आपको कई सारी सामग्रियों की जरुरत पड़ती है. जैसे की Hard लकड़ी और Soft लकड़ी. प्लाईवुड के उत्पादन के लिए उपयोग किए जाने वाले कुछ सामान्य Hard लकड़ियों के पेड़ यह है. जैसे कि मेपल, महोगनी, ओक और सागौन इत्यादि और Softwood की तरह इस्तेमाल होने वाले लकड़ियां: पाइन, स्प्रूस और रेडवुड हैं.
इसके बाद लिबास Sheets को एक साथ रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गोंद का प्रकार इच्छित अनुप्रयोग के आधार पर भिन्न किया जाता है.
बाहरी प्रयोग में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवुड से बनी चादरें आमतौर पर नमी प्रतिरोध होने के कारण फिनोल-फॉर्मेल्डिहाइड (Phenol-Formaldehyde) के Role के साथ बंधा जाता है.
आंतरिक सॉफ्टवुड को चिपकाने के लिए अनुप्रयोग रक्त प्रोटीन या सोया प्रोटीन का उपयोग कर सकते हैं. घर के अंदर इस्तेमाल होने वाले फर्नीचर को आंतरिक प्रयोगों के लिए Hard लकड़ी की चादरों से आमतौर पर यूरिया-फॉर्मेल्डिहाइड ( Urea-Formaldehyde) के Role के सात बांधा जाता है.
इसके बाद कच्ची लकड़ी को भाप से नरम किया जाता है. फिर एक खराद पर लगाया जाता है. जहां एक बड़ा ब्लेड लिबास की एक सन्निहित शीट में लकड़ी की पतली परतों को छीलता है.
विनियर शीट को सुखाया जाता है और फिर एक दूसरे के ऊपर अन्य विनियर शीट्स के साथ जमा कर रखा जाता है ताकि प्रत्येक समवर्ती शीट का भार पिछली शीट की विपरीत दिशा का सामना कर रहा हो.
आंतरिक चादरों को एक साथ चिपकाया जाता है और बाहरी लिबास की चादरों के ढेर को गर्म करके दबाया जाता है. जिससे प्लाईवुड की एक मजबूत, ठोस शीट बनती है.
- सीमेंट की डीलरशिप कैसे ले, अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी कैसे ले, लाइसेंस
- Marble का Business कैसे करें, Tiles की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस, मशीन
- Paint का बिज़नेस कैसे करे, पेंट की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस, लागत, आय
- रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे, लाइसेंस, Real Estate Business in Hindi
Plywood Banane Ki Machine
Stream Steel reinforcement के साथ बॉक्स बनाने के लिए हमारे द्वारा plywood machinery की पेशकश की जाती है. हमारी मशीनरी गुणवत्ता के साथ बक्से विकसित करने और मौसम की स्थिति के लिए इष्टतम प्रतिरोध प्रदान करने में सक्षम हैं.
इनकी मशीनरी से निर्मित बक्सों में चिकनी फिनिशिंग होती है और इन्हें सटीक रूप से काटा जाता है. बक्से आदर्श रूप से शिपमेंट और ब्रेक बल्क में उपयोग किए जाते हैं. इनकी मशीनरी से निर्मित बक्सों की विशेष विशेषताएं हैं:
- Precision Engineered
- High Performance
- Low Maintenance
- Smooth Operatio
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Plywood Ka Business Kaise Kare और Plywood Kaise Banta Hai पसंद आई होगी. अगर पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)