झाड़ू बनाने का बिज़नेस कैसे करें, Broom मशीन, लाइसेंस, निवेश, आय,2024
साफ सफाई से रहना किसे पसंद नहीं है. हर कोई चाहता है की उसके आस पास की साफ सफाई अच्छी रहे. इसी कारण लोगो को अपने आस पास झाड़ू हमेशा लगानी पड़ती है. शहरो में झाड़ू बहुत कम लोगो को बनाना आता है. इस कारण वो लोग मार्केट से ही झाड़ू को खरीदते है. इसी वजह से झाड़ू का बिज़नेस लोगो के लिए बहुत फायदेमंद हो गया है.
आज हम जानेंगे की आप Jhadu Ka Business Kaise Kare और Jhadu Banane Ka Business. इस बिज़नेस को करने के लिए आप शॉप की लोकेशन कैसे सेलेक्ट कर सकते है. इस बिज़नेस को करने के लिए आप लाइसेंस कैसे ले सकते है.
इस बिज़नेस में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए. आप इस बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे कर सकते है. इस बिज़नेस को करने से आपको कितना प्रॉफिट और कितना नुकशान हो सकता है.
Jhadu Ka Business Kaise Kare
झाड़ू का बिजनेस आप 40,500 से लेकर 50,500 रूपए में शुरुर कर सकते है. जहाँ आप खजूर से पत्ते के झाड़ू बना सकते है. या फिर आप प्लास्टिक के झाड़ू बना आर मार्केट में बेच सकते है. इसके लिए आपको शॉप लाइसेंस भी लेना होगा. साथ ही आपको एक झाड़ू बनाने की मशीन भी खरीदनी होगी. जो की 12,000 से 20,000 रूपए के बीच. आटोमेटिक और सेमी आटोमेटिक आती है.
इसकी मदद से आप दोनों प्रकार के झाड़ू बना सकते है. आपको झाड़ू बनाने और बेचने के लिए एक दुकान भी किराय पर लेनी होगी. जो की आपको 8,000 से 14,000 रूपए में हॉल के साथ मिल जायगी.
इसके साथ ही आपको कुछ लोग भी काम पर रखने होंगे जिन्हें आप 8,000 से 16,000 रूपए महिना सैलरी पर रख सकते है.
अगर आपको मार्केट में प्लास्टिक की झाड़ू बना कर बेचना है. तो प्लास्टिक की झाड़ू बनाने के लिए आपके पास प्लास्टिक ली पतली वाली रस्सी होनी चाहिए.
खजूर के पत्ते की झाड़ू बनाने के लिए आपको खजूर के पत्ते की जरुरत पड़ेगी. खजूर के पत्ते आपको आसानी से ग्रामीण इलाकों में मिल जाएंगे. जिसके बाद मशीन से आप झाड़ू बना सकते है.
Jhadu Banane Ki Machine
झाड़ू बनाने की मशीन आपको 13,000 से 28,000 रूपए में Alibaba, Indiamart, Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन मिल जायगी. आप आटोमेटिक झाड़ू बनाने की मशीन से लेकर, सेमीआटोमेटिक मशीन भी खरीद सकते है. जो की आपको सस्ती पड़ेगी और 13,500 रूपए तक पड़ जायगी.
इसके बाद आप अपना झाड़ू का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है.
Jhadu Banane Ka Business
झाड़ू बनाने का बिज़नेस आप एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) ले कर शुरू कर सकते है. इसके साथ ही अगर आप झाड़ू का थोक में व्यापार करते है तो आपको एक GST Number भी लेना चाहिए. ताकि अगर आपका झाड़ू बिज़नेस 20 लाख रूपए सालाना कमाई करे तो आपको GST भरने में समस्या न हो.
इसके साथ ही आपको झाड़ू के बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करने व ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए एक Current Account भी खुलवाना होगा.
इसके साथ ही अगर आप Govt Scheme का फयदा लेना चाहते है. या बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इसके लिए झाड़ू का बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवाना होगा.
जिसके बाद आपको MSME से एक certificate भी लेना होगा. इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के झाड़ू का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कर सकते है.
Jhadu Ka Business Kaise Shuru Kare
झाड़ू का बिज़नेस आप ऑनलाइन भी कर सकते है. जहाँ आप facebook पर अपना झाड़ू के थोक विक्रेता के ग्रुप ज्वाइन कर सकते है. तथा उस में आप आपने झाड़ू की फोटो और विडियो डाल कर लोगों को जानकरी दे सकते है. फिर जिसको भी झाड़ू खरीदने होंगे वो आपसे सीधे संपर्क कर लेगा.
इसके साथ ही आप instagram, twitter, linkedin पर भी अपने बिज़नेस के बारे में फोटो और विडियो शेयर कर के डायरेक्ट आर्डर ऑनलाइन भी ले सकते है.
सोशल मीडिया पर इतने लोग ऑनलाइन रहते है और शौपिंग करते है की अगर आप होम डिलीवरी करना शुरू कर देंगे तो आप झाड़ू के बिज़नेस से हर महीने 35,000 से 45,000 रूपए कमा सकते है.
- फेसबुक पेज कैसे बनाएं, Facebook पर Page कैसे बनाये, Business, Shop
- Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें
Jhadu Busienss Profit
इस बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है. अगर आप अपने बिज़नेस में रोज की 100 झाड़ू भी बैचते है तो आपको रोज के 500 रूपए तक का प्रॉफिट हो सकता है. इसी तरह आप इस बिज़नेस में महीने के 15,000 रूपए बहुत ही आसानी से कमा सकते है अपनी दुकान से.
लेकिन गर आप थोक का व्यापार करते है तो इसी बिज़नेस से आप 1,00,000 से 2,27,000 रूपए भी महीने के कमा सकते है.
आज आपने जाना की आप Jhadu Ka Business Kaise Kare और Jhadu Banane Ka Business अगर आपको इससे जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है.
पोस्ट पसंद आई तो इसको शेयर जरुर करें.
Questions Answered: (2)
10 15000 झाड़ू बेचना है कहां पर बेचे समझ नहीं आ रहा
आप इन्हें ऑनलाइन वेबसाइट पर बैच सकते है. कैसे बैचे यह जानने के लिए दूसरी पोस्ट पढ़े.