CRPF कैसे बने, join कैसे करे, कार्य, Age, Salary, Qualification,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की CRPF कैसे बने और CRPF बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको CRPF से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CRPF क्या होता है, CRPF के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CRPF कैसे बने पढ़ने से.

CRPF Kya Hota Hai

यह देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल है जो, भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय बल माना जाता है. CRPF को भारत की सबसे पुरानी पुलिस कहा जाता है. 27 जुलाई सन 1939 में आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मद्रास संकल्प के समय CRPF पुलिस Force की स्थापना की गई थी.

आजादी के बाद 28 दिसम्बर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल का नाम Central Reserve Police Force दिया गया था. CRPF का पूरा नाम Central Reserve Police Force होता है. CRPF भारत की सबसे बड़ी केंद्रीय पुलिस Force है.

CRPF पुलिस Force भारत सरकार के गृहमंत्रालय के अधीन कार्य करती है. CRPF पुलिस का काम राज्य में कानून व्यवस्थाओं को बनाएँ रखने के लिए जिम्मेदार होती है.

जब कही दंगे या कोई और गतिविधियाँ होती है तो उसको नियंत्रित करने के कार्य CRPF पुलिस Force का होता है.

CRPF Kya Kaam Karti Hai

1. CRPF देश के सभी राज्यों में सुरक्षा एवं शांति को बनाएँ रखने का काम करती है.

2. केंद्रीय रिजर्व पुलिस Force आवश्यकता होने पर राज्य की पुलिस Force की सहायता करती है.

3. यह Force प्रत्येक राज्य एवं केंद्रीय शासित प्रदेश में आतंकवादी घटनाओं को नियंत्रित करने का कार्य करती है.

4. CRPF पुलिस Force का ज्यादातर काम अशांत क्षेत्रों में चुनाव के संबध में बड़े पैमाने पर सुरक्षा को बनाए रखने का काम करती है.

5. जब कही दंगे या कोई और गतिविधियाँ होती है तो उसको नियंत्रित करने के कार्य CRPF पुलिस Force का होता है.

6. चुनाव के समय में भी CRPF पुलिस Force की तैनाती की जाती है, जिससे चुनाव के समय राज्य में शांति बनाई जा सके.

CRPF Kaise Bane

CRPF बनने के लिए आपको कम से कम 10वीं पास करना होगा. 10वीं करने के बाद आपको CRPF एग्जाम की तैयारी करना होगी. CRPF एग्जाम की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. अगर आप परीक्षा के तीनो चरणों को पास कर लेते है तो आप CRPF बन सकते जाते हैं.

1. 10वीं/ 12वीं पास करें: CRPF बनने के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है, इसके बाद ही आप CRPF एग्जाम दे सकते हैं. कॉमर्स, साइंस,आर्ट्स इत्यदि विषय से 12वीं करने के बाद भी आप CRPF एग्जाम दे सकते हैं.

2. CRPF एग्जाम के लिए आवेदन करें: समय-समय पर CRPF के खाली पदों के लिए भर्ती निकाली जाती है. अगर आपने 10वीं/ 12वीं पास कर लिया है तो आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

3. CRPF एग्जाम Qualify करें: CRPF एग्जाम तीन चरणों में आयोजित किया जाता है.

4. Physical Test

5. Written Test

6. Medical Test.

अगर आप यह सभी परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको CRPF में Training के लिए चुन लिया जाता है. इसके बाद जैसे ही आपकी Training Complete होती है आप CRPF में भर्ती हो जाते हैं.

CRPF Ke Liya Qualification

1. उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.

2. उमीदवार 10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है.

3. आवेदक 10वीं/12वीं पास करने के बाद CRPF में भर्ती हो सकते हैं.

CRPF Ki Eligibility

1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

2. मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है.

3. आवेदक की न्यूनतम आयु 18वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

5. आवेदक शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

CRPF Ka Syllabus
  • Hindi Language और English Exam
  • General Aptitude
  • General Intelligence
  • Quantitative Aptitude
CRPF Selection Process in Hindi

1. Physical: CRPF Selection Process में सबसे पहले फिजिकल होता है. दौड़: ( पुरुष उम्मीदवारों को 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में पूरी करनी होती है. महिला उम्मीदवारों को 100 मीटर की दौड़ 18 सेकंड में पूरी करनी होती है). लम्बी कूद: (पुरुष उम्मीदवारों को 5 मीटर की लम्बी कूद के तीन मौके दिए जाते हैं. महिला उम्मीदवारों को 3 मीटर की लम्बी कूद के लिए तीन मौके दिए जाते हैं).

ऊँची कूद🙁 पुरुष उम्मीदवारों को 1.05 मीटर की ऊँची कूद के तीन मौके दिए जाते हैं. महिला उम्मीदवारों को 0.90 मीटर की ऊँची कूद के लिए तीन मौके दिए जाते हैं).

2. Written Test: Physical Test Qualify करने के बाद ही उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. लिखित परीक्षा में आपको दो Paper देने होते हैं: पेपर 1: General Aptitude, General Intelligence, Quantitative Aptitude से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर 2: General Studies, Essay and Comprehension इस पेपर में आपको निबंध लिखने के लिए दिया जाता है. इस Paper को English में देना होता है.

3. Medical Test: इसके बाद आपको Medical Test के लिए बुलाया जाता है. Medical में आपके पूरी Body का Check up किया जाता है. Medical Test में आँखों, घुटनों, सीना, हाँथ-पैर, दांत, नाक इत्यदि Check up शामिल होता है.

CRPF Me Kitni Height Chahiye

CRPF में पुरुष उम्मीदवारों की Height 165 Cm तक होनी चाहिए, महिला उम्मीदवारों की Height 157cm तक होनी चाहिए.

CRPF Ka Salary Kitna Hai

CRPF की सैलरी 15,601 रूपये से 60,001 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

CRPF Ke Mahanideshak Kaun Hai

CRPF के महानिदेशक 1988 बैच के IPS अधिकारी S.L Thasen है.

CRPF Ka Matlab

CRPF आन्तरिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल है, जो भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय बल माना जाता है.

CRPF Ki Salary

CRPF की सैलरी 15,600 रूपये से 60,200 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

CRPF Ka Mukhyalay Kahan Hai

CRPF का मुख्यालय नई दिल्ली में स्तिथ है.

Kya CRPF Ko Pension Milta Hai

पेंशन नियम, 1972 के अनुसार Old Pension योजना के अंतर्गत CRPF को Pension मिलती है.

CRPF Me Age Limit

CRPF में न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष तक होती है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

CRPF Ki Sthapna Kab Hui

27 जुलाई सन 1939 में आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मद्रास संकल्प के समय पुलिस Force की स्थापना की गई थी.
लेकिन इसके बाद 28 दिसंबर सन 1949 को CRPF अधिनियम के लागू होने पर इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का दर्जा प्रदान किया गया था.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट CRPF Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *