CISF कैसे बने, CISF के लिए Height, Qualification, Age, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की CISF Kaise Bane और CISF Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको CISF से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CISF का Exam, CISF के लिए Qualification, Age Limit,  Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CISF कैसे बने पढ़ने से.

CISF Kya Hai

CISF एक केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल है. इस बल का गठन सन 1969 में हुआ था, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के बड़े उधोगों सुरक्षा प्रदान करना करना था.

अर्द्धसैनिक बल सरकारी कारखानों एवं अन्य सरकारी उपक्रमों की सुरक्षा और देश के विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा करता है. CISF बल गृहमंत्रालय के अधीन आता है. CISF का पूरा नाम Central Industrial Security Force है.

CISF Kaise Bane

1. CISF बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं पास करना होगा.

2. 10वीं पास करने के बाद आपको CISF भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.

3. समय समय पर सरकार द्वारा CISF भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं.

4. जारी की गई CISF भर्ती के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं.

5. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आपको शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है.

6. शारीरिक परीक्षा में Height, सीना, दौंड इत्यादि का परिक्षण लिया जाता है.

7. इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जो Computer आधारित होती है.

8. लिखित एग्जाम में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, गणित, अंग्रेजी, हिंदी इत्यदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.

9. इसके बाद Medical Test होता है, Medical Test में पूरी Body की जांच की जाती है.

10. Medical Test के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू Clear करने के बाद आपका चयन CISF के लिए हो जाता है.

CISF Ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए.
  • CISF में ऑफिसर पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना अनिवार्य है.

CISF Kya Kaam Karta Hai

1. CISF का मुख्य कार्य देश के बड़े उधोगों, कारखानों और सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना होता है.

2. इसके अतिरिक्त देश की आंतरिक सुरक्षा, परमाणु संस्थापनाओं की रक्षा करना CISF बल का काम होता है.

3. CISF बल का काम बदरगाहों, हवाई अड्डों, सरकारी एवं गैर सरकारी गोपनीय संस्थानों आदि की सुरक्षा करना है.

4. नोट प्रेस, ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा करना CISF बल का उतरदायित्व होता है.

CISF Ki Taiyari Kaise Kare

1. पाठ्यक्रम और परीक्षा Pattern: CISF की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा पाठ्यक्रम और परीक्षा Pattern को समझना होगा.

2. विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करें: परीक्षा पाठ्यक्रम को समझने से परीक्षा के लिए Cover किए जाने वाले विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी.

3. एग्जाम से पहले तैयारी शुरू करें: CISF एग्जाम शुरू होने से पहले कम से कम 3 से 4 महीने पहले पढ़ने की तैयारी शुरू कर देना चाहिए.

4. Study Time Table बना लें: नियमित रूप से पढ़ने के लिए Study Time Table बना लें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें. Time Table के अनुसार एग्जाम की तैयारी के लिए रोजना 6 से 8 घंटे का समय देना आवश्यक है.

5. सभी विषयों का अध्ययन करें: CISF एग्जाम Pattern के अनुसार पढ़ते समय आपको उन सभी विषयों को अच्छे से विस्तार में लिखना और अधययन करना चाहिए.

6. कमजोर विषय पर ध्यान दें: जिस भी विषय में आप कमजोर है उस विषय पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित करना आवश्यक है. कमजोर विषय के अभ्यास के लिए थोडा ज्यादा वक्त देने का प्रयास करें.

7. Pervious एग्जाम के प्रश्न पत्रों की मदद लें:  पिछले बर्षों में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को इकठ्ठा करें और उनको हल करने का प्रयास करें, ताकि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय में जानकारी मिल जाएगी.

8. Mock Test दें:  syllabus Complete करने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा Mock Test देने का प्रयास करें.

9. स्वस्थ और मनोरंजन का ध्यान रखें: एग्जाम की तैयारी के साथ ही बीच-बीच में 10 से 20 मिनिट का ब्रेक लें और अपना कुछ समय मनोंरजन या अन्य काम में दे सकते हैं. पढ़ाई के दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान देना आवश्यक है.

CISF Me Kitni Height Chahiye

CISF में पुरुष उम्मीदवार की Height 170cm तक होनी चाहिए एवं महिला उम्मीदवार की Height 157cm तक होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Height में छुट का प्रावधान होता है.

CISF Ke Liye Age Limit

CISF में जॉब की आयु सीमा न्यूनतम 18वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष तक होती है.

CISF Ka Salary Kitna Hai

CISF की सैलरी 21,000 रूपये से 69,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. सैलरी के साथ ही Grade Pay पर 2,800 रूपये प्रतिमाह दिया जाता हैं.

CISF Ki Sthapna Kab Hui

CISF की स्थापना 10 मार्च सन 1969 में हुई थी.

CISF Salary per Month in India

India में CISF की सैलरी 21,000 रूपये से 69,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट CISF Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *