Flying Officer कैसे बने, इंडियन एयरफोर्स के लिए Qualification, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Flying Officer Kaise Bane और Flying Officer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Flying Officer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Flying Officer का Exam, Flying Officer की Facilities, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Flying Officer कैसे बने पढ़ने से.

Flying Officer Kaise Bane

Flying Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं अच्छे अंकों से पास करना होगा. इसके बाद आपको ग्रेजुएशन डिग्री B.Tech/ Bachelor of Engineering पूर्ण करना होगा. इसके बाद आपको CDS एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा. UPSC द्वारा साल में दो बार CDS एग्जाम का किया जाता है. ध्यान रहें एग्जाम Form भरते वक्त आपको IFA का चयन करना होगा.

आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद लिखित एग्जाम का आयोजन किया जाता है. CDS एग्जाम की परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है. पहले चरण में लिखित परीक्षा और उसके बाद SSB इंटरव्यू का आयोजन किया जाता है. सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा पास करना होगा.

लिखित एग्जाम पास करने के बाद आपको SSB इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है. SSB इंटरव्यू सफलतापूर्वक पास करने के बाद Medical Test होता है. Medical Test के बाद लिखित एग्जाम और SSB इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर All in Merit List जारी की जाती है.

इसके बाद आपको Training के लिए भेज दिया जाता हैं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप Flying Officer बन जाते हैं. ध्यान रहें CDS के द्वारा केवल पुरुष उम्मीदवार ही एयरफोर्स Flying ब्रांच Join कर सकते हैं.

इसके अलावा आप AFCAT Exam या फिर NDA एग्जाम के माध्यम से भी Flying Officer बन सकते हैं.

Flying Officer Qualification

CDS एग्जाम के लिए:

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM विषय से 12th पास होना अनिवार्य है.
  • PCM विषय से 12th कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना चाहिए.
  • उम्मीदवार ग्रेजुएशन में BE/Btech डिग्री होना अनिवार्य है.

NDA एग्जाम के लिए:

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM विषय से 12th पास होना अनिवार्य है.
  • PCM विषय से 12th कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना चाहिए.

AFCAT Short Service Commisson Entry for Male and Female के लिए:

  • PCM विषय से 12th कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना चाहिए.
  • BE/Btech डिग्री/ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.
  • ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 60% अंकों से पास होना अनिवार्य है.

Flying Officer Training Period

अगर उम्मीदवार NDA, CDS, NCC Special Entry, AFCAT इत्यदि में से किसी भी एक एग्जाम Qualify करता है तो उसके बाद उसे 3 साल प्रशिक्षण के बाद अपनी चयन की गई Field के अनुसार 1 साल की Flying Officer की Training के लिए भेज दिया जाता है.

Flying Officer Ke Liye Eligibility

1. उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.

2. मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए.

3. उमीदवार की उम्र न्यूनतम 16वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए.

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

5. मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM विषय से 12th पास होना अनिवार्य है.

6. PCM विषय से 12th कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना चाहिए.

7. उम्मीदवार PCM विषय 3 साल कोर्स अथवा 4 साल डिग्री BE/Btech होना अनिवार्य है.

8. ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 60% अंकों से पास होना अनिवार्य है.

Flying Officer Facilities
  • Life Insurance, Loans
  • Medical सुविधा
  • School Facilities
  • Rail Concessions
  • Accommodation
  • Leave Travel Concessions
  • Institute and Membership
  • Secured Camp Life, Csd Facilities
  • Recreational and Sports Facilities
Flying Officer Indian Air Force Ki Eligibility

1. उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.

2. मानसिक और शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए.

3. उमीदवार की उम्र न्यूनतम 16वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए.

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

5. मान्यता प्राप्त बोर्ड से PCM विषय से 12th पास होना अनिवार्य है.

6. PCM विषय से 12th कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना चाहिए.

7. उम्मीदवार PCM विषय 3 साल कोर्स अथवा 4 साल डिग्री BE/Btech होना अनिवार्य है.

8. ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 60% अंकों से पास होना अनिवार्य है.

Flying Officer Ki Age Limit

Flying Officer की आयु सीमा न्यूनतम 16वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.

Flying Officer Salary in India

India में Flying Officer की Salary 77,110 रूपये से 79,112 रूपये तक होती हैं.

Flying Officer Height

Flying Officer के लिए पुरुष उम्मीदवार को Height 152cm से 190cm तक होती है. इसके साथ ही महिला उम्मीदवार की Height 148cm से 178cm तक होती है.

Flying Officer in Air Force Salary

Air Force में Flying Officer Salary 56,100 से 1,77,550 रूपये तक होती है.

Flying Officer Air Force Salary

Air Force में Flying Officer की Salary 56,100 से 78,000 रूपये तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Flying Officer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *