Army कैसे बने, आर्मी ऑफिसर के लिए Qualification, Age Limit, Salary,2024

| | 12 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Army Kaise Bane और Army Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Army से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Army का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Army कैसे बने पढ़ने से.

Army Kya Hota Hai

Army एक सेना है, जो अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है. सेना को अंगेजी में Army कहते है. Army शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के Armata शब्द से हुई है जिसका अर्थ Armed Force होता है. Army को थल सेना कहते है जो जमीन पर रहकर अपने देश की रक्षा और सेवा का कार्य करती है.

Army का फुल फॉर्म Alter Regular Mobility Young होता है, जिसे हिंदी में अलर्ट नियमित गतिशीलता यंग के नाम से जाना जाता है.

Army का मतलब युवाओं की ऐसी फौज या सेना जो दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखे. यह सेना देश के लिए देश के किसी कोने पर जाने में सक्षम होती है. Army को ही फौजी कहा जाता है.

Army एक ऐसा संगठन है, जो अपने देश की सेवा और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है. सम्पूर्ण संसार में सबसे पहले भारत देश ने Army को Organized किया था.

दुनिया में सबसे बड़ी Army सेना चीन के पास है, इसके बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना भारत के पास है.

Army Kaise Bane

1. Army बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा.

2. 12वीं आप किसी भी Stream से पूर्ण कर सकते हैं.

3. इसके बाद आपको आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.

4. प्रत्येक देश में Army भर्ती के लिए Notification जारी किए जाते है.

5. Army भर्ती के लिए आप Online आवेदन कर सकते है.

6. आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के बाद लिखित एग्जाम का आयोजन किया जाता है.

7. इसके बाद आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी. लिखित एग्जाम में General Knowledge, Mathematic और English विषय से प्रश्न पूछे जाते है.

8. इसके बाद आपको Physical Test के लिए चयनित किया जाता है, इस Test में दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद इत्यदि शामिल होते हैं.

9. Physical Test पास करने के बाद Medical Test के लिए बुलाया जाता है. Medical Test में शारीरिक जाँच होती है.

10. इसके बाद Document Verification होता है. Document Verification होने के बाद आपको Army की Training के लिए चयनित कर लिया जाता है.

Army Me Kaise Jaye

Army Officer जाने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. 12वीं आप कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस इत्यदि में किसी एक विषय से पूर्ण कर सकते है. इसके बाद आपको आर्मी भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.

प्रत्येक वर्ष Army भर्ती के लिए Notification जारी किए जाते है. Army भर्ती के लिए जारी Notification के लिए आप Online आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के बाद आपको लिखित एग्जाम पास करना होता है.

लिखित एग्जाम के बाद Physical, Medical और फिर Document Verification होता है. सभी Test को पास करने के बाद आप Army में जा सकते है. इसके साथ ही Army की Higher पोस्ट के लिए आपका ग्रेजुएशन पूर्ण होना आवश्यक है.

Army Ke Liye Age Limit

Army के लिए पुरुष उम्मीदवारों की आयु सीमा 18वर्ष से अधिकतम 40वर्ष तक होती है. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा 18वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष तक होती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान दिया जाता है.

Army Ke Liye Kitni Height Chahiye

Army के लिए पुरुष उम्मीदवारों की Height 169cm से 170cm तक होनी चाहिए. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों की Height 150cm से 152cm तक होनी चाहिए.

Army Ke Liye Subject

1. Amry GD Subject:

  • General Knowledge: Abbreviations, Sports, Awards and Prizes, History, Geography, Terminology, Uno.
  • General Science: IQ/ Numeral Ability
  • Mathematics: Arithmetic, Algebra, Geometry, Mensuration.

2. Army Technical Subject:

  • General Knowledge: abbreviations, Sports, Awards and Prizes, History, Geography, Terminology
  • Physics: Motion, Force and Energy, Matter, Motion, Force, Gravitation, Work and Energy, Light, Heat, Electricity, Magnetism, Sound, Wave Motion, Domestic Electric Circuit, Sun as A Source of Energy, Fuels, Heat Engines, Nuclear Energy.
  • Maths: Arithmetic, Algebra, Calculus, Mensuration, Area and Volume, Trigonometry, Heights and Distances, Geometry, Lines and Angles, Parallelogram, Circles, Statistics, Probability, Computing.
  • Chemistry: nature and Behavior, Electrochemical Cell, Classification of Elements, Carbon and Its Compounds, Extraction of Metals, Chemical Bond, Electrolysis, Natural Resources, Water, Air.

3. Army Nursing Subject :

  • General Knowledge: Abbreviations, Sports, Awards and Prizes, History, Geography, Terminology, Books and Authors, Current Important World Events, International Organizations.
  • Maths: algebra, Matrices and Determinants, Analytical Geometry, Trigonometry, Integral Calculus, Differential Calculus, Probability and Statistics, Number Systems, Fundamental, Arithmetical Operations, Mensuration, Area, Volume and Surface Area.
  • Chemistry: Physical and Chemical Changes, Elements, Mixtures and Compounds, Symbols, Formulae and Simple Chemical Equations, Law of Chemical Combination, Properties and Properties of Hydrogen, Oxygen, Nitrogen and Carbon Dioxide, Oxidation and Reduction, Acids, Bases and Salts, Carbon and Its Forms, Natural and Artificial Fertilizers.
  • Biology: basic Biology, Life Processes, Study of Birds, Human Beings, Uniqueness of Human Body, Food and Health, Necessity of Balanced Diet, Wasteful Food Practices, Food Yield, Essentials for Good Health, Cycles of Materials, Ecological Balance, Living Resources, Habitat and Organisms, Adaptation Etc,
  • Physics: Physical Properties and States of Matter, Mass, Weight, Volume, Density, Gravity, Principle of Archimedes, Pressure Barometer, Motion of Objects, Velocity and Acceleration, Newton’s Laws of Motion, Force and Momentum, Parallelogram of Forces, Stability and Equilibrium of Bodies, Gravitation, Elementary Ideas of Work, Ohm’s Law, Static and Current Electricity, Heating Etc.

ध्यान रहें Army में अलग-अलग पोस्ट के अनुसार Subject हो सकते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Army कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *