Government Advocate कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Government Advocate कैसे बने और Government Advocate बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Government Advocate से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Government Advocate का Exam, Government Advocate के लिए Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Table Of Contents
तो चलिए शुरू करते हैं Article Government Advocate कैसे बने पढ़ने से.
Government Advocate Kaise Bane
1. 12वीं पूर्ण करें
Government Advocate बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होता है. 12वीं आप आर्ट्स, कॉमर्स, या साइंस विषय से भी पूर्ण कर सकते हैं. 12वीं कम से कम 55% से 60% अंकों से पास होना आवश्यक है.
2. Law डिग्री Complete करें
इसके बाद आपको Law कोर्स से Bachelor डिग्री Complete करना होगा. कुछ कॉलेज में Law कोर्स के लिए Entrance एग्जाम Qualify करना होता है.
Law कोर्स के अंतर्गत LLB, BA LLB, BBA LLB इत्यादि कोर्स शामिल होते हैं. इन कोर्सेज की समय अवधि 3 से 5 साल तक होती है.
3. APO एग्जाम Qualify करें: APO Exam में आवेदन करने के लिए आपका Law कोर्स में ग्रेजुएशन पूर्ण होना अनिवार्य है. APO एग्जाम के अंतर्गत प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू शामिल होता है.
मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. सफलतापूर्वक इंटरव्यू पास करने के बाद आपका चयन सरकारी या Goverment Advocate के रूप में कर दिया जाता है.
अगर आप ये सभी चरण पास कर लेते है तो आपको Government वकील के लिए चुन लिया जाता है.
Government Advocate Exam
Goverment Advocate बनने के लिए आपको APO Assistant Prosecution Officer का एग्जाम Qualify करना होता है.आप इस एग्जाम को BA LLB/ LLB कोर्स Complete होने के बाद ही दे सकते हैं.
Govt Advocate Eligibility
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th Certificate होना चाहिए.
2. Law कोर्से से ग्रेजुएशन की डिग्री पूर्ण होना अनिवार्य है.
3. उम्मीदवार ग्रेजुएशन डिग्री Ba LLB अथवा LLB कोर्स से पूर्ण कर सकते हैं.
4. उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होना अनिवार्य है.
5. आरक्षित वर्ग के उमीदवार के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.
6. APO एग्जाम qualify करना आवश्यक होता है.
Advocate General Qualification
1. किसी भी राज्य का Advocate General भारत का नागरिक होना चाहिए.
2. उच्च न्यायालय में कम से कम 10 साल वकील के रूप में काम किया होना जरुरी है.
3. APO एग्जाम में मुख्य रूप से तीन चरण में परीक्षा qualify करना अनिवार्य है.
Government Advocate Age Limit
Goverment Advocate Age Limit 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होती है. आरक्षित वर्ग के उमीदवार के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.
Government Advocate Salary per Month
Goverment Advocate की सैलरी 10,000 से 39,500 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
- High Court Judge कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- MLA कैसे बने, MLA के कार्य, Qualification, Age Limit, Salary
Goverment Advocate की Fees 10 से 15 हज़ार रूपये तक होती है.
Goverment Advocate की सैलरी 29,415 रूपये से 30,798 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Government Advocate Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)