ACP कैसे बने, तैयारी कैसे करे, Qualification, Age, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की ACP कैसे बने और ACP बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको ACP से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: ACP कौन होता है, ACP के लिए Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article ACP कौन होता है पढ़ने से.

ACP Kon Hota Hai

ACP पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाला पद है.  ACP पुलिस विभाग का वरिष्ठ अधिकारी होता है. ACP का पूरा नाम Assistant Commissioner of Police है. ACP का पद सहायक पुलिस आयुक्त के नाम से भी जाना जाता है. ACP के अधीन दो या अधिक थाने की जिम्मदारी होती है, जो अपने जिले के DCP को Report करने का काम करता है.

ACP Kya Hota Hai

ACP पुलिस विभाग के अंतर्गत सबसे वरिष्ठ अधिकारी होता है, जिसका पद IPS ऑफिसर के पद के बराबर माना जाता है. ACP, Assistant Commissioner of Police होता है, जिसे हिंदी में सहायक पुलिस आयुक्त कहा जाता है.

ACP का पद IPS ऑफिसर के प्रमोशन के माध्यम से मिलता है. ACP का कार्य कानून व्यवस्था को बनाएं रखने के साथ-साथ होने वाली हिंसक घटनाओं की रोकथाम का कार्य करता है.

ACP Kaise Bane

ACP बनने के लिए सबसे पहले 12वीं की पढ़ाई अच्छे अंकों से पास करनी होती है. इसके बाद आपको किसी भी महाविद्यालय या विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन पूर्ण करना होगा. ग्रेजुएशन डिग्री आप BA, BSC, B.COM, BCA इत्यदि कोर्स से पूर्ण कर सकते हैं.

इसके बाद आपको UPSC Civil Service एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा. UPSC Civil Service एग्जाम तीन भागों में आयोजित किया जाता है. इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होता है.

ध्यान रहें ACP का सिलेक्शन संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग करती है. वहीँ  UPSC की परीक्षा Qualify कर आप Civil Service के माध्यम से ACP बन सकते हैं. राज्य लोक सेवा के द्वारा आयोजित Psc एग्जाम के माध्यम से ACP का चयन करती है.

प्रारंभिक परीक्षा में General Studies के दो पेपर होते है. दोनों पेपर में 200-200 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाते है. इस परीक्षा में सभी प्रश्न Objective Type के होते है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है.

मुख्य परीक्षा के अंतर्गत कुल 6 पेपर शामिल होते है. इस परीक्षा में भारतीय भाषा, अंग्रेजी, निबंध और General Studies इत्यदि से व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते है. मुख्य परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान होता है.

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू Test कुल 250 अंकों का होता है. इंटरव्यू के माध्यम से आपकी योग्यता और आकलन किया जाता है.

इंटरव्यू पास करने के बाद उमीदवार के प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List बनती है. Merit List के आधार पर IPS अधिकारी पद दिया जाता है. 

IPS ऑफिसर बनने के बाद इस पद में कम से कम 10 से 15 साल कार्यरत रहने के बाद प्रमोशन द्वारा ACP का पद प्राप्त होता है.

ACP Ke Liye Qualification

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी Stream से 12वीं पास होना चाहिए.
  • महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना अनिवार्य है.

ACP Ki Taiyari Kaise Kare

1. ACP बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होगा.

2. ग्रेजुएशन डिग्री आप चुने गए किसी भी विषय से Complete कर सकते है.

3. ग्रेजुएशन पूर्ण करने के बाद आपको UPSC Civil Service एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा.

4. UPSC एग्जाम तीन भागों में आयोजित किया जाता है.

5. आपको सबसे पहले UPSC Civil Service एग्जाम की तैयारी करना होगा.

6. तैयारी के लिए पहले एग्जाम Pattern और Syllabus की पूरी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक होता है.

7. परीक्षा की तैयारी के लिए आप Online Study Material या फिर Market से Book भी खरीद सकते हैं.

8. पढ़ाई करने के लिए Study Time Table बना लें और बनाए गए Time Table के अनुसार पढ़ाई शुरु करें.

9. जिस भी विषय में आप कमजोर है, उस विषय की तैयारी के लिए ज्यादा समय देंने का प्रयास करें.

10. विषय सम्बंधी समस्या होने पर Internet का इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्तमान समय में Online Study के कई माध्यम उपलब्ध है.

11. You Tube और अन्य Online Study Platform के सहारे आप अच्छे से किसी विषय की गहरी जानकारी के साथ प्रश्नों के बारे में जान सकते है.

12. Study के साथ आप Online Mock Test या फिर Model पेपर Test का उपयोग कर सकते हैं.

13. एग्जाम के विषय Complete होने के बाद Test देने से आपको की गई तैयारी के Level का पता चल जाएगा.

14. Study Time Table के अलावा अपना बाकि Time मनोंरजन गतिविधियों के लिए भी तय करना जरुरी है.

ACP Salary per Month

ACP सैलरी प्रतिमाह 21,750 से 40,500 रूपये तक होती है. इसके साथ ही Grade Pay पर 2,400 रूपये प्रतिमाह मिलता है.

ACP Police Salary

ACP पुलिस सैलरी 2.05 लाख से 20.2 लाख रूपये सालाना तक होती है.

ACP Police Ki Age Limit

ACP Police बनने की न्यूनतम Age 21 साल है. इसके अलावा अलग अलग वर्गों के लिए अधिकतम उम्र 32 से 37 साल तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट ACP कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *