फौजी कैसे बने, तैयारी कैसे करें, Qualification, Age, Salary
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की फौजी कैसे बने और फौजी बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Fauji से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Fauji क्या होता है, Fauji के लिए Age Limit, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Table Of Contents
तो चलिए शुरू करते हैं Article Fauji क्या होता है पढ़ने से.
Fauji Kya Hota Hai
फौजी शब्द देश के अंतर्गत आने वाली तीनो सेनाओं के सेनाकर्मियों को कहते हैं. फौजी वह सेनाकर्मी है जो अपने देश की बॉर्डर सीमा पर तैनात होकर दुश्मनों से देश की रक्षा करते हैं. फौजी शब्द का अधिकतर उपयोग स्थल में कार्यरत होकर कार्य करने वाले सिपाही को फौजी कहा जाता है.
Fauji Kaise Bane
1. 10वीं या 12वीं पास करें: Fauji बनने के लिए आपका 10वीं अथवा 12वीं पास होना अनिवार्य है. 12वीं आप किसी विषय से भी पूर्ण कर सकते हैं. फ़ौज में भर्ती होने के लिए उमीदवार का ग्रेजुएशन पूर्ण होना जरुरी नही.
यदि आप फ़ौज में बड़े पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो उसके लिए आपका ग्रेजुएट होना अनिवार्य होता है.
2. र्ती के लिए आवेदन करें: 10वीं अथवा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए फौज में भर्ती के लिए Notification जारी किए जाते है. जारी कि गई भर्ती के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं.
3. एग्जाम Qualify करें: आवेदन करने के बाद Physical Fitness Test और Aptitude Test लिया जाता है. Physical फिटनेस Test के बाद Aptitude Test लिया जाता है. इसके ही उमीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
4. Physical Fitness Test: Physical Test में उमीदवार की Physical Fitness का Test लिया जाता है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार की Height, Chest, Weight, Eyes, इत्यादि की जाँच होती है.
5. लिखित एग्जाम पास करें: इसके बाद आपको लिखित परीक्षा भी Qualify करना होता है. इस एग्जाम में गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, Reasoning इत्यादि विषयों से संबधी प्रश्न पूछे जाते हैं. इस एग्जाम में सभी प्रश्न Objective Type के होते हैं.
इसके बाद आपको फौज में Training के लिए चयनित कर लिया जाता है. एक बार आपकी ट्रेनिंग पूरी होते है आप फ़ौज में भर्ती कर लिए जाते हैं.
Fauji Banne Ke Liye Kya Karen
1. फौजी बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास करना होगा.
2. समय-समय पर फौज में, फौजी पदों की भर्ती के लिए कई आवेदन जारी किए जाते हैं.
3. जारी की गई भर्ती के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं.
4. आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आपको Physical Fitness Test के लिए बुलाया जाता है.
5. अगर आप Physical Fitness Test पास कर लेते हैं तो इसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं.
6. लिखित एग्जाम में गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, Reasoning इत्यादि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
7. Physical Fitness Test और लिखित एग्जाम पास करने के बाद आपका चयन सेना में एक फौजी के रूप में हो जाता है.
Fauji Ki Qualification
1. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
2. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है.
3. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए.
4. उमीदवार अविवाहित होना चाहिए.
5. शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वास्थ्य होना चाहिए.
6. उमीदवार की Height, वजन, छाती दिए गए मानदंडो के अनुरूप होना चाहिए.
- ACP कैसे बने, तैयारी कैसे करे, Qualification, Age, Salary
- Flying Officer कैसे बने, Facilities, Qualification, Age Limit, Salary
- CISF कैसे बने, CISF के कार्य, Qualification, Age, Height, Salary
Fauji Apna Din Kaise Gujarte Hain
फौजी देश की सरहद सीमा पर अपनी ड्यूटी के लिए तैनात होता है. जब वह अपनी ड्यूटी से Free होते हैं तो वह बाकि का समय अपने सिपाही दोस्तों के साथ समय व्यतीत करते है. इसके अवाला वह अपना समय किताबों पढ़ने, शायरी पढ़ने और लिखने, खुद को बेहतर बनाने जैसे काम करके उनका दिन बिताते हैं.
- CRPF कैसे बने, CRPF के कार्य, Selection Process, Age, Salary
- RPF कैसे बने, Selection Process, Qualification, Age Limit, Salary
- IFS कैसे बने, IFS के कार्य, Qualification, Syllabus, Age Limit, Salary
फौजी सुरक्षा सीमा की जमीन में रहकर देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से लड़ने का कार्य करते हैं.
फौजी बनने की Age Limit न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष से अधिकतम 21 वर्ष होनी चाहिए.
फौजी की लम्बाई 170cm तक होनी चाहिए.
एक फौजी 19 से 20 साल तक भारतीय सेना में काम करता हैं.
7वें वेतन के अनुसार सेना में फौजी की सैलरी- न्यूनतम 25, 083 रूपये से अधिकतम 80, 300 रूपये प्रतिमाह तक होती है. ध्यान रहें एक फौजी उसकी रैंक के हिसाब से सैलरी दी जाती है.
7वें वतन के अनुसार भारतीय सेना में शामिल होने वाले सिपाही अथवा फौजी को अच्छी सैलरी के साथ उनको वाहन भत्ता, चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता, प्रतिनियुक्ति भत्ता, जलपान भत्ता, बाल देखभाल भत्ता, महंगाई भत्ता इत्यदि सुविधाएँ दी जाती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट फौजी कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)