Cabinet Secretary क्या होता है, कैसे बने, कार्य, Salary, Course,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Cabinet Secretary कैसे बने और Cabinet Secretary बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Cabinet Secretary से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Cabinet Secretary क्या होता है, Cabinet Secretary के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Cabinet Secretary कैसे बने पढ़ने से.
Cabinet Secretary Kaise Bane
Cabinet Secretary बनने के लिए Direct भर्ती या फिर एग्जाम का कोई प्रावधान नही होता है. इसके लिए IAS अधिकारी के रूप में कई साल कार्यरत होने के बाद ही आप Cabinet Secretary बनते हैं.
IAS अधिकारी बनने के बाद शुरूआती Level में SDM का पद दिया जाता है. इस पद में कम से कम 1 से 4 साल तक कार्यरत होना जरूरी है. SDM के पद पर 5 से 8 साल रहने के बाद Adm के पद पर नियुक्त किया जाता हैं,
इसके बाद Adm के पद पर 9 साल से 12 साल सेवा देने के बाद Deputy Secretary पद पर प्रमोट किया जाता है. Deputy Secretary के पद में कम कम 13 से 16 साल कार्यरत होने के बाद Cum Commissioner Director के पद पर प्रमोट किया जाता है.
Cum Commissioner Director के पद में कम से कम 16 से 24 साल रहने के बाद Divisional Commissioner का पद सौपा जाता है इस पद पर 24 से 30 साल रहने के बाद Additional Chief Secretary के पद पर प्रमोट किया जाता है.
Additional Chief Secretary के पद में 30 से 33 साल कार्यरत होने के बाद कैबिनेट Secretary and Secretary का पद दिया जाता है. इस पद में कार्यरत होने के बाद कम से कम 34 से 36 साल रहने के बाद कैबिनेट Secretary of India बन पाते हैं.
Cabinet Secretary Qualification
1. भारत का नागरिक होना चाहिए.
2. मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन Complete होना चाहिए.
3. IAS एग्जाम Qualify करना अनिवार्य है.
4. IAS अधिकारी के रूप में कम से कम से 30 से 35 साल कार्यरत होना अनिवार्य है.
Cabinet Secretary Ka Kya Kaam Hota Hai
1. कैबिनेट Secretary का काम विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की गतिविधियों की निगरानी और सामंजस्य स्थापित करना होता है.
2. Cabinet Secretary केंद्र सरकार के मुख्य समन्वयक के रूप में कार्य करता है.
3. राजनीतिक व्यवस्थाओं और देश की Civil सेवाओं के बीच Cabinet Secretary कड़ी के रूप में कार्य करता है.
4. भारत के Cabinet सचिव भारत के सर्वोच्च कार्यकारी और वरिष्ठ अधिकारी होता है.
5. कैबिनेट सचिव Civil Service Board, कैबिनेट सचिवालय, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अध्यक्ष और भारत सरकार के नियमों के तहत सभी Civil Service का प्रमुखअधिकारी है.
Cabinet Secretary Eligibility
IAS अधिकारी के रूप में कम से कम से 30 से 35 साल कार्यरत होना चाहिए है.
- High Court Judge कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- RPF कैसे बने, आरपीएफ कांस्टेबल के लिए Qualification, Salary
- MLA कैसे बने, MLA के कार्य, Qualification, Age Limit, Salary
Cabinet Secretary Age Limit
Cabinet Secretary न्यूनतम 21 वर्ष से 30 वर्ष तक होती है.
- District Judge कैसे बने, पढ़ाई कैसे करे, Age Limit, Qualification, Salary
- IFS कैसे बने, IFS के कार्य, Qualification, Syllabus, Age Limit, Salary
Bharat Ke Cabinet Secretary Kaun Hai
राजीव गौबा वर्तमान समय में भारत के कैबिनेट सचिव है.
Cabinet Secretary Ki Salary
Cabinet Secretary की Salary 2,05, 400 से 2,50,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Cabinet Secretary Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)