नाश्ते का बिज़नेस कैसे करे, नाश्ते की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस, लागत, आय,2024
सुबह उठकर हर व्यक्ति को नाश्ता करना पसंद होता है. इस कारण से नाश्ते की दुकान बहुत ही अच्छी चलती है. आज हम इस पोस्ट जानेगे की Naste Ka Business Kaise Kare और Naste Ki Dukan Kaise Khole. इस पोस्ट में हम नाश्ते के बिज़नेस के बारे में विस्तार से जानेगे की.
नाश्ता का बिज़नेस कैसे शुरू करें. नाश्ते के बिज़नेस में कितना मुनाफा होता है. नाश्ते के बिज़नेस के लिए कौन से लाइसेंस ले.
नाश्ता का बिज़नेस कम पैसों में कैसे शुरू करें. तथा नाश्ते की दुकान का प्रचार कैसे करें. इसके बारे में इस पोस्ट में पूरी जानकरी मिलेगी तो इसको पूरा पढ़ें.
Naste Ka Business Kaise Kare
नाश्ते का बिज़नेस आप 30,000 से 60,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जिसके लिए आपको एक दुकान या हॉल किराए पर लेना होगा जो की 8,000 से 12,000 रूपए महिना किराए पर मिल जायगी. इसके बाद नाश्ते की दुकान को खोलने के लिए एक फ़ूड लाइसेंस भी लेना होगा. साथ ही शॉप लाइसेंस भी लेना होगा. इसके बाद आप अपनी दुकान में पोहे, समोसा, कचौरी, जलेबी, ब्रेड बड़ा, आलू बड़ा, ढोकला आदि को अपनी दुकान पर बना कर बेच सकते है.
आपको अपनी दुकान पर नाश्ता बनान के लिए एक हलवाई (शेफ) भी नौकरी पर रखना होगा. ताकि वो आपके ग्राहकों को गर्म नाश्ता बना कर दे सके.
इससे आपके ग्राहकों को टेस्टी गर्म नाश्ता खाने को मिलेगा. फिर वो आपकी दुकान पर रोज नाश्ता करने आएंगे.
इसके साथ ही अपक नाश्ता बनान के लिए नाश्ता की समग्री जसी की कच्चे पोहे, आलू, प्याज, खड़ा धना, हरी मिर्ची, मटर, बैसन, मैंदा, तजा ब्रेड आदि सामग्री की मदद से हलवाई सभी प्रकार के नाश्ता को बना देगा.
लेकिन उसे बनाने के लिए गैस, चूला, भट्टी गैस वाली, बड़ी कड़ाई, झरिया, धम्मन आदि बर्तन भी आपको नाश्ता बनान के लिए चाहिए होंगे.
जो की आप 15,000 से 20,000 रूपए में खरीद सकते है. इन सब के बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने नाश्ता की दुकान को खोल पाएंगे.
Naste Ki Dukan Kaise Khole
नाश्ते की दुकान कैसे खोलें इसके पहले एक दुकान किराए पर ले जो की आपको 8,000 से 11,000 रूपए में मिल जायगी. इसके बाद आपको Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) लेना होगा. इसके बाद आपको दुकान का Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवाना होगा. जिसके बाद आपको नाश्ते की दुकान के नाम पर एक Current Account भी खुलवाना होगा.
ताकि आप उसमे ऑनलाइन पेमेंट भी एक्सेप्ट कर सकें. अगर आप नाश्ते के बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है.
तथा गवर्नमेंट स्कीम का फयदा लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी नाश्ता की दुकान MSME में रजिस्टर करवानी होगी. फिर एक MSME सर्टिफिकेट भी लेना होगा.
इस सर्टिफिकेट की मदद से आप MSME लोन, गवर्नमेंट स्कीम लोन आदि ले पाएंगे. अगर आपको अपनी नाश्ता की दुकान से सालाना 20 लाख रूपए की कमाई होती है.
तो आपको GST भरना होगा जिसके लिए आपको GST Number भी लेना होगा. इन सब के बाद आप बिना किसी परेशनी के अपनी नाश्ता की दुकान चला पाएंगे.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- जीएसटी क्या होता है, जीएसटी कितने प्रकार की होती है, GST, कर रिटर्न
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
Breakfast Business Ideas in Hindi
आप अपने नाश्ते की दुकान ब्रेकफास्ट शॉप का प्रचार सोशल मीडिया पर कर सकते है. जिसके लिए आप Facebook पर अपना Page बना सकते है. जिसके लिए आप नाश्ते की Photos और Videos बना कर डाल सकते है. साथ ही आप Instagram पर Food Reels बना कर डाल सकते है. ताकि जो भी लोग Instagram पर फ़ूड रील्स देखते है उन्हें आपके स्वादिष्ट नाश्ते के बारे में पता चले.
फिर वो आपकी दुकान पर आ कर नाश्ता खा सकें. आप Twitter और Linkedin पर पेज और प्रोफाइल भी बना सकते है. इससे आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को ऑनलाइन जोड़ पाएंगे.
- Pizza का Business कैसे करें, पिज़्ज़ा की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस, सामग्री
- रेस्टोरेंट कैसे खोलें, रेस्टोरेंट खोलने के तरीके, रेस्टोरेंट बिजनेस, लाइसेंस, खर्चा
Breakfast Shop Busienss Profit
अगर आप इस बिज़नस में रोज के 1500 से लेकर 2000 रूपए आसानी से कमा सकते है. इसी तरह आपको Breakfast की शॉप से महीने के कम से कम 40,000 से लेकर 50,000 हजार रूपए तक आप कमा सकते है. इस बिज़नस में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती है.
आपको यह पोस्ट Naste Ka Business Kaise Kare और Naste Ki Dukan Kaise Khole अच्छी लगी.
तो शेयर करें इसको अपने मित्रों के साथ. अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)