Commando कैसे बने, कंमांडो के लिए Qualification, Height, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Commando Kaise Bane और Commando Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Commando से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Commando का Exam, Commando के लिए Training, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Commando कैसे बने पढ़ने से…..
Commando Kya Hota Hai
कमांडो विशेष सैनिक टुकड़ी का सदस्य होता है, जिसका काम आतंकी हमलों को रोकना, होस्टेज सिचुएशन से लोगों को बचाना, सीक्रेट ऑपरेशन करना, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऑपरेशन को अंजाम देना होता है. दुश्मन दल के क्षेत्र में आक्रमण करने के लिए कमांडो को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है. इसे सुरक्षा कर्मी या सिपाही भी कहा जाता है.
इनका चयन Special Protection Group, NSG, ITBP, CRPF इत्यदि से किया जाता है. कमांडो दल के अंतर्गत Marcos, Para, Lethal, Grauda, Force Nsg Commando, Fata Force S Cobra आदि आते है. प्रत्येक कमांडो का कार्य अलग अलग होता है.
कुछ का कार्य वीवीआइपी, वीआईपी जैसे लोगों को सुरक्षा प्रदान करना होता है तो वहीँ कुछ का कार्य देश की सुरक्षा के लिए Special Operation को अंजाम देने का होता है.
Commando Kaise Bane
कमांडो बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करना होता है. इसके बाद आपको कमांडो में भर्ती होने के लिए सिविल सेवा आर्मी रैली में भाग लेना होगा. रैली में चयनित होने के बाद आपको कमांडो के लिए Training दी जाती है. ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पास करने के बाद आप कमांडो बनने के योग्य हो जाते हैं.
इसके अलावा आप आर्मी के किसी भी एक दल में शामिल होकर कमांडो बनने के लिए चयनित हो सकते हैं.
Commando Ke Liye Qualification
1. कमांडो के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना आवश्यक है.
2. उच्च स्तर के पद में शामिल होने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरुरी है.
3. आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान दिया जाता है.
5. आपके आँखों की रोशनी 6/6 और 6/9 होना चाहिए.
6. उम्मीदवार मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
7. इस पद के लिए आपका अविवाहित होना जरुरी है.
Commando Ki Training
पहली ट्रेनिंग में उम्मीदवारों को 26 तरह की अलग-अलग ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद उम्मीदवारों को एक अलग प्रकार 3 महीने की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है.
इसमें उम्मीदवारों को: हथियारों का इस्तेमाल करना, हथियारों के बिना शत्रुओं का समाना करना, बम की पहचान करना और फिर उसे Deactivate करना, आतंकवादियो से रणनीति बनाकर निपटाना, आग के गोले में से खुद को बचाकर निकालना, पानी के अंदर दुश्मनों से लड़ाई करना, फियरिंग Speed को बढ़ाने की ट्रेनिंग इत्यादि सिखाया जाता है.
Commando Mein Kitni Height Chahiye
कमांडो बनने के पुरुष उम्मीदवारों की Height कम से कम 157cm होना चाहिए. इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों की Height 152cm होना चाहिए.
Commando Me Selection Process
कमांडो की सिलेक्शन प्रोसेस में ट्रेनिंग और कुछ Test होते हैं. पहेली ट्रेनिंग में कई तरह के Test लिए जाते हैं. Test पास करने के बाद दूसरे चरण में 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है. 3 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद कमांडो के लिए चयनित किया जाता है.
Commando Ki Salary
कमांडो की सैलरी 40,060 से 42,300 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
Commando Ka Matlab
हिंदी भाषा में कमांडो का अर्थ आरक्षी होता है. इस शब्द की उत्त्पति लैटिन कमांडर से हुई है, जिसका मतलब सिफारिश होता है. यह एक सैनिक है, जो एक कमांडो का सदस्य होता है.
Commando Kise Kahate Hain
कमांडो एक तरह की Special Security Force होती है, इस फ़ोर्स में कार्यरत सेना दल के व्यक्ति को कमांडो कहते हैं.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Commando Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)