RD Account क्या होता है, RD Full Form, खाता कैसे खोले,meaning,2024

| | 8 Minutes Read

इस पोस्ट में हम जानेगे कि RD Kya Hota Hai और Recurring Deposit Account Kaise Khole एवं Recurring Deposit किसे कहते है एवं इसका लाभ हम किस प्रकार ले सकते है.

Recurring Deposit निवेश जगत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला शब्द है. 

आज हम इस पोस्ट में Recurring Deposit in Hindi के बारे में विस्तार से जानेगे.

RD Kya Hota Hai

आरडी क्या होता है: जिस तरह हम पैसों को बचाने के लिए बैंक में बचत खाता खुलवाते है और फिर उस बचत खाते में पैसे जमा करते है ठीक उसी तरह Recurring Deposit जमा करने के लिए. Recurring Deposit Account होता है जिसे हम RD Account भी कहते है . इसमें हम एक निश्चित समय के लिए पैसे जमा करते है.

जब भी हम कुछ पैसा बचाते है तो उस पैसे को हम अपने बचत खाते में जमा कर देते है जिससे हमें उन पैसों पर ब्याज (Interest) मिलता है.

लेकिन यह ब्याज केवल 3-4% तक ही होता है जिससे हमें ज्यादा मुनाफा नहीं होता अब ऐसी स्थिति में हम या तो बचत खाते में पैसा जमा रहने देते है या फिर बचत खाते से पैसे निकाल कर Fixed Deposit या FD करवा लेते है.

FD-Fixed Deposit करवाना बहुत ही फायदेमंद होता है क्योंकि इस पर हमें बचत खाते से ज्यादा ब्याज मिलता है लेकिन एक FD करवाने के लिए हमारे पास निश्चित रकम होना बहुत जरूरी है क्योंकि बिना निश्चित रकम के हम FD नहीं करवा सकते.

देखा जाये तो आम लोगों के पास निश्चित पैसा नहीं होता और कुछ लोग नौकरी पेश होते है या कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें रोजाना Income होती है एसी स्थिति में लोग Fixed Deposit के लिए पैसे बचत खाते में जमा करते है जब-तक रकम पूरी ना हो जाये.

Recurring Deposit Kya Hota Hai

Recurring deposit एक Monthly, Quarterly, Yearly Deposit System होता है जिसकी मदद से हम पैसों को एक Account में Save करते है. इस तरह के Deposit को हम रेकरिंग डिपाजिट कहते है. इस रेकरिंग डिपाजिट को करने के लिए हमे एक रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट भी खुलवाना होता है. ताकि हम उसमे RD की मदद से पैसे जमा कर सके.

Recurring Deposit Account Kya Hota Hai

आरडी खाता क्या है: ऐसे लोग जिन्हें मासिक या रोजाना आय होती है उनके लिए “Recurring Deposit” सबसे अच्छा साधन है क्योंकि उन्हें RD Account in hindi में पैसे किश्तों में जमा करने की सुविधा मिलती है. मान लीजिए की आपको 5 साल बाद घर खरीदना है तो आप एक Recurring Deposit account खुलवा सकते है.

जिसमें आप अपनी आय की सुविधा अनुसार पैसे जमा कर सकते है. जिसमें आप रोजाना, मासिक, त्रैमासिक, भी पैसे जमा कर सकते है.

RD Account Kaise Khole

आरडी खाता कैसे खोले: Recurring Deposit RD account में खाता खुलवाना बहुत ही आसान है और अगर आपके पास एक बैंक खाता है तो यह आपके लिए और भी आसान है.

आप अगर Internet Banking या Mobile App का उपयोग करते है तो आप बडी ही आसानी से आपने बैंक में एक RD Account खोल सकते है.

अगर आप किसी अन्य बैंक में अपना RD Account खोलना चाहते है तो आपको उसके लिए एक KYC (Know Your Customer) का एक फार्म भरना होगा और उसके साथ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे जिससे आपका अकाउंट आसानी से खुल सके.

Documents Required For RD Account

आरडी खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज: RD Account खोलने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है?

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • दो फोटो (पासपोर्ट साईज)
  • पाता (आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल)
  • पैन कार्ड

RD Ke Fayde

आरडी के फ़ायदे: देखा जाये तो RD account के फायदे बहुत है क्योंकि इसमें हमें किश्तों में पैसे जमा करने की सुविधा मिलती है और हम इसकी मदद से एक लम्बी Financial Planning कर सकते है या किसी खास मकसद से एक बडी रकम जोड सकते है.

RD का फायदा खासकर उन वर्ग के लोगों को ज्यादा होता है जिनकी आय निश्चित हो क्योंकि वो लोग थोडा-थोडा पैसा रोजाना या मासिक जमा करके एक अच्छी खासी रकम जमा कर सकते है.

RD का एक जबरदस्त फायदा यह भी है की जब आप RD में पैसे जमा करते है तो आपको जो ब्याज दर (Interest Rate) तय की जाती है. आपको उसी दर का लाभ आपकी RD पुरी होने तक मिलता है.

इसी लिए अगर आपको किसी बैंक के द्वारा अच्छी ब्याज दर पर RD मिल रही है तो आपको एक RD तो जरूर करवानी चाहिए.

RD Ke Bare Me Jankari

आरडी के बारे में जानकारी: एक Recurring Deposit की शुरूआत करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है. अगर आप लम्बे समय के लिए RD करवा रहे है तो आप RD किसी बैंक में ही करवाये इससे आपका पैसा Safe रहेगा.

लेकिन अगर आप कम समय के लिए RD कर रहे है तो आपको सबसे पहले जानना होगा की Best RD interest rates आपको कौन दे रहा है जहां आपको सबसे ज्यादा ब्याज दर (Interest Rate) मिले आपको वहां अपनी RD करवानी चाहिए.

RD करवाने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए की मुझे कितना ब्याज मिलेगा, अगर में किश्त देने से चुक गया तो क्या होगा.

अगर RD पूरी होने से पहले मुझे पैसों की जरूरत पड़ गई तो मुझे पैसे कैसे मिलेंगे या फिर मुझे RD के आधार पर कोई लोन मिल सकता है या नहीं अगर हां तो उसकी ब्याज दर कितनी होगी.

बस इस तरह के कुछ सवाल पुछने से आपको जानकारी मिल जाएगी की आप सही जगह निवेश कर रहे है या नहीं RD के अलाव और भी कई योजनाएँ है जिनमें आप पैसा निवेश करके RD से भी ज्यादा पैसा बना सकते है.

आप जितना पैसा RD-Recurring Deposit मैं जमा करते है अगर आप उतना ही पैसा Mutual Funds मैं जमा करेंगे तो आपको RD से ज्यादा Mutual Funds में ब्याज (Interest) मिलेगा.

क्योंकी RD पर आपको सिर्फ़ बैंकों एवं Financial Institutions के द्वारा तय किया गया ब्याज मिलता है लेकिन Mutual Funds में आपको आपके Funds की NAV के हिसाब से ब्याज मिलता है.

सिर्फ FD , RD , Mutual Fund ही केवल एक रास्ता नहीं है अपने बचत के पैसो को Invest करके ज्यादा से ज्यादा ब्याज (Interest) कमाने का क्योंकी देखा जाए तो आप डाकघर बचत योजनाओं (Indian Post Office Schemes) में भी पैसे जमा करके अच्छा ब्याज कमा सकते है.

डाकघर बचत योजनाओं की सबसे अच्छी बात यह है की आपको Post Office कई प्रकार की बचत योजनाए प्रदान करता है जिनमें आप अपनी जरुरत के अनुसार पैसे जमा कर सकते है.

RD Full Form

RD Full Form “Recurring Deposit” है.

RD Ka Full Form

RD का Full Form: “Recurring Deposit” है, Recurring Deposit को निवेश जगत में शॉट में RD कहते है.

RD Ka Full Form in Hindi

RD का Full Form हिंदी मैं: “रेकरिंग डिपाजिट” (आवर्ती जमा) यह Recurring Deposit RD का हिंदी Meaning है .

Recurring Deposit Meaning In Hindi

Recurring मतलब होता है किश्तों में, Deposit मतलब रूपए जमा करना. उसी प्रकार देखा जाये तो Recurring Deposit का मतलब किश्तों में रूपए जमा करना होता है.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट RD Kya Hota Hai और Recurring Deposit Account Kaise Khole पसंद आई होगी. इसी तरह की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे Newsletter को Subscribe करें और हमारे Facebook Page को Like करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो आप Comment करके पुछ सकते है.

Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (28)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *