ATM/Debit Card क्या होता है, कैसे बनता है इनके प्रकार,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम जानेंगे कि ATM Card Kya Hota Hai और Debit Card Kya Hota Hai इस पोस्ट में हम एटीएम और डेबिट कार्ड दोनों के बारे में जानेंगे.

की इनके क्या फायदे है. और इनका उपयोग हम कहां-कहां कर सकते है.

एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड को सुरक्षित कैसे रखें और इसके लिए क्‍या करें.

ATM Card Kya Hota Hai

एटीएम कार्ड क्या है: ATM Card एक ऐसा कार्ड होता है जिसका उपयोग हम ATM Machine चलाने के लिए करते है, यह एक प्लास्टिक के कार्ड जैसा होता है. जब भी हम किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते है और वह बैंक अगर ATM Machine की सुविधा हमें प्रदान करती है, तो बैंक द्वारा हमें एटीएम कार्ड दिया जाता है ताकि हम उस बैंक की ATM Machine का उपयोग करके लेन-देन कर सकें.

हमें बैंकों के द्वारा जो एटीएम कार्ड दिया जाता है वह ATM Card हमारे बैंक खाते से जुडा रहता है, जिसकी सहायता से हम एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है और अन्य Transactions  कर सकते है.

प्रारंभ में जब बैंकों के द्वारा एटीएम मशीनों की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही थी उस समय से ग्राहकों को एटीएम कार्ड दिये जा रहे है.

तो अगर आपका खाता बैंक में है और आपके पास ATM Card नहीं है, तो आप अपनी बैंक में जाकर आपने खाते का एटीएम कार्ड ले सकते है.

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

हर बैंक आपको आपके खाते पर अलग-अलग तरह के डेबिट कार्ड प्रदान करती है, और देखा जाये तो हर एक Debit Card से पैसों का लेन-देन तो कर ही सकते है. बस आपको खास Debit Card पर कुछ अधिक सुविधा मिल जाती है। जिनका उपयोग आप जरूरत पड़ने पर अपनी सुविधा अनुसार कर सकते है.

कुछ डेबिट कार्ड की मदद से आप Online Shopping कर सकते है, कुछ Debit Card में आपको National और International Transaction दोनों की सुविधा भी मिलती है.

तो अगर आप विदेश से कुछ खरीद रहे है तो आप उसका भुगतान Debit Card से कर सकते है। कुछ डेबिट कार्ड से आप विदेश के Shopping Mall से भी खरीदी कर सकते है लेकिन इसपर कुछ Limit रहती है जिससे ज्यादा आप पैसे खर्च नहीं कर सकते.

Atm Card Kaise Banta Hai

ATM Card बनवाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको बस अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना है और एक ATM/Debit Card बनवाने का from भरना है. जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट का number और अपने बारे में जानकारी भरेंगे जिसके बाद आप उसमे लगने वाले documents को जमा करेंगे और आपको बैंक से तुरंत ही एक एटीएम कार्ड दे दिया जायेगा.

जो की आपके account से जोड़ दिया जाता है जिसका उपयोग आप ATM Machine से पैसे निकलने के लिए और Bill भरने के लिए या फिर shopping करने के लिए कर सकते है.

Debit Card Kya Hota Hai

डेबिट कार्ड क्या होता है: जब बैंकों के द्वारा ग्राहकों को एटीएम कार्ड दिये गए तब ग्राहक उन एटीएम कार्ड की मदद से केवल बैंक शाखा की एटीएम मशीन से ही पैसों का लेन-देन कर सकते थे लेकिन अब वर्तमान समय में बैंकों द्वारा ग्राहकों को Debit Card दिये जा रहे है. डेबिट कार्ड भी एटीएम कार्ड की तरह ही काम करते है लेकिन आपको Debit Card में एटीएम कार्ड से ज्यादा सुविधा मिलती है.

अब आप Debit Card की सहायता से किसी भी एटीएम मशीन से पैसों का लेन-देन कर सकते है, सिर्फ इतना ही नहीं आप अब Debit Card से Online Shopping भी कर सकते है.

बिलों का भुगतान भी कर सकते है क्योंकि डेबिट कार्ड से आप पैसों का लेन-देन कर सकते है. अगर देखा जाये तो Debit Card आज के समय में बहुत ही उपयोगी है, अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है.

तो आप अपनी बैंक में जाकर आपने खाते पर डेबिट कार्ड ले सकते है और अगर आपके पास पहले से एक एटीएम कार्ड है, तो आप आपने एटीएम कार्ड को बंद करवा कर आपने खाते पर Debit Card ले सकते है.

डेबिट कार्ड के प्रकार
  • Visa Debit Card
  • MasterCard Debit Card
  • RuPay Debit Card
  • Maestro Debit Card

Debit Card Kaise Banta Hai

डेबिट कार्ड कैसे बनता है: Debit Card बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में जा कर एक फॉर्म भरना होगा जिस फॉर्म में आप अपने बैंक Account की जानकारी भरेंगे और फिर अपने 2 Passport Size Photos, Aadhar Card की फोटोकॉपी के साथ उस फॉर्म को जमा कर देंगे.

बैंक अधिकारी द्वारा आपके खाते पर एक Debit Card चालू कर दिया जायेगा जिसकी Fees लगभग 150rs से 250rs आपके खाते से कट जायगी.

फिर Card आपको बैंक की शाखा से मिल जायेगा या फिर आपके घर पर कोरियर की मदद से आ जायेगा जिसमे आपको Debit Card का Pin और Card दोनों मिल जायेगे और आप इसका उपयोग पैसे निकलने के लिए कर सकते है.

ATM Card Kaise Use Karte Hain

एटीएम कार्ड सिर्फ एक कार्ड नहीं है, यह आपके खाते की एक चबी है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपके खाते से पैसे निकाल सकता है तो अगर आपके पास डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चहिए.

1. कभी भी आपने Debit Card या ATM Card का पिन किसी को न दे.

2. कभी भी आपने डेबिट कार्ड के पीछे आपने कार्ड का पिन न लिखे.

3. Debit Card का उपयोग लेन-देन के लिए ज्यादा न करें क्योंकि बैंक द्वारा सभी कार्ड पर लेन-देन की कुछ सीमा होती है, उससे अधिक Transaction करने पर आपके खाते से पैसे कट सकते है.

4. डेबिट कार्ड से Shopping करते समय दुकानदार को या किसी अन्य व्यक्ति को आपने खाते का पिन कोड न बताए.

5. Online shopping करते समय Payment करने से पहले यह जांच कर ले की, जिस Website पर आप भुगतान कर रहे है क्या वह secure सुरक्षित है.

डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में अंतर

डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में बहुत अंतर है एटीएम कार्ड का उपयोग आप एटीएम मशीन पर कर सकते है पैसों का लेनदेन करने और एटीएम मशीन से पैसे निकलने में. लेकिन डेबिट कार्ड का उपयोग आप एटीएम के साथ shopping mall में payment करने से लेकर online shopping में payment करने के लिए भी कर सकते है. एटीएम कार्ड सिर्फ एटीएम मशीन में उपयोग करने के लिए बनाया गया है वही डेबिट कार्ड को कई कार्यों में उपयोग के लिए बनाया गया है.

Debit Card Ke Fayde

डेबिट कार्ड के फायदे तो बहुत है पर नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताएंगे।

  • इससे आप पूरे भारत में कही भी, कभी भी, पैसों का लेन-देन कर सकते है।
  • इससे आप पूरे भारत में किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकल सकते है।
  • इससे आप Shopping Mall एवं दुकानों से खरीदे गए समान का भी भुगतान कर सकते है।
  • इससे आप Online Shopping कर सकते है और उसका भुगतान कर सकते है।
  • इससे आप आपने कार्ड से दूसरे व्यक्ति के डेबिट कार्ड पर पैसे Transfer कर सकते है।
  • इससे आप आपने खाते की जानकारी ले सकते है और खाते का Mini Statement भी देख सकते है

Debit Card एक ऐसा कार्ड है जिसका उपयोग आप पैसों की तरह कर सकते है और Cashless लेन-देन भी कर सकते है। आज के समय में सभी के पास डेबिट कार्ड है और हर एक व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड का उपयोग करता है तो आप भी अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड का चयन करें और उसका उपयोग करें.

Note: कभी भी कोई बैंक या उसके अंदर काम करने वाला व्यक्ति आपसे कभी आपके एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का पिन नहीं पुछता.

तो किसी व्यक्ति के द्वारा अगर आपको कॉल करके ऐसी जानकारी मांगी जाये तो कभी भी उन लोगों के साथ अपनी जानकारी साझा न करें. अगर आपके पास ऐसे कॉल बार-बार आते है तो बैंक में जा कर उसकी शिकायत करें जिससे की बैंक आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए आपकी मदद कर सके.

ATM Card Ko Kya Bolte Hai

ATM Card को हम आटोमेटिक टेलर मशीन कार्ड बोलते है.

ATM Card Kaisa Hota Hai

ATM Card एक visiting card की तरह होता है जिसका उपयोग आप account से पैसे निकलने के लिए करते है.

Debit Card Kaisa Hota Hai

Debit Card दिखने में एक visiting card की तरह होता है इसमें एक chip लगी होती है जिसमे हमारी जानकारी होती है इसका उपयोग हम पैसे निकलने एवं online shopping के लिए कर सकते है.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट ATM Card Kya Hota Hai और Debit Card Kya Hota Hai पसंद आई होगी.

अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो आप Comment करके पुछ सकते है

Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (8)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *