NEFT RTGS क्या होता है, NEFT और RTGS में अंतर क्या है

(National Electricity Fund Transfer) NEFT or RTGS (Real Time Gross Settlement) दोनों आज के समय में उपयोग किए जाने वाले सबसे ज्यादा पॉपुलर नेट बैंकिंग ऑप्शन है.

अपने बैंक खाते से किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक खाते में बड़ी ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इन्हीं दो Money Transfer Options के बारे आज हम इस पोस्ट में जानेंगे.

NEFT RTGS Kya Hota Hai और NEFT or RTGS Me Kya Antar Hai

NEFT RTGS Kya Hota Hai और NEFT or RTGS Me Kya Antar Hai. इनसे हम पैसे कैसे ट्रान्सफर कर सकते है. साथ ही पैसे ट्रान्सफर करने की क्या लिमिट होती है. आप इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

NEFT RTGS Kya Hota Hai

एनईएफटी को हम (National Electricity Fund Transfer) कहते है और आरटीजीएस को हम (Real Time Gross Settlement) कहते है. इन दोनों का उपयोग हम एक बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट ट्रान्सफर करने के लिए करते है. जिसमे हम NEFT से 2,00,000 रूपए तक पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

तथा RTGS में हम 20,0000 रूपए तक पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. NEFT और RTGS दोनों का उपयोग ही पैसों को ट्रान्सफर करने के लिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग में किया जाता है.

जो की आपको बैंक के द्वारा बैंक अकाउंट खोलने के बाद प्रदान की जाती है.

अगर आप NEFT और RTGS के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप NEFT और RTGS पर लिखी हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.

NEFT or RTGS Me Kya Antar Hai

  • NEFT का उपयोग कम पैसों को ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है.
  • RTGS का उपयोग ज्यादा पैसे Business Deal, Trading Order आदि के लिए किया जाता है.
  • NEFT से आप 24 घंटे में 20,000 से 1,00,000 रूपए ट्रान्सफर कर सकते है.
  • RTGS से आप 24 घंटे में 3,00,000 से 13,00,000 रूपए ट्रान्सफर कर सकते है.
  • NEFT से आप 2,00,000 रूपए तक पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
  • RTGS से आप 20,00000 लाख रूपए तक भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
  • NEFT का उपयोग आप EMI, Rent, Bill भरने के लिए कर सकते है.
  • RTGS का उपयोग आप किसी भी प्रकार के बड़े पेमेंट के लिए कर सकते है.
NEFT Kya Hota Hai

एनईएफटी को हम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कहते हैं जिसका उपयोग आप भारत के अंदर अपने खाते से किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं इ के बारे में और भी अधिक विस्तार से जानने के लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ें

RTGS Kya Hota Hai

आरटीजीएस को हम रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट सर्विस कहते हैं इसका उपयोग आप भारत के अंदर सबसे ज्यादा व्यापार और लम सम लेनदेन के लिए करते हैं अगर आप आरटीजीएस के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते हैं इसके लिए आप हमारे नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ें.

IMPS Kya Hota Hai

IMPS एक Immediate Payment Service है जो की एक Payment Transfer करने के काम आती है. इसका उपयोग हम Online Internet Banking के लिए करते है. IMPS एक Real Time बैंकिंग Payment System है. जिसका उपयोग हम पैसो को एक खाते से दूसरे खाते में भेजने के लिए करते है.

IMPS का उपयोग करके हम 500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक एक खाते से दूसरे खाते में बहुत ही आसानी से भेज सकते है.

UPI Kya Hota Hai

UPI का फुल फॉर्म Unified Payment Interface है. इसमें हम IMPS की मदद से एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में बहुत ही आसानी से रूपए को ट्रान्सफर कर सकते है.

अगर हमारे पास किसी व्यक्ति की UPI ID है तो हम उसके अकाउंट में बहुत ही आसानी से रूपए का ट्रान्सफर कर सकते है. इसके अलावा हमे किसी और चीज की आवश्यकता नहीं होती है. अधिक जानकारी के लिए अप निचे दी गयी पोस्ट को पढ़ सकते है.

अगर आपको यह पोस्ट NEFT RTGS Kya Hota Hai और NEFT or RTGS Me Kya Antar Hai अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और परिवार के सदस्य के साथ जरुर शेयर करे.

अगर आपके मन में प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछें.

  1. ATM/Debit Card क्या होता है, एटीएम/डेबिट कार्ड कैसे बनता है इनके प्रकार
  2. Bhim UPI APP क्या है, ID, PIN, Code भीम यूपीआई से Payment कैसे करे
  3. RD क्या है, Recurring Deposit Account क्या होता है, Meaning In Hindi
  4. पेटीएम क्या होता है, PayTm UPI ID कैसे बनाये, पैसे कैसे भेजे, Number Pin
  5. RTGS क्या है, RTGS कैसे करते हैं, Time, Limit, Charge क्या होता है
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *