RTGS क्या है,RTGS कैसे करते हैं,RTGS Full Form,Time, Limit,Charge,2024
बैंक द्वारा पैसों का ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए RTGS एक सबसे अच्छा माध्यम है . आर टी जी एस कि मदद से आप बड़ी ही आसानी से पैसों का आदान – प्रदान कर सकते है.
लेकिन RTGS से पैसों का लेन-देन करने से पहले आपको, आर टी जी एस कि पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है. चलिए जानते है RTGS Kya Hota Hai और RTGS Kaise Karte Hain, RTGS कि Limit क्या है ?, RTGS करने पर Charge कितना लगता है ? एवं RTGS कैसे करे ?.
RTGS का उपयोग ज्यादा तर व्यापारियों द्वारा किया जाता है क्योंकि यह व्यापारियों के लिए अधिक सुविधा जनक है .

RTGS Kya Hota Hai
आरटीजीएस क्या है: एक ऐसा System है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से बड़ी रकम का लेन-देन कर सकते है क्योंकि RTGS को बड़ी रकम का लेन-देन करने के लिए ही बनाया गया है.
RTGS से बड़ी रकम के साथ लेन-देन करने पर आपको पूरी सुरक्षा मिलती है और इस पर Charges भी कम लगते है.
RTGS से Payment करना ज्यादा फायदेमंद है लेकिन RTGS से पैसों पर लेन-देन करने के लिए आपके पास बड़ी रकम का होना जरूरी है.
देखा जाये तो RTGS का एक बहुत अच्छा फायदा यह है कि, हम जब भी किसी व्यक्ति को RTGS की मदद से पैसे भेजते है वह पैसे तुरंत ही उसके अकाउंट में कुछ ही Minutes के अंदर पहुँच जाते है.
इसमें NEFT की तरह समय नहीं लगता।
- NEFT क्या है, NEFT Full Form, पैसे भेजे, Time,Limit,Charges
- नेट बैंकिंग क्या होता है, ई बैंकिंग क्या है, इंटरनेट बैंकिंग क्या है, फायदे नुकसान
RTGS Ki Limit Kitni Hoti Hai
आर टी जी एस से हम NEFT की तरह 1000 या 1 लाख रुपयों का Transaction नहीं कर सकते क्योंकि यह सुविधा हमें सिर्फ बड़े Transactions पर मिलती है.
इसे सिर्फ बड़े Transaction करने बाले व्यापारियों एवं निवेशकों के लिए बनाया गया है. RTGS से हम 2 लाख एवं उससे ज्यादा पैसों पर लेन-देन कर सकते है और इसमें हमें कोई परेशानी नहीं होगी.
RTGS Me Kitna Time Lagta Hai
RTGS को हम बैंकों के समय के अनुसार 8 AM से 4 PM तक कर सकते है और इस बीच किए जाने बाले सभी Transaction 30 Minutes के अंदर पूरे हो जाते है।
RTGS Kaise Karte Hain
आर टी जी एस करने के दो तरीके है Offline और Online. Offline RTGS करने के लिए आपको बैंक में जाना होगा और वहां जाकर आपको RTGS का Form भरना होगा. Online RTGS आप घर बैठे Net Banking कि मदद से कर सकते है.
Online RTGS: इसमें आपको अपने account की net banking को login करना होता है और RTGS के option पर जा कर जिस व्यक्ति को आप RTGS करना चाहते है. उसके Account की जानकारी Account Number, Bank Name, Money Amount डालनी होती है. इस तरह आप उस व्यक्ति को RTGS कर सकते है.
Offline RTGS: इसमें आपको अपने बैंक की नजदीकी शाखा जा कर एक RTGS का form लेना होता है जिसमे आप जिस व्यक्ति को RTGS करना चाहते है उसकी जानकारी भरते है. account number, bank name, money amount, और आप अपने बैंक की जानकारी भर के ड्राफ्ट बॉक्स में डाल देते है.
RTGS Form Kaise Bhare
आरटीजीएस फॉर्म कैसे भरा जाता है: आर टी जी एस का फॉर्म भरने के लिए आपके पास उस व्यक्ति के खाते कि जानकारी होना चाहिए जिस व्यक्ति को आप RTGS से पैसे भेजना चाहते है.
- Account Number – उस व्यक्ति का बैंक खाता नंबर
- Holder Name – व्यक्ति के बैंक खाते कि पासबुक पर लिखा उसका नाम
- IFSC Code – व्यक्ति के बैंक खाते कि पासबुक पर लिखा IFSC Code
अगर आपके पास यह 3 चीजों कि जानकरी है तो अब आप बैंक से ली हुई RTGS form कि पर्ची पर यह 3 जानकारी भर कर.
जितने पैसे आप उस व्यक्ति के बैंक खाते में भेजना चाहते है उतने पैसे लिख कर यह पर्ची आप काउंटर पर जामा कर दे. 30 minutes के अन्दर आपके खाते से पैसे ट्रान्सफर हो जायेगे .
- NEFT RTGS क्या होता है, NEFT और RTGS में अंतर क्या है
- ATM/Debit Card क्या होता है, एटीएम/डेबिट कार्ड कैसे बनता है इनके प्रकार
RTGS Kaise Hota Hai
Online RTGS करने के लिए आपके खाते पर Net Banking कि सुविधा चालू होना जरूरी है. अगर आपके पास Net Banking है तो आप सबसे पहले अपने नेट बैंकिंग के अकाउंट को login कर ले .
नेट बैंकिंग के अकाउंट को login करने के बाद आपको नीचे दिए हुई steps को follow करना है .
Total Time: 1 minute
Select Fund Transfer Option
सबसे पहले Fund Transfer Option पर जाये
Select RTGS
अब RTGS Option को चुने और process करे
Add Beneficiary
अब Add Beneficiary Option को choose करे इससे आप जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते है उसकी जानकारी add कर पायेगे .
Add Details
अब जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते है उसके बैंक का account number, Holder Name, IFSC Code डाले और add beneficiary पर click करे .
Wait 30 Minutes
अब आप 30 minutes का wait करे ताकि आपके खाते में Beneficiary का अकाउंट add हो सके .
Repeat & Select Beneficiary
जैसे ही beneficiary का अकाउंट आपके अकाउंट में add हो जाएगा उसके बाद आप बापिस fund transfer पर जाकर RTGS select करके अपने add किये गए beneficiary को select करके .
Enter Amount
जितने पैसे आप भेजना चाहते है उतने पैसे लिखे send button पर click करे .
बस यह ध्यान रखे कि रकम कम से कम 2 लाख रूपए होनी चाहिए
अब आप कुछ minutes का wait करे आपके खाते से पैसे कट कर उस व्यक्ति के खाते में ट्रान्सफर हो जायेंगे.
RTGS Me Kitna Charge Lagta Hai
आर टी जी एस के सभी चार्ज बैंकों के ऊपर निर्भर करते है तो हो सकता है आपकी बैंक आपसे ज्यादा पैसे ले रही हो, या कम, यह आपके और बैंक के संबंधों पर निर्भर करता है।
अगर आप अपने खाते से ज्यादा लेन-देन करते है तो आप बैंक जाकर आपने खाते पर Transaction Limit Increase करा सकते है और अपने Charges भी कम करवा सकते है।
Amount | Charges |
Above 2 Lakh and Up to 5 | Lakh Rs. 25 (+) |
Above 5 lakh and Up to 10 | Lakh Rs. 50 (+) |
Mobile Se RTGS Kaise Kare
Mobile से RTGS करना बहुत ही आसान है आपको बस RTGS करने के लिए अपने mobile में अपने बैंक का एक Mobile App download करना है Playstore से और उसकी मदद से आप RTGS कर सकते है .
अगर आप बिना मोबाइल एप्प के RTGS करना चाहते है तो आप अपने mobile में बैंक कि Net banking करने कि website को open करके उसमे login कर के वही सब steps को follow कर सकते है जो हमने आपको ऊपर बताई .
इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Mobile से RTGS कर पायेगे .
RTGS से आज के समय में पैसों का लेन-देन करना कितना आसान हो गया है। आप बस एक Click की मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते है.
सबसे बडी बात यह है कि, आप जो भी Transaction करते है वह एकदम सुरक्षित रहता है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
RTGS केवल व्यापारियों या निवेशकों के लिए नहीं है। यह सुविधा सभी लोगों के लिए है तो अगर आप एक व्यापारी नहीं है और 2 लाख रुपये से ऊपर का कोई लेन-देन करना चाहते है तो आपके लिए RTGS सबसे सही है.
RTGS Full Form in Hindi
RTGS का Full Form हिंदी में तत्काल लेन-देन क्रिया होता है.
RTGS Ka Full Form Kya Hai
RTGS का full form (Real Time Gross Settlement) है .
Full Form of RTGS in Hindi
RTGS का Full Form हिंदी में (तत्काल लेन-देन क्रिया) होता है .
Bank Me RTGS Kaise Kare
बैंक में RTGS करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक कि नजदीकी शाखा में जाना होगा उसके बाद वहां जाकर आपको RTGS का एक form लेना होगा. RTGS Form को लेने के बाद आपको उसे भरना होगा.
RTGS Kitne Time Lagta Hai
RTGS में लगभग 30 minutes का समय लगता है.
RTGS Ka Matlab Kya Hota Hai
RTGS का मतलब तुरंत पैसों का लेन-देन करना होता है
RTGS Full Form in Hindi
RTGS का Full Form Hindi में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है
आपको हमरी यह पोस्ट RTGS Kya Hota Hai और RTGS Kaise Karte Hain अगर अच्छी लगी तो इसे शेयर करे और मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो आप Comment करके पुछ सकते है.
Questions Answered: (4)
Mujhe kam karna hai
नौकरी पाने के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़े: नौकरी कैसे पाए
सर
मुझे बैंक में प्रयोग होने वाले सभी सुविधाओं की जानकारी चाहिए।
कृपया करके बैंक में प्रयोग होने वाले सभी टूल्स बताये।
@अनुराग श्रीवास्तव जी, आप Bank Services & Tools in Hindi इस लिंक पर क्लिक कर के बैंक में प्रयोग होने वाली सभी सुविधाओं और टूल्स के बारे में जान सकते है.