नेट बैंकिंग क्या होता है, ई बैंकिंग क्या है, इंटरनेट बैंकिंग क्या है, फायदे नुकसान

| | 6 Minutes Read

नेट बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ई-बैंकिंग आज के समय में सबसे जायदा उपयोग की जाने वाली सुविधा बन गई है. आज के समय में लोग बैंक जाना पसंद नहीं करते.

इसकी जगह वह इन सेवाओं का उपयोग करते है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Net Banking Kya Hota Hai और Internet Banking Kya Hai.

नेट बैंकिंग के क्या फायदे है और इससे हमें क्या नुकसान है. नेट बैंकिंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें इस पोस्ट में हम E Banking Kya Hai के बारे में विस्तार से जानेंगे.

Net Banking Kya Hota Hai

नेट बैंकिंग क्या होता है: अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन इन्टरनेट की मदद से पैसे भेजना और प्राप्त करना नेट बैंकिंग कहलाता है. इसमें हम NEFT, RTGS, IMPS की मदद से ऑनलाइन किसी का Account Number, IFSC Code, Bank Name, Account Name डाल कर उसे ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.

नेट बैंकिंग करने के लिए आपके बैंक की तरफ से आपको नेट बैंकिंग आपके सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट में ओन करवानी होगी. इसके बाद आप नेट बैंकिंग कर पाएंगे और उससे पैसों का लेन -देन भी कर सकेंगे.

Internet Banking Kya Hai

इंटरनेट बैंकिंग क्या है: इंटरनेट बैंकिंग एक ऑनलाइन बैंकिंग सिस्टम है. जिसमे हम कंप्यूटर और लैपटॉप पर इन्टरनेट की मदद से NEFT, IMPS और RTGS कर सकते है. आपको बस जिस व्यक्ति को पैसे भेजने है उसके बैंक अकाउंट नंबर के साथ, आई एफ सी कोड, बैंक खाते में नाम, बैंक का नाम आदि चहिये. इसके बाद आप अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में जा कर उसे पैसे भेज सकते है.

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से आप अपने खाते की जानकारी देख सकते है. जैसे आपके बैंक अकाउंट में कितने पैसे है. अपने एक दिन या महीने में किस को कितने पैसे भेजे इसकी जानकारी भी आपको इंटरनेट बैंकिंग की मदद से मिल जायगी.

E Banking Kya Hai

ई बैंकिंग क्या है: बैंकों अकाउंट पर इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाएँ E-Banking कहलाती है. यह सुविधाएँ सभी बैंक अपने ग्राहकों को देते है और सभी ग्राहक इन सुविधाओं का लाभ Online ले सकते है. E-Banking के अंदर कई सुविधाएं होती है. जैसे Net Banking, Mobile Banking, Phone Banking, SMS Banking Etc.

लेकिन आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोगी सुविधाएं Net Banking और Mobile Banking है. इन दोनों सुविधाओं का उपयोग आज-कल सबसे ज्यादा किया जाता है.

Net Banking Kya Hoti Hai

नेट बैंकिंग बैंक के द्वारा पैसों का लेन-देन करने की सुविधा है. बस फर्क सिर्फ इतना है की हमें Net Banking में और भी कई ऐसी सुविधाएँ मिलती है. जिनका उपयोग हम बिना बैंक जाए कर सकते है. जिस प्रकार बैंकों के द्वारा हमें कई प्रकार से सुविधाएँ मिलती है. जिनका उपयोग करके हम बड़ी ही आसानी से अपने सभी काम कर सकते है.

जैसे हम ATM Machine का उपयोग करके Debit Card एवं ATM Card की मदद से पैसों का लेन-देन कर सकते है.

Net Banking Ke Fayde
  1. हम Net Banking से कितनी भी बार बैंक खाते का बैलेंस देख सकते है और इसपर Debit Card की तरह कोई चार्ज नहीं कटता.
  2. Net Banking से हम Credit Card के लिए Apply कर सकते है.
  3. हम Net Banking से Tax भी जमा कर सकते है.
  4. Electricity Bill से लेकर Mobile Recharge तक सभी का भुगतान हम नेट बैंकिंग से कर सकते है जिस पर कोई चार्ज नहीं लगता.
  5. Net Banking से हम New Debit Card, Check Book के लिए भी आवेदन कर सकते है.
  6. NEFT, RTGS, IMPS से पैसों का लेन-देन अब हम Net Banking से Online कर सकते है.
  7. RD Account में भी हम Net Banking से रोजाना या मासिक पैसे जमा कर सकते है और चाहें तो FD Fixed Deposit भी कर सकते है.
Net Banking Ke Nuksan

नेट बैंकिंग के जितने फायदे है उतना इसमें खतरा भी रहता है. क्योंकि अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही करते है तो आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए हमेशा सावधानी से ही Net Banking का इस्तेमाल करें. नेट बैंकिंग में हम जितने भी Transaction करते है. वह सभी Transaction Online नेट की मदद से होते है और इसी कारण से Account Hack होने का खतरा बना रहता है.

अगर एक बार कोई आपके नेट बैंकिंग के Account Hack कर ले तो वह आपके खाते से पैसे खर्च कर सकता है, तो हमेशा सावधान रहें.

Net Banking Ki Jankari
  1. कभी अपने खाते की ID और Password किसी के साथ Share न करें.
  2. कभी भी किसी Public Computer , Cyber Café में आपने खाते को न खोले.
  3. बिना HTTPS (secure) बाली Website से online खरीदी और भुगतान न करें.
  4. आपने Mobile या Laptop में आपने खाते को खुला न छोड़ें.
  5. कभी भी आपने खाते का Password आसान न रखे जैसे आपका नाम, बच्चों का नाम, Mobile no आदि.
  6. किसी के खाते में पैसे भेजने से पहले उसके खाते की सही जानकारी भरें.
  7. बिल का भुगतान करने से पहले उस बिल की जानकारी सही भरें.
  8. हर 7 दिन में आपने खाते का विवरण लेते रहें ताकि आपको जानकारी रहे की आपके खाते में कब और कहां पैसों का लेन-देन हुआ.

नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपके पास आपने खाते कि ID और Password होना बहुत जरूरी है. बिना इनके आप अपने खाते को खोल नहीं पायेंगे. अगर आप अपने खाते से कुछ लेन-देन करना चाहते है.

या Online भुगतान करना चाहते है. तो कुछ बातों का ध्यान रखें ताकि आपको कोई परेशानी ना हो यहां हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने जा रहे है. जिनका उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से और सुरक्षित Transaction कर सकते है.

Net Banking आपके खाते को उपयोग करने की वह चाबी है. जो आपके खाते को एक बार में किसी भी व्यक्ति के सामने खोल सकती है तो हमेशा याद रखे आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है.

RBI (Reserve Bank of India) Guidelines for Internet Banking पढ़ने के लिए Click करें.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Net Banking Kya Hota Hai और Internet Banking Kya Hai पसंद आई होगी.

अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे Comment करके पुछ सकते है. इस पोस्ट को जरुर शेयर करें.

Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *