पोस्ट ऑफिस में RD कैसे खोले, RD Full Form, Post Office RD Scheme in Hindi,2024

| | 6 Minutes Read

अगर आप अपना घर बनाना चाहते है या फिर अपने बच्चों की शादी के लिए पैसे जोड़ना चाहते है तो उसके लिए आज के समय में Post Office Recurring Deposit Scheme in Hindi सबसे अच्छा निवेश का साधन है.

Recurring Deposit क्योंकि रेकररिग डेपोस्ट में आप अपनी सुविधा अनुसार पैसे जमा कर सकते है.

चलिए जाने है की Post Office Me Rd Kaise Khole और Post Office Rd Scheme in Hindi इसको खोलने की क्या प्रिक्रिया है एवं दस्तावेज़ की जानकरी.

Post Office RD Kya Hai

पोस्ट ऑफिस आरडी एक रेकरिंग डिपाजिट की सुविधा है. जिसमे आप एक बार खाता खुलवा कर 1 साल, 3 साल, 5 साल के लिए भी फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर हर महीने 50 रूपए से लेकर 100 रूपए भी जमा कर सकते है. आप जितने साल का Rd Account पोस्ट ऑफिस में खुलवाते है उतने साल तक आप उसमे पैसे जमा कर के उस पर इंटरेस्ट ले सकते है.

पोस्ट ऑफिस में RD Account खुलवाना सबसे अच्छा बिकल्प है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस में के Recurring Deposit पर अन्य बैंकों की तुलना में High Interest rate मिलता है.

Post Office RD Scheme in Hindi

पोस्ट ऑफिस की नई RD Scheme के तहत आप अब 100 रूपए में अपना एक रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट खुलवा सकते है. जिसमे आप रोजाना और मासिक, 10 रूपए, 20 रूपए, 50 रूपए, 100 रूपए, 200 रूपए भी जमा कर सकते है. जिन पर आपको 5% से 6% की ब्याज दर पर ब्याज भी मिलेगा और आपके खाते में जोड़ दिया जायेगा. पोस्ट ऑफिस ने जान हित के कल्याण के लिए यह योजनायें निकली है.

जिसमे अगर आपको 6% की ब्याज दर rd करवाते समय दी गई है तो वही आपको मिलेगी. भले ही RD Scheme में एक वर्ष बाद उसे बदल कर 5% कर दिया जाये. तो आपको भी आपको 6% की दर पर ही व्याज मिलेगा.

Post Office Me RD Kaise Khole

1. आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आदि को लेकर नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जा कर एक Rd का फॉर्म भरना है.

2. फॉर्म में अपना पूरा नाम, पिता का नाम, पता आदि डालना है

3. इसके बाद आपको फॉर्म में दी गई रेकरिंग डिपाजिट की अवधि को चुनना है, 1 वर्ष, 3 वर्ष, 5 वर्ष, 10 वर्ष आदि.

4. अवधि के हिसाब से आपको पैसे जमा करने के समय को चुनना है, Daily, Weekly, Monthly आदि

5. इसके बाद आप कितने रूपए की किस्त जमा करेंगे उतने रूपए लिखने है, 10, 20, 30, 50, 100 आदि

6. इकसे बाद आप खुद पैसे जमा करने पोस्ट ऑफिस आएंगे या पोस्ट ऑफिस से आपको कोई Payment Collect करने वाला चाहिए घर या दुकान से सेलेक्ट करेंगे.

7. जिससे अगर आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस के Payment Collect करने वाले Officer को भी अपने घर या दुकान पर पैसे लेने बुलवा सकते है.

Post Office RD Kaise Jama Kare: Post Office में RD को जमा करने के 3 (तीन) तरीके है. आप अपने खाते से एक तय की गई RD डिपाजिट की राशी कटवा सकते है. जिसमे आपके पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट से पैसे कट के RD में जमा हो जायेगे. दुसरे में आपको खुद पोस्ट ऑफिस जा कर अपने खाते में एक उतने रूपए जमा करने होने जितने अपने तय किये है.

इस तरह आपके सेविंग अकाउंट में डाले हए पैसों में कोई समस्या नहीं आयगी. तीसरे तरीके में आपको पोस्ट ऑफिस की शाखा में बताना होगा की आपका payment वह agent की मदद से बैंक में collect करवा ले इससे आपको वहाँ जा कर पैसे जमा नहीं करने होंगे.

Post Office RD Par Kitna Byaj Milta Hai

Post office में पांच (5 वर्ष) के लिए खुलवाया जाने वाले RD Acoount की Interest Rate 7.3 % per annum (quarterly compounded) है. यह अन्य बैंक की तुलना में अधिक Interest Rate है तो अगर आप 5 वर्ष के बाद अपना घर खरीदना चाहते है तो Recurring Deposit में अपना निवेश जरूर करे.

Post Office RD Rules in Hindi
  • Post Office RD Account केवल 18+ की उम्र वाले लोग खुलवा सकते है.
  • बच्चों के लिए अभिभावकों को अपने साथ Joint Account खुलवाना होगा.
  • दो लोग भी मिलकर अपना एक Joint Post Office RD account खुलवा सकते है.
  • NRI लोग नही खुलवा सकते Post Office RD Account.
  • काम से काम पांच (5 वर्ष) के लिए Recurring Deposit account खुलवाना पड़ेगा.
  • खाता धारक को 16 महीनों की कम से कम किश्ते देनी होंगी.
  • खाता धारक की अगर किसी महीने की किश्त चूक जाती है तो वह उस माह की किश्त आगे भर सकता है.
Post Office RD Calculator in Hindi

आप पोस्ट ऑफिस में अपना Recurring Deposit खुलवाने से पहले ही अपने Maturity Amount का पता लगा सकते है बस आपको इसके लिए Online Post Office Recurring Deposit Calculator tool का उपयोग करना होगा. आप उसमे अपनी जानकारी डाल कर यह पता लगा सकते है कि आपको कितना maturity amount मिलेगा.

आप नीचे दिए गए Button पर click कर के खुद के लिए RD पर मिलने वाला ब्याज calculate कर सकते है जिससे आपको RD को plan करने में आसानी होंगी.

RD Full Form in Post Office

पोस्ट ऑफिस में RD का full form यह Post Office Recurring Deposit होता है.

Post Office RD Kaise Khulwaye

आप अपने नजदीकी डाक घर में जा कर अपना पोस्ट ऑफिस RD account खुलवा सकते है जो की निशुल्क होता है.

आपको हमारी पोस्ट Post Office Me Rd Kaise Khole और Post Office RD Scheme in Hindi अगर अच्छी लगी तो इसे शेयर करे अपने दोस्तों को.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके पूछ सकते है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *