अगर आप अपना घर बनाना चाहते है या फिर अपने बच्चों की शादी के लिए पैसे जोड़ना चाहते है तो उसके लिए आज के समय में सबसे अच्छा निवेश का साधन है.
Recurring Deposit क्योंकि रेकररिग डेपोस्ट में आप अपनी सुविधा अनुसार पैसे जमा कर सकते है. चलिए जाने है की Post Office RD Kya Hai – Post Office Me RD Account Kaise Khole इसको खोलने की क्या प्रिक्रिया है एवं दस्तावेज़ की जानकरी.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
Post Office RD Kya Hai
जिस प्रकार अन्य Bank & Finance Compnay में Recurring deposit करने की सुविधा दी जाती है ठीक उसी प्रकार Post Office में भी Recurring Deposit करने की सुविधा दी जाती है जिसे हम Post Office Recurring Deposit कहते है.
आप पोस्ट ऑफिस में Recurring Deposit करने के लिए एक RD Deposit Account खोल सकते है जिसकी मदद से आप अपना पैसा पोस्ट ऑफिस के RD में जमा कर पाएंगे.
RD Account in Post Office
Post Office में RD Account खुलवाना सबसे अच्छा बिकल्प है अगर आप Recurring Deposit की मदद से पैसे जमा करना चाहते है तो। क्योंकि Post Office के Recurring Deposit में हमेशा से ही अन्य बैंकों की तुलना में High Interest rate मिलती आई है.
Post Office RD Scheme in Hindi
पोस्ट ऑफिस एक सरकारी बैंक है जिसमे जान हित के कल्याण के लिए कई योजनायें निकली जाती है इन्हीं योजनाओं में कई बार Recurring Deposit की योजना निकलती है।
जिसमे आपको कई बार ज्यादा व्याज दर का लाभ भी मिलता है।
Recurring Deposit खाता खोलते समय आपको जो व्याज दर तय की जाती है वह आपको आपकी recurring deposit scheme खत्म होने तक दी जाती है।
जैसे की मान लीजिये की आपने दो वर्ष के लिए एक recurring deposit प्लान लिया और उसमें पैसे जमा करते गए और आपको Recurring Deposit करते समय 6% की व्याज दर दी गई लेकिन.
एक वर्ष बाद उसे बदल कर 5% कर दिया गया तो आपको अपने recurring deposit के द्वारा जमा किये जाने वाले पैसों पर 6 % की दर पर ही व्याज मिलेगा व्याज दर गिरने का प्रभाव आपके Recurring Deposit पर नहीं पड़ेगा.
- SBI में RD Account कैसे खोले – State Bank Of India में RD कैसे करे
- डाकघर बचत योजना क्या है – Post Office की Schemes क्या है MIS, PPF, NSC
Post Office RD Account Rules in Hindi
1. Post Office RD Account केवल 18+ की उम्र वाले लोग खुलवा सकते है।
2. बच्चों के लिए अभिभावकों को अपने साथ Joint Account खुलवाना होगा।
3. दो लोग भी मिलकर अपना एक Joint Post Office RD account खुलवा सकते है ।
4. NRI लोग नही खुलवा सकते Post Office RD Account ।
5. काम से काम पांच (5 वर्ष) के लिए Recurring Deposit account खुलवाना पड़ेगा।
6. खाता धारक को 16 महीनों की कम से कम किश्ते देनी होंगी।
7. खाता धारक की अगर किसी महीने की किश्त चूक जाती है तो वह उस माह की किश्त आगे भर सकता है।
अब यह पढ़े : Top 10 New Low Investment Business Idea In Hindi – कम पैसों में करे व्यापार
Post Office RD Par Kitna Byaj Milta Hai
दिनांक 01-01-19 के अनुसार Post office में पांच (5 वर्ष) के लिए खुलवाया जाने वाले Recurring Deposit Acoount की Interest Rate 7.3 % per annum (quarterly compounded) है.
यह अन्य बैंक की तुलना में अधिक Interest Rate है तो अगर आप 5 वर्ष के बाद अपना घर खरीदना चाहते है तो Recurring Deposit में अपना निवेश जरूर करे.
Today: Post Office RD Account पर मिलने वाली Interest Rate जानने के लिए नीचे दिए गए button पर click कर के जान सकते है.
Post Office RD Ke Liye Documents
1. आधार कार्ड
2. 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो
3. वोटर ई डी कार्ड
4. पैन कार्ड (Optional)
इन दास्तवेजो को लेकर आप अपने नजदीकी डाकघर में जाकर अपना आवर्ती जमा खाता खुलवा ले और उसके बाद अपनी पहली किश्त खाता खुलवाते समय ही खाते में जमा कर दे.
Post Office Me RD Account Kaise Khole
Post Office में अपना खुद का एक RD Account खुलवाना बहुत ही आसान है. अगर आपके पास पहले से ही अपना एक Post office Saving account है तो आप उसकी मदद से बढ़ी ही आसानी से अपना खुद का एक RD account खुलवा सकते है.
आपको बस ऊपर दिए गए documents लेके जाना है और अपने पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट की पासबुक जिसके बाद आपको बैंक की शाखा में जा कर एक RD का फॉर्म भर जे जमा करना होगा और आपका एक RD account खुल जायेगा.
जिसका उपयोग कर के आप उस में चुनी गई अवधि पर पैसे जमा कर सकते है. पोस्ट ऑफिस उसके ग्राहकों को payment collect करने की भी सुविधा देता है.
जिससे अगर आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस के payment collect करने वाले officer को भी अपने घर या दुकान पर पैसे लेने बुलवा सकते है.
लेकिन अगर आपके पास पोस्ट office का कोई account नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप पोस्ट ऑफिस में direct भी अपना एक RD डिपाजिट अकाउंट खुलवा सकते है.
Post Office RD Kaise Jama Kare
Post Office में RD को जमा करने के 3 (तीन) तरीके है इन तरीकों में से आप कोई भी एक तरीका चुन सकते है अपने RD खाते में पैसे जमा करने का.
- Saving Account (RD-Deposit)
- RD-Depost
- RD-Depost (Collect by Agent)
आप अपने खाते से एक तय की गई RD डिपाजिट की राशी कटवा सकते है. जिसमे आपके पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट से पैसे कट के RD में जमा हो जायेगे.
दुसरे में आपको खुद पोस्ट ऑफिस जा कर अपने खाते में एक उतने रूपए जमा करने होने जितने अपने तय किये है इस तरह आपके सेविंग अकाउंट में डाले हए पैसों में कोई समस्या नहीं आयगी.
तीसरे तरीके में आपको पोस्ट ऑफिस की शाखा में बताना होगा की आपका payment वह agent की मदद से बैंक में collect करवा ले इससे आपको वहाँ जा कर पैसे जमा नहीं करने होंगे.
Post Office RD Calculator
आप पोस्ट ऑफिस में अपना Recurring Deposit खुलवाने से पहले ही अपने Maturity Amount का पता लगा सकते है बस आपको इसके लिए Online Post Office Recurring Deposit Calculator tool का उपयोग करना होगा.
आप उसमे अपनी जानकारी डाल कर यह पता लगा सकते है कि आपको कितना maturity amount मिलेगा.

आप नीचे दिए गए Button पर click कर के खुद के लिए RD पर मिलने वाला ब्याज calculate कर सकते है जिससे आपको RD को plan करने में आसानी होंगी.
Post Office RD – FAQ
पोस्ट ऑफिस में RD का full form यह Post Office Recurring Deposit होता है.
आप अपने नजदीकी डाक घर में जा कर अपना पोस्ट ऑफिस RD account खुलवा सकते है जो की निशुल्क होता है.
आपको हमारी पोस्ट Post Office RD Kya Hai – Post Office Me RD Account Kaise Khole अगर अच्छी लगी तो इसे शेयर करे अपने दोस्तों को. अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो Comment करके पूछ सकते है.
Leave a Reply