Stock क्या है, स्टॉक मार्किट क्या है, Stock Market in Hindi,2024
रोज हम टीवी न्यूज़ में और अख़बारों में स्टॉक मार्केट के बारे में पढ़ते है. लेकिन उसके बारे में बहुत ही कम जानते है.
तो आज हम जानेंगे Stock Kya Hai और स्टॉक मार्केट क्या है और स्टॉक मार्केट से पैसे कैसे कमाए.
स्टॉक मार्केट में शेयर कैसे आते है और Stock Market में ट्रेडिंग और निवेश कैसे करते है. इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिले.
Stock Market Kya Hai
स्टॉक मार्केट क्या है: स्टॉक मार्केट Stock Exchange का ही एक हिस्सा है. जिसे हम Equity Market, Stock Market के नाम से जानते है. स्टॉक मार्केट Share Market से अलग नहीं है यह शेयर मार्केट का वह हिस्सा है. जिसे निवेशक सबसे ज्यादा पसंद करते है. अगर आप लम्बे समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहते है तो Stock Market आपके लिए एक Jackpot की तरह है.
लेकिन सावधान रहे बिना जानकारी के स्टॉक मार्केट में निवेश करना कही आपको भारी न पड जाए. क्योंकि यहां बात निवेश की होती है और निवेश करना मतलब पैसे लगाकर भूल जाना और इसलिए ही आपको अच्छी तरह से पहले Stock Market, Equity Market को समझना होगा.
स्टॉक मार्केट में कंपनियों के शेयरों पर व्यापार होता है. मतलब Stock Market एक ऐसा मार्केट है जहां हम कंपनियों के शेयरों को खरीदने और बेचने का काम करते है और यह मार्केट निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा मार्केट है.
Stock Market Ke Bare Mein Jankari
स्टॉक मार्केट बाकी मार्केटों से अलग है अगर आप लम्बे समय के लिए स्टॉक मार्केट के शेयरों में निवेश करेंगे तो आपको इस मार्केट से चौंकाने बाला Return मिलेगा क्योंकि स्टॉक मार्केट में निवेश कंपनियों के शेयरों पर होता है और जैसे-जैसे कोई कंपनी पुरानी होती जाती है वह और अंगे बढ़ती जाती है.
परिणाम उस कंपनी के शेयरों की कीमत पर पडता है जो साथ-साथ बढ़ती जाती है तो अगर आपने किसी कंपनी के शेयरों को 100 रुपये में खरीदा है और आगे जाके उस कंपनी के शेयरों की कीमत 1000 रुपये हो जाती है.
तो इसमें कोई बडी बात नहीं क्योंकि स्टॉक मार्केट में यह सब होना आम बात है और इसलिए यह निवेशकों की पहली पसंद है.
Stock Market Kya Hota Hai
स्टॉक मार्केट क्या होता है: जब कंपनी के द्वारा मार्केट में शेयर बेच दिए जाते है. तब लोग उन कंपनियों के शेयरों को खरीद लेते है और फिर उन शेयरों पर Trading करते है और जो निवेशक लम्बे समय के लिए Investment करते है वो उन शेयरों को खरीद के रख लेते और फिर भविष्य में एक बहुत ही अच्छी कीमत पर उन्हें बेच देते है.
निवेशक हमेशा आगे की सोचते है और इससे उन्हें फायदा भी होता है. लेकिन जरूरी नहीं की फायदा ही हो क्योंकि यह एक बाजार है जो जोखिमों से भरा हुआ है.
इसलिए आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है की आप जिस कंपनी के शेयरों को खरीद रहे है. क्या वह कंपनी भविष्य में तरक्की करेगी या नहीं बरना आपको नुकसान भी हो सकता है और आपके पैसे डूब भी सकेत है.
Stock Market की एक कहावत है “अगर मार्केट ही उँचाई को छूना है तो मार्केट की गहराई को जानो ”
Stock Kya Hai
स्टॉक क्या है: यह सवाल एक अहम सवाल है की स्टॉक मार्केट में शेयर कैसे आते है. तो चालिए इसका जबाव भी जान लेते है की शेयर क्या है और Stock Market में शेयर कैसे आते है. जब किसी व्यक्ति को अपनी कंपनी में निवेश बढ़ना होता है तब वह अपनी कंपनी में निवेश बढ़ने के लिए अपनी कंपनी का मालिकाना हक लोगों को साथ साझा करता है.
जिसे हम आम भाषा में शेयर कहते है. अगर आप जानना चाहते है की कोई कंपनी शेयरों को कैसे लोगों तक पहुँचती है. तो आप हमारी यह पोस्ट पढें शेयर क्या है शेयर कैसे बनते है इस पोस्ट में आपको कंपनी के शेयर Issue होने से लेकर लोगों द्वारा खरीदे जाने तक के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी.
Stock Market in Hindi
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले आपको इसे अच्छी तरह समझना होगा की यह क्या है. क्योंकि जबतक आप यह नहीं समझाते की स्टॉक मार्केट क्या है. तब तक आप स्टॉक मार्केट से लम्बा पैसा नहीं कमा सकते लोगों को कई साले लग गई इस मार्केट को समझते हुए क्योंकि उनके समय में मार्केट कुछ अलग था.
पुराने समय में स्टॉक मार्केट में शेयरों को खरीदने के लिए Auction में जाना पडता था. बोली लगा कर शेयरों को खरीदना पडता था मार्केट में पैसे गवा कर मार्केट को सीखना पडता था लेकिन अब समय बदल गया है.
वर्तमान समय में आप मार्केट के बारे में बिना पैसे गवाए बिना सिख सकते है. क्योंकि आज के समय में आपके पास बहुत से साधन है.
जिनकी मदद से आप मार्केट के बारे में जान सकते है TV, Newspapers और हमारे जैसी Websites की मदद से आप मार्केट के बारे में बडी ही आसानी से जान सकते है और मार्केट में निवेश कर के पैसे कमा सकते है.
Stock Market Me Share Kaise Kharide
स्टॉक मार्केट से शेयरों को खरीदना बहुत ही आसान है. बस आपके पास एक डीमैट अकाउंट और एक ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत जरूरी है. क्योंकि इनके बिना Stock Exchanges से आप शेयर नहीं खरीद सकते. अब आप सोच रहे होंगे की यह डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है चलिए इनके बारे में भी जान लेते है.
डीमैट अकाउंट हमारे बैंक अकाउंट की तरह ही होता है. जैसे हमें बैंक में पैसे रखने के लिए बैंक अकाउंट की जरूरत पडती है. ठीक वैसे ही हमें शेयरों को रखने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पडती है.
जिसकी मदद से हम शेयरों को खरीद कर रख सकते है और शेयरों को बेच सकते है. अगर आप डीमैट अकाउंट के बारे में और भी विस्तार से जनना चाहते है तो आप हमारी यह पोस्ट पढें.
- Demat Account क्या होता है, डीमैट अकाउंट के प्रकार, कैसे खोले जानकारी
- Share कैसे ख़रीदें और बेचे, निवेश कैसे करे, कंपनी के शेयर कैसे खरीदते है
- शेयर मार्केट क्या है, What is Share Market in Hindi पूरी जानकारी
- शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए, शेयर मार्केट कैसे सीखे, Buy/Sell Order
शेयर मार्केट में Stock Exchange से शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए हमें एक अकाउंट की जरूरत पडती है. जिसे हम ट्रेडिंग अकाउंट कहते है बिना ट्रेडिंग अकाउंट के हम न तो शेयर खरीद सकते और न ही उन्हें बेच सकते.
क्योंकि ट्रेडिंग अकाउंट से ही हम Stock Exchange में शेयरों को खरीदने और बेचने का Order लगा सकते है.
बिना ट्रेडिंग अकाउंट के हम शेयरों को खरीद व बेच नहीं सकते। अगर आप ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में और अधिक जनना चाहते है. तो आप हमारी यह पोस्ट पढें इस पोस्ट में आपको विस्तार से जानकारी मिलेगी.
उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Stock Kya Hai और Stock Market Kya Hai अच्छी लगी तो इसके शेयर करे लोगों के साथ.
और कोई सवाल हो जो पूछना चाहते है तो comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)