स्केलपिंग ट्रेडिंग कैसे करें, Scalping Trading Strategy in Hindi

शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा तेजी से पैसे कमाने का तरीका Scalping Trading का ही है. क्योंकि यह एक ऐसी ट्रेडिंग है जिसकी मदद से आप कुछ मिनट के अंदर ही हजारों रुपये कमा सकते है. लेकिन Scalping Trading करने में जोखिम भी बहुत है. क्योंकी इसमें सबसे ज्यादा पैसे लगाए जाते है.

बिना जानकारी और सही राण नीति बगैर अगर अपने इसमे पैसे लगा दिए. तो आपको कुछ मिनट के अंदर ही नुकसान हो सकता है.

Scalping Trading Kaise Kare और Scalping Trading Strategy in Hindi

तो आपको Scalping Trading के बारे में अच्छी जानकारी होना चाहिए. चलिए जानते है की Scalping Trading Kaise Kare और Scalping Trading Strategy in Hindi.

Scalping Trading Kaise Kare

स्केलपिंग ट्रेडिंग को एक ही दिन के अन्दर कुछ मिनिट व सेकेंड में किया जाता है. जहाँ सबसे जादा उतार-चढ़ाब आने वाले शेयर को चुना जाता है. जिसके बाद उसके प्राइस चार्ट को चेक किया जाता है. तथा फिर उस शेयर के कम प्राइस पर buy order लगाया जाता है. इसके साथ ही स्टॉप लॉस और सेल आर्डर लगा कर शेयर को टारगेट मैच होने पर बेच दिया जाता है.

इस तरह हम शेयर को चुन कर उसके ऊपर स्केलपिंग ट्रेडिंग करते है. यह प्राइस का टारगेट एक दिन के अन्दर ही पूरा हो जाता है.

चुकी हम स्केलपिंग के लिए ट्रेडिंग अकाउंट से मार्जिन मनी का उपयोग करते है. इस कारण से यह ट्रेडिंग में हमे बहुत ज्यादा वॉल्यूम के शेयर को खरीदने व् बेचने का मौका देता है.

जिसके फलस्वरूप हमे ट्रेडिंग सफल होने पर कुछ ही मिनिट में हजारों रूपए का प्रॉफिट भी हो जाता है. स्केलपिंग ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले एक Strategy बनानी होती है ताकि आप उसी स्ट्रेटेजी के अनुसार ट्रेडिंग कर सकें.

Scalping Trading Strategy in Hindi

मान लेते है कि अपने जो शेयर चुना है. उसके शेयर की कीमत में हर 30 मिनट के अंदर 50 पैसे से 1.50 रुपये तक का उतार-चढाब आता है. अब आप अपने ट्रेडिंग एकाउंट में जाकर सबसे पहले उस कंपनी के शेयर को शेयर मार्केट के खुलते ही खरीद ले. चुकी हम यहां सकैलपिंग ट्रेडिंग कर रहे है तो इसमें हमे जितना ज्यादा हो सके उतने पैसों से शेयर खरीदने है.

इसके लिए आप अपने ट्रेडिंग एकाउंट की लगभग 90 प्रतिशत मार्जिन का उपयोग कर सकते है. अब मान लेते है कि अपने 120 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर शेयर खरीद लिए.

अब आप उसमें तुरंत 119.50 रुपये/पैसे प्रति शेयर का stop loss लगा दे. अगर आप स्टॉप लॉस के बारे में नही जानते तो उसके लिए नीचे दी गई पोस्ट पढ़े.

अब आप अपना टारगेट लगाए 120.50 रुपये/पैसे प्रति शेयर. अब जैसे ही शेयर की कीमत 120.50 रुपये/पैसे प्रति शेयर हो जयेगी आपके शेयर अपने आप बिक जाएंगे और आपका मुनाफा आपके खाते में होगा.

Scalping Trading In Hindi

सबसे पहले आपको एक कंपनी को चुनना है. जिसकी Share की Price में सबसे ज्यादा उतार-चढाब आते है. ताकि हम उसके शेयर की कीमत में हुए बदलाब के ग्राफ को देख सके. अब जिस शेयर की कंपनी को आप चुन रहे है उसके शेयर खरीदने के लिए उसके नाम को अपने ट्रेडिंग अकाउंट के Software में जाकर Search करे.

अब उस कंपनी के शेयर के बीते दिनों की परफॉरमेंस देखे की, उसके शेयर की कीमत किस हिसाब से घटती और बढ़ती है.

1. पूरी मार्जिन मानी का इस्तमाल ना करें

2. ज्यादा लालच न करे और बड़ा टारगेट न लगाएं

3. स्टॉप लॉस जरूर लगाएं ताकि नुकसान न हो

4. किसी के कहने पर scalping ट्रेडिंग न करे

5. एक ही company के शेयर पर बार-बार ट्रेडिंग न करें

6. एक दिन में ज्यादा ट्रेडिंग न करें

7. इन सभी बातों का पालन करें ये आपको ट्रेडिंग में नुकसान नही होने देंगीं.

आपको हमारी यह पोस्ट Scalping Trading Kaise Kare और Scalping Trading Strategy in Hindi अगर अच्छी लगी.

तो अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करे. अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

  1. शेयर मार्केट क्या है, What is Share Market in Hindi पूरी जानकारी
  2. Commodity में Trading कैसे करे, MCX में ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए
  3. Positional Trading क्या है, पोजिशनल ट्रेडिंग कैसे करे, Meaning in Hindi
  4. Trading क्या है – Trading कितने प्रकार की होती है, ट्रेडिंग किसे कहते है
  5. NSE क्या है, NSE Full Form, Meaning in Hindi, स्थापना, मुख्यालय
Author :
इस वेबसाइट पर हम हिंदी भाषा में जानकारी शेयर करते है. इस वेबसाइट को लोगों के साथ शेयर करके आप लोगों कि मदद कर सकते है.

Questions Answered: (4)

Jitendra Jain says:

एक खाते पर 10 कंपनी के शेयर पर कर सकते है सकॉपिन

Kamalesh Bhandari says:

ek din me 4 scalping kar skate hai kya?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *