शेयर मार्किट में कम समय के अन्दर अगर सबसे ज्यादा पैसे कमाने का अगर कोई तरीका है तो वो Swing Trading है . क्योंकि स्विंग ट्रेडिंग कि मदद से आप एक निर्धारित समय के अन्दर पैसे कमा सकते है .
लेकिन आपको स्विंग ट्रेडिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए वरना आप ट्रेडिंग करके पैसे नही कमा पाएंगे.
तो चलिए सबसे पहले जानते है स्विंग ट्रेडिंग क्या है ?.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
Swing Trading Kya Hai?
स्विंग ट्रेडिंग इंट्राडे और सकैलपिंग ट्रेडिंग से अलग है क्योंकि इंट्राडे या सकैलपिंग ट्रेडिंग में आप एक ही दिन के अंदर शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने और बेचने का काम करते है.
लेकिन स्विंग ट्रेडिंग में ऐसा नही होता. स्विंग ट्रेडिंग में हम कम कीमत में शेयर को खरीद कर रख लेते है.
और शेयर की कीमत बढ़ जाने पर शेयर को बेच के पैसे कमाते है.
अगर आप स्विंग ट्रेडिंग के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते है तो उसके लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े.
चलिए अब जानते है कि स्विंग ट्रेडिंग कैसे करते है?
Swing Trading Kaise Kare?
स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक स्ट्रेटेजी बनानी होगी कि आप किस कंपनी के शेयर खरीदेंगे और कितने दिन तक के लिए ट्रेडिंग करेंगे .
तो सबसे पहले स्विंग ट्रेडिंग के लिए शेयर को चुनने कि स्ट्रेटेजी बनाना सीखते है ताकि हम आसानी से स्विंग ट्रेडिंग करना सीख सके.
Swing Trading Strategy in Hindi?
सबसे पहले हमे एक ऐसे शेयर को चुनना है जिसमे उतार-चढाव आते रहते है. अब शेयर को चुनने के बाद शेयर कि कीमत पर नजर रखनी है और उस कंपनी से संबधित न्यूज़ पढनी है .
ताकि हम जान सके कि इस कंपनी के शेयर कि कीमत बढ़ेगी या घटेगी क्योंकि अगर एक बार यह पता चल जाता है तो हमारे लिए शेयर खरीदना आसान होगा .
अब मान लेते है कि हमे पता चला कि आज दिनांक से Reliance company के शेयर कि कीमत बढ़ेगी, तो हम आज कि कीमत में जितने जायदा हो सके Reliance company के शेयर ख़रीदे लेंगे .
लेकिन हमे पता चला कि आज कि दिनांक से शेयर कि कीमत घटेगी तो हम शेयर कि कीमत के घटने का इंतजार करेंगे ताकि हम कम से कम कीमत पर reliance कंपनी के शेयर को खरीद सके .
चलिए आब जानते है कि स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे ?
Swing Trading in HIndi
स्विंग ट्रेडिंग को करने के लिए सबसे पहले हमे शेयर को खरीदना होगा और शेयर को खरीदने के लिए हम अपने ट्रेडिंग अकाउंट में जाकर शेयर को खरीदने का order लगा सकते है .
- Trading क्या है?- ट्रेडिंग कितने प्रकार कि होती है पूरी जानकारी हिंदी में
- Trading कैसे करे ? – ट्रेडिंग करने का आसान तरीका क्या है – शेयर ट्रेडिंग के प्रकार ?
मान लेते है कि हम जिस कंपनी के शेयर पर स्विंग ट्रेडिंग करने वाले है उस कंपनी के शेयर कि कीमत आज कि दिनांक में 135 रूपए प्रति शेयर है जो कि आने वाले कुछ दिनों में बढ़ने वाली है .
हमारे अनुमान से शेयर कि कीमत 10 रूपए प्रति शेयर तक बढ़ेगी . तो आब हम शेयर को 135 रूपए प्रति शेयर कि कीमत पर खरीद लेंगे और इसके बाद ख़रीदे गए शेयर पर 145 रूपए प्रति शेयर कि कीमत का target लगा देंगे .
इसके बाद अब हम Stop Loss लगायेंगे ताकि हमे नुकसान न हो. तो हमने 5 रूपए नीचे यानि 130 रूपए प्रति शेयर पर stop loss लगा दिया ताकि अगर शेयर कि कीमत हमारे ख़रीदे गए शेयर कि कीमत से घट कर 130 रूपए शेयर पहुचे तो शेयर अपने आप बिक जाये और ज्यादा नुकसान न हो .
अगर आप stop loss के बारे में नहीं जानते तो हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े उसमे आपको stop loss के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी .
- Stop Loss क्या होता है – स्टॉप लोस क्या है – Share पर स्टॉप लोस कि पूरी जानकारी
- Stop Loss कैसे लगाये – Trading Account में शेयर पर स्टॉप लोस कैसे लगते है ?
Stop loss और Target लगाने के बाद अब हम रोज शेयर कि कीमत में हो रहे बदलाब को देखेगें ताकि हमे पता चल सके कि शेयर कि कीमत बढ़ेगी या घटेगी .
क्योंकि स्विंग ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायेदा यही है कि इसमें हमको ट्रेडिंग करने के लिए मन चाहे दिन मिलते है इसमें हमे इंट्राडे और स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कि तरह एक ही दिन के अन्दर खरीदना और बेचना नहीं करना पढता .
अब मान लीजिये आपको लगता है कि आपने जो शेयर ख़रीदे है उसकी कीमत 150 रूपए प्रति शेयर तक जायगी तो आप अपने टारगेट को 145 रूपए प्रति शेयर से हटाकर 150 रूपए प्रति शेयर कर सकते है .
इस तरह आप कई दिन तक शेयर कि कीमत को बड़ा व् घटा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है .
आपको हमारी यह पोस्ट स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी मदद मिल सके .
अगर आपके मन में Swing Trading Kya Hai से जुड़े कोई सवाल है जो आप हमे पूछना चाहते है तो आप “सवाल पूछे” बटन को दावा कर अपने सवाल को पूछ सकते है .
Swing trading ka order kaise lagaye konse konse option choose kare?
इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़े : Swing Trading Kaise Kare
क्या एक साथ दो शेयर पर स्विंग कर सकते है ? उत्तर दे
हाँ कर सकते है
क्या ज्यादा swing trading करने के नुकसान है हो तो जरूर बताएं भाई
ज्यादा करने का कोई नुकसान नही है, लेकिन अगर आप गलती कर बैठे कोई तो हो सकता है।