स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें, स्टॉक कैसे चुने, Strategies in Hindi,2024

| | 3 Minutes Read

शेयर मार्केट में कम समय के अन्दर अगर सबसे ज्यादा पैसे कमाने का अगर कोई तरीका है तो वो Swing Trading है. क्योंकि स्विंग ट्रेडिंग कि मदद से आप एक निर्धारित समय के अन्दर पैसे कमा सकते है.

लेकिन आपको स्विंग ट्रेडिंग क्या है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए वरना आप ट्रेडिंग करके पैसे नही कमा पाएंगे.

तो चलिए सबसे पहले जानते है Swing Trading Kaise Kare और Swing Trading Strategies in Hindi.

Swing Trading Kya Hota Hai

स्विंग ट्रेडिंग क्या होती है: स्विंग ट्रेडिंग इंट्राडे और सकैलपिंग ट्रेडिंग से अलग है. क्योंकि इंट्राडे या सकैलपिंग ट्रेडिंग में आप एक ही दिन के अंदर शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने और बेचने का काम करते है. लेकिन स्विंग ट्रेडिंग में ऐसा नही होता. स्विंग ट्रेडिंग में हम कम कीमत में शेयर को खरीद कर रख लेते है और शेयर की कीमत बढ़ जाने पर शेयर को बेच के पैसे कमाते है.

अगर आप स्विंग ट्रेडिंग के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते है तो उसके लिए हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े.

Swing Trading Strategies in Hindi

स्विंग ट्रेडिंग रणनीति: स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें इसके लिए सबसे पहले आपको एक स्ट्रेटेजी बनानी होगी कि आप किस कंपनी के Share खरीदेंगे और कितने दिन तक उन पर ट्रेडिंग करेंगे. तो सबसे पहले स्विंग ट्रेडिंग के लिए शेयर को चुनने कि स्ट्रेटेजी बनाना सीखते है ताकि हम आसानी से स्विंग ट्रेडिंग करना सीख सके.

स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने

1. स्टॉक मार्केट में जिस शेयर की कीमत पर सबसे ज्यादा बदलाब आयेगा हम उस शेयर को चुनेंगे.

2. Stock Exchange में जा कर शेयर का Price Chart देखेंगे जिसमे हम 7 Days, 30 Days, 90days आदि की Price का बदलाब देखेंगे.

3. अब हम Current Days vs Previous Days का Chart Compare करेंगे ताकि हम आसली बदलाब पता चल सकें

4. अब हम उस शेयर को चुनेगे और उस पर स्विंग ट्रेडिंग करना शुरू कर देंगे

Swing Trading in Hindi

स्विंग ट्रेडिंग को करने के लिए सबसे पहले हमे शेयर को खरीदना होगा और शेयर को खरीदने के लिए हम अपने ट्रेडिंग अकाउंट में जाकर शेयर को खरीदने का Buy Order लगा सकते है. जिसके लिए पहले हमे एक ऐसे शेयर को चुनना है जिसमे उतार-चढाव आते रहते है. अब शेयर को चुनने के बाद शेयर कि कीमत पर नजर रखनी है और उस कंपनी से संबधित न्यूज़ पढनी है.

ताकि हम जान सके कि इस कंपनी के शेयर कि कीमत बढ़ेगी या घटेगी. क्योंकि अगर शेयर की कीमत घटती है तो हमारे लिए शेयर खरीदना आसान होगा.

अब मान लेते है कि हमे पता चला कि आज दिनांक से Reliance Company के शेयर कि कीमत बढ़ेगी, तो हम आज कि कीमत में जितने जायदा हो सके हम रिलायंस कंपनी के शेयर ख़रीदे लेंगे.

लेकिन हमे पता चला कि आज कि दिनांक से Reliance Company के शेयर कि कीमत घटेगी तो हम शेयर कि कीमत के घटने का इंतजार करेंगे ताकि हम कम से कम कीमत पर रिलायंस कंपनी के शेयर को खरीद सके.

स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें

स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें: मान लेते है कि हम जिस कंपनी के शेयर पर स्विंग ट्रेडिंग करने वाले है उस कंपनी के शेयर कि कीमत आज कि दिनांक में 135 रूपए प्रति शेयर है जो कि आने वाले कुछ दिनों में बढ़ने वाली है. हमारे अनुमान से शेयर कि कीमत 10 रूपए प्रति शेयर तक बढ़ेगी. तो आब हम शेयर को 135 रूपए प्रति शेयर कि कीमत पर खरीद लेंगे और इसके बाद ख़रीदे गए शेयर पर 145 रूपए प्रति शेयर कि कीमत का Target लगा देंगे.

इसके बाद अब हम Stop Loss लगायेंगे ताकि हमे नुकसान न हो. तो हमने 5 रूपए नीचे यानि 130 रूपए प्रति शेयर पर Stop Loss लगा दिया.

ताकि अगर शेयर कि कीमत हमारे ख़रीदे गए शेयर कि कीमत से घट कर 130 रूपए शेयर पहुचे तो शेयर अपने आप बिक जाये और ज्यादा नुकसान न हो.

अगर आप Stop Loss के बारे में नहीं जानते तो हमारी नीचे दी गई पोस्ट पढ़े उसमे आपको Stop Loss के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी .

Stop Loss और Target लगाने के बाद अब हम रोज शेयर कि कीमत में हो रहे बदलाब को देखेगें ताकि हमे पता चल सके कि शेयर कि कीमत बढ़ेगी या घटेगी.

क्योंकि स्विंग ट्रेडिंग का सबसे बड़ा फायेदा यही है कि इसमें हमको ट्रेडिंग करने के लिए मन चाहे दिन मिलते है इसमें हमे इंट्राडे और स्कैल्पिंग ट्रेडिंग कि तरह एक ही दिन के अन्दर खरीदना और बेचना नहीं करना पढता.

अब मान लीजिये आपको लगता है कि आपने जो शेयर ख़रीदे है उसकी कीमत 150 रूपए प्रति शेयर तक जायगी तो आप अपने टारगेट को 145 रूपए प्रति शेयर से हटाकर 150 रूपए प्रति शेयर कर सकते है.

इस तरह आप कई दिन तक शेयर कि कीमत को बड़ा व् घटा कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.

आपको हमारी यह पोस्ट Swing Trading Kaise Kare और Swing Trading Strategies in Hindi अगर अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में स्विंग ट्रेडिंग कैसे करें से जुड़े कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Tagged Posts

Questions Answered: (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *