Silver का Business कैसे करे, चांदी की दुकान कैसे खोले, लाइसेंस, लागत,2024
चांदी के बिज़नेस में बहुत फायदा होता है. क्योंकी सोने के बाद सबसे ज्यादा जेवर लोग चांदी के ही पहनते है. अगर आप भी सिल्वर ज्वेलरी का बिज़नेस करना चाहते है.
तो आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Silver Ka Business Kaise Kare और Chandi Ka Business Kaise Kare. इसके साथ ही चांदी के बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए.
चांदी के बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले. चांदी के बिज़नेस के बारे में इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
Silver Ka Business Kaise Kare
Silver (चांदी) का बिजनेस आप 90,000 से 1,80,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जहाँ आपको 220 से 250 Sqft की दुकान 10,000 से 12,000 रूपए महिना किराए पर मिल जाएगी. इसके बाद आपको बस चांदी के जेवर जैसे पायल, चैन, ब्रेसलेट, कंगन, गले का हार, कड़ा, रिंग, बिछुड़ी आदि को दुकान में रखना है. इसके बाद आपको दुकान लिए शॉप लाइसेंस भी लेना है.
आप सिल्वर का बिज़नेस होलसेल में भी कर सकते है. जहाँ आप चांदी के जेवर को बना कर बाकि सोने चांदी के व्यापारियों को बेच सकते है. इसके अलावा आप अपनी दुकान पर भी चांदी के जेवर बनाने व उनकी सफाई का काम भी कर सकते है.
इसके लिए आपको दुकान पर चांदी के जेवर का काम करने वाले लोगों को नौकरी पर रखना होगा. इसके साथ ही आपको लेटेस्ट फैशन में जेवर की डिजाईन भी अपनी दुकान में रखनी होगी.
चांदी के जेवर के साथ आपको सोने, जेलेट आदि के जेवर भी रखने होंगे. ताकि ग्राहक अपनी मर्जी व बजट के अनुसार आपसे जेवर खरीद सके.
Chandi Ka Business Kaise Kare
चांदी की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 240sqft की एक दुकान किराए पर लेनी होगी. जो आपको 13,000 से 14,000 रूपए महिना किराए पर किसी भी बाज़ार में मिल जायगी. इसके बाद आपको इस दुकान को खोलने के लिए नगर निगम व् पालिका से एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा.
इसके बाद चांदी के बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करने के लिए और ऑनलाइन पेमेंट को एक्सेप्ट करने के लिए current account खोलना होगा.
इसके बाद आपको चांदी के बिज़नेस में सालाना 20 लाख रूपए की कमाई होने पर GST भरना होगा. GST भने के लिए आपको एक GST नंबर भी अपनी चांदी की दुकान के नाम पर लेना होगा.
अगर आप चांदी के बिज़नेस को करने के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है. तो आपको अपना चांदी का बिज़नेस MSME में रजिस्टर भी करवाना होगा. ताकि आप MSME गवर्नमेंट स्कीम के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकें.
इन सब के बाद आपको अपनी दुकान को थोडा मॉडर्न लुक देना होगा. ताकि आपको दुकान लोगों को इम्प्रेस कर सके. इन सब के बाद आप अपनी चांदी की दुकान बढ़ी ही आसानी से चला सकते है.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- लोन कितने प्रकार के होते हैं, बैंक ऋण कितने प्रकार के होते हैं, Bank Loan
- जीएसटी क्या होता है, जीएसटी कितने प्रकार की होती है, GST, कर रिटर्न
- GST कैसे बनवाए, GST Number कैसे ले, GST के लिए Documents
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
Silver Business Ideas
आप सोशल मीडिया की मदद से अपना सिल्वर ज्वेलरी का बिज़नेस कर सकते है. जहाँ Facebook और Instagram पर आप चांदी से बानी ज्वेलरी की Photo Videos के साथ Reels बना कर डाल सकते है. इससे ग्राहकों को अपनी दुकान के बारे में पता चलेगा साथ ही उन्हें आपकी ज्वेलरी के बारे में भी पता चलेगा.
इससे जिनको भी आपकी चांदी की ज्वेलरी खरीदनी हो तो खरीद पाएंगे. आप Twitter के साथ Linkedin पर भी अपनी प्रोफाइल व पेज बना कर इसपर भी अपने चांदी के जेवर का प्रचार कर सकते है. तथा ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को ऑनलाइन ज्वेलरी बेच सकते है.
- सोने चांदी का व्यापार कैसे करें, सोने चांदी की दुकान कैसे खोलें पूरी जानकारी
- Gold का बिज़नेस कैसे करे, सोने की दुकान कैसे खोले, लाइसेंस, लागत, आय
Silver Me Investment Kaise Kare
1. छोटे निवेश के लिए चांदी के सिक्के को ही चुने.
2. भारी निवेश के लिए सिल्वर बार को चुनने की कोशिश करें.
3. ऑनलाइन कमोडिटी मार्केट का अच्छा उपयोग करें
4. हमेशा प्रतिष्ठित व्यापारियों के साथ लेनदेन करें.
5. कोशिश करें कि आप जब भी कचा Silver ले तो उसे बैंक लॉकर्स में सुरक्षित करें.
6. विभिन्न स्रोतों से कीमतों को समय-समय पर ट्रैक करते रहे.
7. एक बार में सब कुछ न खरीदने की कोशिश करें
8. जब भी आपको लगे कीमतें काफी ज्यादा अधिक चुकी है तो बेचने में संकोच न करें.
9. अधिक कीमत एक बार बेच लेने के बाद कभी पछतावा न करें.
10. अच्छे सौदों के लिए हमेशा कुछ रिजर्व कैश हमेशा साथ रखें.
वैश्विक वित्तीय बाजारों पर भी समय-समय पर नजर रखें और उनसे भी जाग रहे.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Silver Ka Business Kaise Kare और Chandi Ka Business Kaise Kare पसंद आई.
तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)