लोन कितने प्रकार के होते हैं, बैंक ऋण कितने प्रकार के होते हैं, Bank Loan,2024

| | 3 Minutes Read

विभिन्न बैंक जैसे SBI, PNB, HDFC, BOI, Axis Bank आदि आपको आपकी जरुरत के अनुसार Loan प्रदान करती हैं. जहाँ आपको पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी लोन से लेकर सिविल लोन आदि भी मिल जाते है.

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain और बैंक ऋण कितने प्रकार के होते हैं.

तो अगर आप बैंक लोन के प्रकार जानना चाहते है. तथा लोन लेना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिसमे हमने आपको विस्तार से जानकारी दी है.

Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain

लोन कितने प्रकार के होते हैं: लोन मुख्य रूप से तीन प्रकार की अवधि में बंटे जाते है. Short Term, Mid Term एवं Long Term इन्ही तीन अवधि के लोन को सामान्यता बैंकों द्वारा उनके ग्राहकों को दिया जाता है. जहाँ शोर्ट टर्म लोन की समय सीमा 6 महीने से लेकर 1 वर्ष, मिड टर्म लोन की समय सीमा 1 से 5 वर्ष तथा लॉन्ग टर्म लोन की समय सीमा 5 वर्ष से आधिक होती है.

बैंक ऋण कितने प्रकार के होते हैं इनके प्रकार इनकी जरूरत के हिसाब से निर्धारित किये जाते है.

उदाहरण के लिए बैंक लोन के प्रकार, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन, व्हीकल लोन (कार, बाइक, ट्रक, टैक्सी), प्रॉपर्टी लोन (जमीन, जायजाद पर), कॉर्पोरेट लोन (उद्योग, व्यापार) आदि.

1. Personal Loan

पर्सनल लोन एक व्यक्ति की आय एवं उसकी क्रेडिट स्कोर देख कर उसे दिया जाता है. पर्सनल लोन में आपको कुछ गिरवी नहीं रखना होता. बस आपको अपने पैन कार्ड, आधार कार्ड को लगा कर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना होता है. अगर आपली Civil Score 650 से ज्यादा होती है. तब आपको कोई भी प्राइवेट और सरकारी बैंक लोन दे देती है.

पर्सनल लोन के बारे में और भी अधिक जानने के लिए या फिर पर्सनल लोन कैसे ले, सिखने के लिए आप हमारी पर्सनल लोन की पोस्ट को पढ़ सकते है.

2. Gold Loan

गोल्ड लोन एक ऐसा लोन होता है जो आपको सोने के जेवर, गहने गिरवी रखने पर मिलता है. इसमें आप सरकारी और प्राइवेट बैंक या फाइनेंस कंपनी में अपने सोने चांदी के जेवरात व गहनों को गिरवी रखते हैं. जिसके बदले में आपको उनकी कीमत का 80% पैसा गोल्ड लोन के रूप में दे दिया जाता है.

जब आप उस लोन के लिए हुए अमाउंट को ब्याज के साथ चुका देते हैं. तब आप अपने गहनों को बैंक या फाइनेंस कंपनी से वापस ले सकते हैं.

गोल्ड लोन के बारे में और भी अधिक जानने के लिए. तथा गोल्ड लोन कैसे लें यह सीखने के लिए आप हमारी गोल्ड लोन की पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

3. Home Loan

होम लोन किसी जमीन पर मकान बनाने. तथा पहले से बने हुए मकान को खरीदने के लिए लिया जाता है. होम लोन आपको दो सूरत में मिल सकता है. यदि आपके पास खुद की जमीन है जिस पर आप एक मकान बनाना चाहते हैं. अन्यथा आप किसी का बना हुआ मकान खरीदना चाहते हैं.

होम लोन की अवधि काफी लंबी होती है जो की 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 20 वर्ष तक की रहती है. जहाँ किसी भी व्यक्ति 15 वर्ष से ज्यादा की अवधि के लिए होम लोन नहीं दिया जाता.

होम लोन के बारे में और भी अधिक जानने के लिए. आवास योजना के तहत होम लोन कैसे लें इसके बारे में सीखने के लिए आप हमारी होम लोन की पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

4. Education Loan

एजुकेशन लोन 12वी कक्षा के बाद लिया जाता है. जिसकी मदद से आप ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन तथा डॉक्टर PHD आदि की पढ़ाई करते हैं. एजुकेशन लोन में आपको बैंक की तरफ से आपके 8वीं, 9वीं, 10वीं, 12वीं कक्षा तक के मार्क्स को देखकर आगे की पढ़ाई करने के लिए लोन दिया जाता है. जिसकी शर्तों के अनुसार जब आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है.

उसके बाद आपको नौकरी करके तय की गई किस्तों के अनुसार एजुकेशन लोन को चुकाना होता है. आप यह एजुकेशन लोन देश के किसी भी राज्य में पढ़ाई करने के लिए व विदेश में पढ़ाई करने के लिए भी ले सकते हैं.

एजुकेशन लोन के बारे में जानने के लिए. एजुकेशन लोन कैसे लें सीखने के लिए, आप हमारी एजुकेशन लोन की पोस्ट पढ़ सकते हैं.

5. Property Loan

प्रॉपर्टी लोन एक ऐसा लोन होता है. जिसमें आपकी प्रॉपर्टी जैसे घर, मकान, जमीन, खेत, फ्लैट, वेयरहाउस आदि जैसी प्रॉपर्टी पर लोन ले सकते है. यह लोन मुख्य रूप से प्रॉपर्टी के ऊपर दिया जाता है. तथा इस लोन की अवधि 5 वर्ष से 10 वर्ष तक होती है.

प्रॉपर्टी लोन बैंक सरकारी, प्राइवेट बैंक एवं फाइनेंस कंपनी भी देती है. इस लोन की ब्याज दर आपकी प्रॉपर्टी पर निर्भर करती है.

अगर आप प्रॉपर्टी लोन के बारे में और जानना चाहते हैं. या फिर प्रॉपर्टी लोन कैसे लें यह सीखना चाहते हैं तो आप हमारी प्रॉपर्टी लोन की पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

6. Vehicle Loan

व्हीकल लोन में आप कार लोन, बाइक लोन, ट्रक लोन, टैक्सी लोन आदि वाहनों के लिए ले सकते है. साथ ही आप दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, 6 पहिया बाद, 8 पहिया वाहन आदि के लिए भी आपको व्हीकल लोन मिल जायगा. जिसके लिए आप किसी भी प्राइवेट बैंक, सरकारी बैंक तथा फाइनेंस कंपनी में अप्लाई कर सकते है.

व्हीकल सिविल स्कोर और क्रेडिट के अनुसार दिया जाता है. जहाँ आपकी सिविल स्कोर 660 से ऊपर होनी चाहिए.

अगर आप व्हीकल लोन के बारे में और भी अधिक जानना चाहते हैं. तथा कार लोन या बाइक लोन कैसे लें. इसके बारे में सीखना चाहते हैं तो आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

बैंक लोन के प्रकार और भी कई है. जिनको जरूरत के अनुसार नाम दिया जाता है. जहाँ उनकी समय अवधि और ब्याज दर भी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक एवं फाइनेंस कंपनी द्वारा तय की जाती है.

बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको लोन किसी भी वास्तु, धातु (सोना, चाँदी), घर, माकन, जमीन, कार, ट्रक, बस, टैक्सी आदि के गिरवी रखने पर देती है. इसके अलावा अन्य सभी लोन आपको आपकी क्रेडिट लिमिट, सिविल स्कोर के आधार पर दिए जाते है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Loan Kitne Prakar Ke Hote Hain और बैंक ऋण कितने प्रकार के होते हैं. अगर पोस्ट पसंद आयी है.

तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे. इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *