शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए, शेयर मार्केट कैसे सीखे, Buy/Sell Order,2024

| | 4 Minutes Read

शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए और शेयर मार्केट पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्यों है. शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए और यह सबसे जोखिम भरा काम क्यों है.

शेयर मार्केट से केवल कुछ लोग ही पैसे क्यों कमा पाते है. शेयर मार्केट से पैसे कमाना कठिन काम तो नहीं है.

इन सब के बारे में विस्तार से जानने के लिए चलिए आज जानते है की Share Market Se Paise Kaise Kamaye और Share Market Kaise Sikhe.

Share Market Se Paise Kaise Kamaye

1. शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए इसके लिए सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंज में जा कर शेयर को चुने और उसकी Price History चेक करें.

2. अब उस शेयर पर Lowest Price पर Buy Order लगाये.

3. Buy Order के बाद एक Stop Loss लगाये और एक Sell Target लगा देन.

4. एक बारे में एक ही शेयर पर ट्रेडिंग करें और शेयर ख़रीदे व बेचे.

5. शेयर को ट्रेडिंग अकाउंट से खरीद कर डीमैट अकाउंट में ही उसकी डिलीवरी ले.

6. एक ही शेयर पर एक घंटे में एक से ज्यादा ट्रेडिंग न करें.

7. स्टॉप लॉस जितना हो सकें उतनी कम कीमत पर लगाये. ताकि मार्केट में शेयर को बढ़ने और घटने का मौका मिल सकें.

8. इस तरह आप शेयर मार्केट में शेयर खरीद व् बेच कर पैसे कमा सकते है बिना किसी नुकसान के.

शेयर मार्केट से शेयर कैसे ख़रीदे और शेयर से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में और भी विस्तार से स्टेप में जानने के लिए आप हमारी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़ सकते है.

जिसमे आपको शेयर मार्केट से शेयर कैसे खरीदें और शेयर कैसे बेचे से लेकर. शेयर मार्केट के नियम के बारे में जानकारी मिलेगी.

Share Market Kaise Sikhe

1. शेयर मार्केट कैसे सीखे इसके लिए आप स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE पर शेयर की प्राइस चार्ट देना सीखे.

2. शेयर की प्राइस को देख कर स्टॉप लॉस और सेल टारगेट लगाना सीखे.

3. शेयर पर इंट्राडे, स्केलपिंग, स्विंग ट्रेडिंग करना सीखें.

4. ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर खरीद कर डीमैट अकाउंट में डिलीवरी लेना सीखे

5. Low Buy & High Sell पर अकाउंट से आर्डर लगाना सीखे

6. Sell Price target लगा कर शेयर बेचना सिखने.

7. One Shot स्टॉक Buy Order लगाना सीखे

8. आप इन सभी चीजों को सिख कर शेयर शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते है.

शेयर मार्केट को अच्छे जानने और सिखने के लिए आप हमरी अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते है. जहाँ आप इन सभी पॉइंट के बारे में विस्तार से जान सकते है. जहाँ आपको सेल टारगेट, स्टॉप लॉस से लेकर सभी प्रकार की ट्रेडिंग के बारे में जानकारी मिलेगी.

Share Market Se Roj Paise Kaise Kamaye

शेयर मार्केट से रोज पैसे कमाने के लिए आप 1,000 रूपए की रोज ट्रेडिंग कर सकते है. जहाँ आप Mid Range शेयर जिनकी प्राइस पर सबसे ज्यादा उतर चढाव आता है. उनके शेयर पर Lowest Price का Buy Order लगा सकते है. यह आप उस शेयर की Price History देख कर पता कर सकते है.

इसके बाद जैसे ही आपका शेयर आपके डीमैट अकाउंट में आ जाए तो तुरंत उस शेयर पर एक Mid Pirce का Sell Target लगा दे.

इसके बाद अपना एक Stop Loss भी लगाये. ताकि अगर शेयर की प्राइस गिरे तो नुकसान कम हो. इसके बाद आप शेयर के सेल होने का इन्तेजार करें.

जब तक शेयर सेल होंगे तब तक आप दुसरे शेयर सेलेक्ट करें जिन पर आप Buy आर्डर लगाना चाहते है. तथा फिर उन पर भी Buy Order लगा दे.

इस तरह आप ट्रेडिंग कर के रोज के 700 से 800 रूपए का प्रॉफिट कमा सकते है. जिसमे आपको कोई नुकसान भी नहीं होगा.

Share Se Paise Kaise Kamaye

शेयर मार्केट में म्यूच्यूअल फण्ड, सिक्यूरिटी बांड पर पैसे लगाने की जगह आप कंपनी के स्टॉक पर ट्रेडिंग कर सकते है. जहाँ शेयर से पैसे कमाने के लिए. आपको सिर्फ स्टॉक एक्सचेंज में जा कर चेक करना है की NSE या BSE में से किस एक्सचेंज में कौन से स्टॉक की प्राइस में बदलाब आया है.

इसके बाद आप उस शेयर का Price Chart देखने और उस में तीन दिन, सात दिन, दो हफ्ते और एक महीने का Price Gap देख कर. एक Buy Order लगा दे और साथ ही एक Sell Target भी सेट करें.

ताकि अगर आपका Buy और Sell का Order मैच हो जाये तो आपको तुरंत मुनाफा भी हो जाए. इसके बाद एक Stop Loss भी लगाये शेयर की प्राइस के 10 परसेंट डाउन पर ताकि शेयर को ऊपर और नीचे जाने का मौका मिले. इस तरह आप बढ़ी ही आसानी से शेयर से पैसे कमा सकते है.

Share Market Me Profit Kaise Kamaye

1. शेयर मार्केट में प्रॉफिट कमाने के लिए आप new listed कंपनी के शेयर खरीद सकते है. जो हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट कि गई होती है. चुकी ये कंपनी नई होती है. तो इनके शेयर कि price भी कम होती है.

2. स्टॉक एक्सचेंज की Top 100 कंपनी के शेयर कि price बहुत ज्यादा होती है. इसलिए इन पर इन्वेस्ट करने पर प्रॉफिट होता है.

3. Mid Rage कंपनी के शेयर कि price न तो ज्यादा होती है और न ही कम इसलिए आप इस पर ट्रेड ज्यादा कर के प्रॉफिट बना सकते है.

4. अगर आप Top 100 कंपनी में 1000 रू का निवेश करते है तो आप 1,00,000 रूपये तक कमा सकते है या फिर 900 ररूपए का नुकसान तो निवेश सोच कर करें.

5. प्रॉफिट कमाने के लिए यहाँ ध्यान देने बाली एक बात है कि निवेश कभी भी एक दिन या एक महीने के लिए नहीं करना चाहिए. आपको निवेश कम से कम 10 से 15 सालों के लिए करना चाहिए तब आपको शेयर मार्केट से ज्याद रिटर्न्स मलते है.

हमारी यह पोस्ट Share Market Se Paise Kaise Kamaye और Share Market Kaise Sikhe अच्छे लगी तो उन लोगों के साथ शेयर करे जो पैसे कमाना चाहते है और आगे बढ़ना चाहिए है.

अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते है तो उसे कमेंट कर के पूछ सकते है. 

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Tagged Posts

Questions Answered: (14)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *