पेटीएम क्या होता है, PayTm UPI ID कैसे बनाये, पैसे कैसे भेजे, Number Pin,2024
पेटीएम आज के समय में सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट के लिए उपयोग किया जाने वाला मोबाइल ऐप है.
पेटीएम की मदद से आप कुछ ही सेकेंड के अंदर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Paytm Kya Hota Hai और Paytm UPI ID Kaise Banaye ताकि हम पेटीएम् यू पी आई को ठीक तरह से समझ सके और आसानी से पैसों का लेनदेन कर सके.
Paytm Kya Hota Hai
पेटीएम मोबाइल ऐप का उपयोग बैंक अकाउंट से सीधे पैसों का लेनदेन करने के लिए किया जाता है. जिसमें आप यूपीआई आईडी की मदद से पैसों का लेन देन कर सकते हैं और इसके अलावा आपको किसी चीज की जरूरत नहीं पड़ती. पेटीएम से आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट के अंदर से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं.
Paytm Number Kya Hota Hai
जब हम Paytm App में अपना अकाउंट बनाते है तो उसमे अपना Mobile Number डाल कर Otp से वेरीफाई करते है. वह मोबाइल नंबर पेटीएम में वेरीफाई हो जाने के बाद Paytm Number बन जाता है. जिस पर हम पैसों का लेन-देन कर सकते है.
Paytm UPI ID Kaise Banaye
- मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं इसके लिए पहले Paytm App डाउनलोड करें और उसमे मोबाइल नंबर डाल कर OTP डाले और अकाउंट वेरीफाई करे.
- अगर मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपको पेटीएम के UPI Option में जाना है.
- अब Add Bank Account पर क्लिक करना है और उसके बाद आप अपने बैंक को सेलेक्ट करना है.
- अब अकाउंट को वेरीफाई करना है जैसी आप का बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा आपकी UPI ID बन जायगी.
Paytm Ka UPI Pin Kaise Banaye: जब आप अपने बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करते हैं. पेटीएम यूपीआई में तब अकाउंट के वेरीफाई होने के बाद आपसे एक कोड डालने को कहा जाता है. उसे हम यूपीआई पिन कहते हैं.
जो कि ट्रांजैक्शन को वेरीफाई करने के काम आता है. जब भी आप कोई भी यूपीआई का ट्रांजैक्शन करते हैं. तब आपसे पेटीएम की ऐप एक यूपीआई पिन मांगती है.
अगर आप सही पिन कोड डाल देते हैं. तब आपका ट्रांजैक्शन वेरीफाई हो जाता है और आपके अकाउंट से पैसे कट कर सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट में चले जाते हैं.
- UPI ID क्या होता है, UPI ID कैसे बनाये, PIN, Code, Number, यूपीआई
- Bhim UPI APP क्या है, ID, PIN, Code भीम यूपीआई से Payment कैसे करे
Paytm Se Paise Kaise Bheje
- सबसे पहले Paytm App में जाये Scan Qr पर क्लिक करें और QR को scan करें
- अब आपको amount डालना है की आप कितने पैसे भेजना चाहते है और pay पर क्लिक करें
- अब आपको upi bank account select करना है और UPI Pin डाल कर पे कर देना है.
- इसके बाद कुछ सेकेण्ड में Paytm से Transaction हो जायेगा Successful.
- इसके लिए आप चाहे तो मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
- पेटीएम के अंदर जो मोबाइल नंबर आप डालेंगे अगर वह मोबाइल नंबर यू पी आई से कनेक्टेड है तब आप मोबाइल नंबर की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.
Paytm Se Kitne Paise Bhej Sakte Hain
पेटीएम के द्वारा पैसों को ट्रांसफर करने की एक लिमिट सेट की गई है जो कि ₹100000 है. आप पेटीएम से यूपीआई की मदद से ₹100000 1 दिन में ट्रांसफर कर सकते हैं. यह ₹100000 आप छोटे छोटे ट्रांजैक्शन में भी ट्रान्सफर कर सकते हैं या फिर आप जैसा चाहें वैसे कर सकते लेकिन टोटल पैसों के अमाउंट की लिमिट ₹100000 हैं.
- IMPS क्या है, पैसे कैसे भेजे, IMPS का Full Form, Limit, Time, जानकारी
- RTGS क्या है,RTGS कैसे करते हैं,RTGS Full Form,Time, Limit,Charge
Paytm UPI Address Kya Hai
पेटीएम यूपीआई ऐड्रेस एक ऐसा ऐड्रेस होता है जो कि आपके पेटीएम की यूपीआई को एक्टिवेट करने के बाद बनता है. यह एड्रेस आपका मोबाइल नंबर भी हो सकता है या फिर एक कस्टम बना हुआ यूपीआई ऐड्रेस या आईडी भी हो सकता है. यह न्यूमेरिकल और अल्फाबेटिकल हो सकता है.
इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका न्यूमेरिकल यूपीआई है या फिर अल्फाबेटिकल.
लेकिन इससे कोई समस्या नहीं होती के पका यूपीआई ऐड्रेस न्यूमेरिकल है या फिर अल्फाबेटिकल आप दोनों ही यूपीआई आईडी और एड्रेस की मदद से लेन-देन कर सकते हैं.
- NEFT क्या है, NEFT Full Form, पैसे भेजे, Time,Limit,Charges
- ATM/Debit Card क्या होता है, एटीएम/डेबिट कार्ड कैसे बनता है इनके प्रकार
Paytm Me UPI Pin Change Kaise Kare
- सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें
- अब यूपीआई में जाकर अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करें
- अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने create new pin का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करें
- अब आपके सामने वेरीफाई करने के लिए आपका क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का एक फॉर्म खुलेगा जहां पर आप सभी जानकारी को भरकर प्रोसेस पर क्लिक कर सकते हैं
- यह प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपके सामने न्यू पिन एंटर करने का ऑप्शन आएगा जहां पर आप 4 से लेकर 6 अंकों का पिन एंटर कर सकते हैं
- इनको इंटर करने के बाद से प्रोसेस पर क्लिक करें और अब आपका यूपीआई पिन चेंज हो चुका है
इन 6 easy steps को फॉलो कर कर आप बड़ी ही आसानी से पेटीएम ऐप के अंदर अपने यूपीआई पिन को चेंज कर सकते हैं
- NEFT RTGS IMPS क्या होता है, NEFT RTGS IMPS में क्या अंतर है
- NEFT RTGS क्या होता है, NEFT और RTGS में अंतर क्या है
Paytm Payment Failed Solutions
पेटीएम से हम जब भी यूपीआई की मदद से पैसों को ट्रांसफर करते हैं या पैसों का लेनदेन करते हैं तब हमेशा लेनदेन में प्रॉब्लम आती है यह प्रॉब्लम तीन कारणों से आ सकती है.
- सरवर मेंटेनेंस प्रॉब्लम
- फोन बैंक अकाउंट सरवर प्रॉब्लम
- थर्ड पार्टी बैंक अकाउंट सरवर प्रॉब्लम
यह तीन मुख्य कारण होते हैं जिन कारणों से आपका यूपीआई पेमेंट फेल हो सकता है और इन्हीं कारणों से अगर आपका पेमेंट फेल होता है. तब यह पेमेंट आपके खाते में वापस आ सकता है जिसके लिए आपको थोड़ा वेट करना होता है.
लेकिन अगर आपके खाते में वही यूपीआई पेमेंट वापस नहीं आता, तो इसके लिए आप यूपी हेल्प नंबर पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी ट्रांजैक्शन की जानकारी दे सकते हैं.
उसके बाद पेटीएम आपकी उस पैसे को वापस आपके अकाउंट में ट्रांसफर करने में मदद करेगा. इसके अलावा एक प्रॉब्लम और आती है. जब आप किसी गलत व्यक्ति को यूपीआई से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. इस कंडीशन में आपके बैंक अकाउंट से कट कर पैसे दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में चले जाते हैं.
जिन्हें वापस लेना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि अगर वह व्यक्ति बैंक अकाउंट के पैसों को यूज कर लेता है. तब आपको पैसे वापस नहीं मिल सकते हैं.
इसके लिए आपको आपके बैंक अकाउंट में संपर्क करना होगा और उस transaction को कैंसिल कराना होगा. या फिर आप उस व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं अगर वह व्यक्ति अच्छा होगा तो वह आपके पैसे आपको वापस कर दे देगा.
Paytm UPI Helpline Number
Paytm UPI Helpline Number :- 01204456456
आपको हमारी यह पोस्ट Paytm Kya Hota Hai और Paytm UPI ID Kaise Banaye अगर अच्छी लगी तो उन लोगों के साथ शेयर कीजिए जो लोग पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
आपके मन में कोई सवाल है तो comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)