Simple, Compound Interest क्या होता है, ब्याज का Formula,2024

| | 7 Minutes Read

इस पोस्ट में हम बैंकों द्वारा मिलने वाले ब्याज और Fixed Deposit पर मिलने वाले ब्याज के बारे में जानेंगे और उदाहरणों की मदद से Interest को समझेंगे.

Finance जगत में Interest शब्द का इस्तमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और इसी में Simple Interest और Compound Interest का उपयोग भी बहुत किया जाता है.

इस पोस्‍ट में जानेंगे कि Interest Kya Hota Hai, Sadharan Byaj Kise Kahate Hain और Compound Interest Kya Hota Hai.

Interest Kya Hota Hai

Interest को हम हिन्दी में ब्याज कहते है. जब भी हम किसी व्यक्ति को पैसे उधार देते है तब हम उस व्यक्ति से उन पैसों का उपयोग करने के बदले में कुछ प्रतिशत ब्याज लेते है जिसे हम Interest कहते है.

यहाँ हम Interest की दर खुद तय करते है एक निश्चित समय अवधि के साथ ताकि हम जान सके की हमें कितना Interest मिलेगा. Interest calculate करने के लिए हमें कुछ बाते हमेशा ध्यान में रखनी है ताकि हम सही तरह से Interest Calculate कर पाए.

Interest Calculate करने के लिए हमें मूलधन (Principal) , ब्याज कि दर (Rate) और समय अवधि (Time) निश्चित होना जरूरी है तभी हम Interest को सही तरह से Calculate कर पाएंगे.

Byaj Ka Formula
  • Simple Interest = P × R × T
  • Compound Interest = P(1 + r/n)nt- P

Sadharan Byaj Kise Kahate Hain

साधारण ब्याज क्या होता है: Simple Interest को हम हिन्दी भाषा में “साधारण ब्याज” कहते है. जिसे हम एक निश्चित समय की अवधि पर लगने वाले ब्याज को जानने के लिए उपयोग करते है. जब भी हम किसी व्यक्ति को पैसे उधार देते है तब हम उन पैसों पर एक निश्चित समय के लिए ब्याज लेते है.

जिसे हम साधारण ब्याज कहते है तो चलिए उदाहरण की मदद से समझते है Simple Interest को कैसे Calculate करते है.

उदाहरण: के तौर पर मान ले कि आप अपने 1500 रुपये Fixed Deposit में 9% की दर पर 1 वर्ष के लिये निवेश कर रहे है तो अब आपको अपने निवेश पर 1 वर्ष बाद कितना Return मिलेगा.

आपको 1 वर्ष के बाद 1500 रुपये पर 9% की दर से 135 रुपये Return ब्याज मिलेगा तो आपकी कुल राशि हुई 1635 रुपये.

हमने कैसे जाना कि 1500 रुपये पर 9% की दर पर 1 वर्ष में कितना ब्याज मिलेगा ?

यह जानने के लिए हमने साधारण ब्याज Simple Interest Formula का उपयोग करेंगे, कैसे चलिए जानते है ?

Sadharan Byaj Ka Formula

साधारण ब्याज का सूत्र: Simple Interest = Principle X Time X Rate/100 = Interest

Simple Interest Formula in Hindi
Simple Interest Ka Formula

Compound Interest Kya Hota Hai

चक्रवृद्धि ब्याज क्या होता है: Compound Interest को हम हिन्दी में “चक्रवृद्धि ब्याज” कहते है. चक्रवृद्धि ब्याज का उपयोग हम ब्याज पर ब्याज की गणना करने के लिए करते है इसे भी हम एक उदाहरण की सहायता से समझेंगे कि कैसे Compound Interest काम करता है.

उदाहरण के तौर पर हम बैंकों के द्वारा Saving Account पर मिलने बाले ब्याज की गणना करेंगे। मान लेते है कि आपने बैंक में अपने बचत खाते में 1500 रुपये जमा किए और उन पैसों को 6 वर्ष तक नहीं निकाला तो.

आपको बैंक आपकी जमा राशि पर कितना ब्याज देगा। मान लेते है कि आपका बैंक आपको आपके बचत खाते पर 4.3 %  के हिसाब से Quarterly यानी त्रैमासिक ब्याज सालाना देता है तो आपको 6 वर्ष बाद आपका बैंक बचत खाते में 1938.84 रुपये देगा,

हमने Compound Interest कैसे Calculate किया?

Compounding Interest को Calculate करने के लिए हमने Compound Interest Formula का उपयोग किया है तो चलिए जानते है Compound Interest कैसे Calculate किया जाता है.

चक्रवृद्धि ब्याज की गणना के लिये निम्नलिखित सूत्र प्रयुक्त होता है:

  • P = मूलधन (प्रारम्भ में लिया/दिया/जमा किया गया धन)
  • r = ब्याज की वार्षिक दर (दस प्रतिशत ब्याज दर के लिये r=०.१०)
  • n = एक वर्ष में कुल ब्याज-चक्रों की संख्या
  • t = कुल समय (वर्ष में)
  • A = t समय बाद मिश्रधन
Chakravridhi Byaj Ka Formula

चक्रवृद्धि ब्याज का सूत्र: Compound Interest Formula: A=P(1+R/N)nt

Compound interest in Hindi
Compound Interest Ka Formula

अतः 6 वर्ष बाद मिश्रधन लगभग रू 1,938.84 होगा.

अब आप जान गए है कि किस तरह आपको Saving Account और Fixed Deposit में ब्याज दिया जाता है और किस तरह से हम इन व्याजों की गणना कर सकते है.

(Interest )ब्याज सूत्र में दो प्रकार के हित शामिल हैं – (Simple Interest)साधारण ब्याज और (Compound Interest)चक्रवृद्धि ब्याज. ब्याज शब्द का अर्थ है ली गई ऋण राशि के साथ अतिरिक्त राशि.

वास्तविक ऋण के साथ अतिरिक्त राशि या ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता होती है. ब्याज सूत्र में साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज दोनों शामिल हैं.

Simple Compound Interest in Hindi

साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज हिंदी में: ब्याज, जिसे आमतौर पर प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाता है, या तो Simple या Compound हो सकता है. (Simple Interest)साधारण ब्याज ऋण या जमा की मूल राशि पर आधारित होता है. इसके विपरीत, (Compound Interest)चक्रवृद्धि ब्याज मूल राशि और प्रत्येक अवधि में उस पर जमा होने वाले ब्याज पर आधारित होता है.

Sadharan Byaj Chakravarti Byaj Mein Antar

साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच अंतर हिंदी में: Simple Interest ऋण या जमा की मूल राशि पर आधारित होता है. इसके विपरीत, Compound Interest मूल राशि और प्रत्येक अवधि में उस पर जमा होने वाले ब्याज पर आधारित होता है.

Simple Interest Meaning in Hindi

हिन्दी में साधारण ब्याज: Simple Interest एक ऋण पर ब्याज शुल्क की गणना करने का एक त्वरित और आसान तरीका है. साधारण ब्याज मूलधन द्वारा दैनिक ब्याज दर को भुगतानों के बीच बीतने वाले दिनों की संख्या से गुणा करके निर्धारित किया जाता है.

Compound Interest Meaning in Hindi

Compound Interest वह ब्याज है जो आप ब्याज पर कमाते हैं. इसे बुनियादी गणित का उपयोग करके स्पष्ट किया जा सकता है. यदि आपके पास $ 100 है और यह हर साल 5% ब्याज अर्जित करता है, तो आपके पास पहले वर्ष के अंत में $ 105 होंगे. दूसरे वर्ष के अंत में, आपके पास 110.25 डॉलर होंगे.

Simple, Compound Interest – FAQs

Muldhan Kise Kahate Hain

किसी को ब्याज पर दिए जाने वाले पैसों को मूलधन कहते है.

Muldhan Ko English Mein Kya Kahate Hain

मूलधन को English में Principle Money कहते है.

Interest Ka Matlab Kya Hota Hai

किसी मूलधन का प्रतिशत जो कि एक शुल्क के रूप में एक निश्चित अवधि में अदा किया जाता है उसे हम “ब्याज (Byaj)” कहते है.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Interest Kya Hota Hai, Sadharan Byaj Kise Kahate Hain और Compound Interest Kya Hota Hai पसंद आई होगी.

अगर आपके पास कोई सुझाव है या सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो आप Comment करके पुछ सकते है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *