तहसीलदार कैसे बने, Tahsildar के लिए Qualification, Age Limit, Salary,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Tahsildar Kaise Bane और Tahsildar Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको तहसीलदार से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: तहसीलदार परीक्षा अभ्यासक्रम, तहसीलदार की शक्तियां, इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.

तो चलिए शुरू करते हैं Article तहसीलदार कैसे बने पढ़ने से.

Tahsildar Kon Hota Hai

तहसीलदार अपने तहसील का राजस्व प्रभारी होता है. तहसीलदार को कर अधिकारी भी कहा जाता है. तहसीलदार के कार्यो के अंतर्गत भूमि राजस्व, राजस्व रिकॉर्ड, फसल के आंकडे इत्यदि आते हैं.

यह अपनी तहसील का भू-राजस्व के रूप में कर का संग्रह करने का प्रभारी होता है. तहसीलदार को तहसील के कार्यकारी मजिस्ट्रेट के नाम से भी जाना जाता है. तहसीलदार राजस्व से जुड़े सभी रिकॉर्ड और खातों की सुरक्षा करने के लिए ज़िम्मेदार होता है.

एक राज्य के अंदर कई तहसील होते हैं. राज्य के हर एक तहसील में एक तहसीलदार नियुक्ति होता है. यह अपने तहसील के सभी क्षेत्रों के  सरकारी कार्यो को करता है.

Tahsildar Kaise Bane

1. 12 कक्षा पास करें: तहसीलदार बनने के लिए सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करें. आप किसी भी स्ट्रीम से 12th पास कर सकते हैं.

2. Graduation की पढाई पूरी करें: इसके बाद Graduation की पढ़ाई को पूरा करें. ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद ही आप तहसीलदार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

3. तहसीलदार भर्ती के लिए आवेदन करें: ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद या ग्रेजुएशन के आखरी वर्ष में तहसीलदार भर्ती के लिए आवेदन करें. राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर तहसीलदार की भर्ती के लिए Notice जारी करती है.

4. तहसीलदार चयन प्रकिया: तहसीलदार की परीक्षा State Civil Service के द्वारा जारी की जाती है. यह परीक्षा तीन भागों में होती है.

5. Screening Test: Candidate को Main एग्जाम से पहले Screening Test देना होता है. इस Test में पास होने के बाद ही Candidate Main एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. Screening Test को तहसीलदार परीक्षा का पहला चरण कहते हैं.

6. Main Exam: इसके बाद Candidate को Main एग्जाम देना होता है. मुख्य एग्जाम में 4 लिखित परीक्षा शामिल होती है. इस एग्जाम में विस्तार प्रश्न पूछे जाते हैं.

इस परीक्षा को पास करने के बाद Candidate को इंटरव्यू के लिए Select किया जाता है.

7. Interview: इंटरव्यू, तहसीलदार एग्जाम का आखरी चरण होता है. इस पद के लिए Candidate को इंटरव्यू पास करना जरुरी होता है. इंटरव्यू प्रकिया पूरी होने के बाद Merit List तैयार होती है.

Merit List के आधार पर तहसीलदार की Training के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है. Training पूरी होते ही आप तहसीलदार बन जाते हैं.

Tahsildar Ke Liye Qualification

  • आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए.
  • आपकी Graduation तक की Degree पूरी होनी चाहिए.
  • आप किसी भी Stream से Graduation तक पढ़ाई कर सकते हैं.

Tahsildar Kise Kahate Hain

तहसील का संचालन करने वाले व्यक्ति को तहसीलदार कहते है. देश के प्रत्येक राज्य में कई तहसील होती है. राज्य की हर एक तहसील में एक तहसीलदार होता है.

तहसीलदार नियुक्ति की गई तहसील का मुखिया होता है. इसका काम तहसील का संचालन करना होता है. तहसीलदार का कार्य तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी परियोजनाओं को लागू करके क्षेत्र का विकास करना होता है.

तहसीलदार परीक्षा अभ्यासक्रम

1. समान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 1: भारत का इतिहास से सम्बंधित, उत्तर प्रदेश के विषय में विशिष्ट ज्ञान.

2. सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र 2: भारतीय राजनीति से संबंधित

3. निबंध लेखन: निबंध लेखन के तीन भाग होते है. चयन विषय पर 700 शब्द का निबंध लिखना होता है.

  • भाग 1: सहित्य और संस्कृति, सामाजिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र.
  • भाग 2: विज्ञान, पर्यावरण और प्रधौगिकी, अर्थिक क्षेत्र, क्रषि, उधोग, व्यापार.
  • भाग 3: National और International Tragedy, प्राकृतिक आपदा, नेशनल Development Events और परियोजनाएँ.

सामान्य हिंदी पाठ्यक्रम

तहसीलदार की शक्तियां

तहसीलदार की शक्तियाँ इस प्रकार हैं:

  • तहसीलदार अपनी तहसील का राजस्व प्रभारी होता है.
  • राजस्व से सम्बधित सभी रिकॉर्ड की जिम्मेदारी होती है.
  • भूमि का निपटारा करने का अधिकार होता है.
  • भूमि आवंटन का अधिकार तहसीलदार के पास होता है.
  • सरकरी धन को सुरक्षित रखने का अधिकार होता है.
  • राजस्व वसूली करने का अधिकार होता है.
Tahsildar Ka Kya Kaam Hota Hai

तहसीलदार के काम इस प्रकार हैं:

  • भूमि से जुड़े मामलों का निपटारा करना.
  • लेखपालो और कानूनों के कार्यो का निरक्षण करना.
  • पटवारी द्वारा किए गए कार्यो का निरक्षण करना.
  • सरकारी धन को सुरक्षित रखने का काम करना.
  • भूमि आवंटन का कार्य करना.
  • राजस्व की वसूली करना.
  • अपने तहसील से जुड़े मुकदमो की जानकारी रखना.
  • प्राकतिक आपदाओं का निपटारा करना.
  • राजस्व से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड का रखरखाव करना.
तहसीलदार का मोबाइल नंबर

प्रत्येक तहसील का तहसीलदार अलग-अलग होता है. तहसीलदार के मोबाइल नंबर के लिए आप Online जिला श्रावस्ती की Official Site में जाकर जिला तहसीलदार का नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

Tahsildar Ke Liye Age Limit

तहसीलदार बनने की न्यूनतम उम्र 18 साल से 37 साल तक होती है.

Tahsildar Ki Salary

तहसीलदार की सैलरी 9,200रु से 34,800 रू तक होती है. इसके साथ ही तहसीलदार की नियुक्ति के बाद सरकार द्वारा घर, वाहन और अन्य सुविधाओं की Facilities दी जाती है.

तहसीलदार से बड़ा कौन है

तहसीलदार से बड़ा SDM होता है.

Tehsildar Meaning in Hindi

तहसील का मुख्य अधिकारी होता है.

तहसीलदार का अर्थ

तहसीलदार का अर्थ तहसील का प्रधान अधिकारी होता है.

Tahsildar Kya Hota Hai

तहसीलदार अपने तहसील का राजस्व प्रभारी होता है.

तहसीलदार कौन है

तहसीलदार अपने तहसील का मुख्य अधिकारी है. इसका काम तहसील का संचालन करना होता है. तहसील में जुड़े भूमि और आवंटन सम्बंधी मामलों को सुलझा कर उनका निपटारा करने का होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Tahsildar Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *