KYP क्या है, KYP Full Form, KYP में Job कैसे पाए, Course,2024

| | 6 Minutes Read

भारत में बेरोजगार राज्य में बिहार का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यहा पर लोगो में स्किल बहुत कम होती है. इन लोगो की स्किल को आगे बढाने के लिए बिहार सरकार ने एक योजना को लागू किया है. इसका नाम कुशल युवा प्रोग्राम है.

इस योजना के तहत लोगो को काम करने की स्किल को सिखाया जाता है. जिससे वो किसी भी एक स्किल को सिख कर रोजगार पा सके.

तो चलिए आज हम जानते है की KYP Kya Hai और KYP Me Job Kaise Paye. आप KYP में एडमिशन कैसे ले सकते है. KYP Kya Hota Hai. इसके तहत आने वाले कोर्स कौन-कौन से है. इसके कौन-कौन से सर्टिफिकेट है. इसकी हेल्पलाइन क्या है. अगर आपको KYP के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे आपको KYP के बारे में अच्छे से पता चल सकेगा.

KYP Kya Hai

What is Kyp in Hindi: KYP का पूरा नाम कुशल युवा प्रोग्राम है. इसको सिर्फ बिहार के लिए ही लागू किया गया है. अगर आप एक बिहार के व्यक्ति है तभी आप इसमें अप्लाई कर सकते है. इसके अंतर्गत आपको बिहार सरकार स्किल को सिखाती है फिर आपको उस स्किल के हिशाब से जॉब को दिलाती है.

KYP Me Job Kaise Paye

KYP में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले KYP में रजिस्टर करवाना होगा. रजिस्टर करवाने के बाद ही इसमें आगे जा सकते है. रजिस्टर करवाने के बाद आपको KYP में कोर्स करना होगा. जब आप इसके कोर्से को सिख जाते है तब आपको इसका एक सर्टिफिकेट दिया जाता है.

इसके बाद समय समय पर इसकी वेकेंसी निकलती है. जिसमे आपको अप्लाई करना होगा. वेकेंसी को सर्च करने के लिए आप सरकारी पॉट या फिर सरकारी रिजल्ट जैसी वेबसाइट को विजिट कर सकते है. जहा पर आपको सिकी वेकेंसी मिल जाएगी.

इसके बाद आपको इसमें अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के बाद आपकी एक एग्जाम होती है. अगर अप एग्जाम को पास कर लेते है तो आपका इंटरव्यू लिया जाता है. इसके बाद आपको जॉब पर रख लिए जाता है.

KYP Age Limit

KYP में जाने के लिए आपको उम्र का प्रतिबन्ध होता है. इसके लिए आपको हर वर्ग के लिए अलग-अलग उम्र का प्रतिबन्ध रखा गया है.

  • सामान्य वर्ग के लिए इसको उम्र 15 साल से लेकर 25 साल रखी गयी है. अगर आप 25 साल से ऊपर के हो गये है तो आप इसमें अप्लाई नहीं कर सकते है.
  • OBC के लिए इसकी उम्र 15 साल से लेकर 28 साल रखी गयी है.
  • अगर आप SC/ST से है तो आपको इसके लिए 15 साल से लेकर 30 साल तक की उम्र रखी गयी है.

अगर आप तय आयु सीमा से ज्यादा के हो गये है तो आप इसमें अप्लाई नहीं कर सकते है.

KYP Me Admission Kaise Le

KYP मे एडमिशन करने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना जरुरी है. KYP में 10th पास और 12th पास वालो के लिए ही अप्लाई करने का मौका दिया गया है.

अगर अप 10th में है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपने फॉर्म को डाउनलोड कर ले. डाउनलोड करने के बाद आप इसको भर दे. भरने के बाद आप इसके साथ अपने डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी भी लगा दे.

जिसके बाद आप इस फॉर्म को अपने नजदीक KYP सेण्टर में जाकर जमा कर दे. फॉर्म डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लीक करे

अगर आप एक 12th पास है तो आप निचे दिए बटन को क्लिक करके इसका फॉर्म डाउनलोड कर सकते है. इसको भर के आप अपने नजदीक के KYP सेण्टर में जाकर जमा कर दे.

KYP Course Details in Hindi

KYP में आपको 3 कोर्स के बारे में पढाया जाता है. जिनको आप निचे अच्छे से पढ़ सकते है.

  1. KYP Course 1: English and Hindi Communication Skills यह कोर्स आपका 80 घंटे का होता है.
  2. KYP Course 2: IT Literacy Skills यह कोर्स आपका 120 घंटे का होता है एवं यह कोर्स आपका इंग्लिश और हिंदी दोनों में होता है.
  3. KYP Course 3: Soft Skills and Life Skills for Workplace Readiness यह कोर्स आपका 40 घंटे का होता है. यह कोर्स भी आपका हिंदी और इंग्लिश में होता है.
KYP Certificate

KYP के तहत आपको 3 सर्टिफिकेट दिए जाते है

  1. BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology),
  2. BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills),
  3. BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills)

KYP Karne Ke Fayde in Hindi

  • KYP बिहार (कुशल युवा प्रोग्राम) में सरकार द्वारा soft skills का प्रशिक्षण मिलता है.
  • जहाँ आपको जीवन कौशल, संचार कौशल और basic computer skills सिखाई जाती है.
  • इन skills को नौकरी पाने के लिए ध्यान में रख कर सिखाया जाता है.
  • ताकि जब भी कोई युवा soft skills की नौकरी के लिए आवेदन दे तो उसे वह नौकरी मिल सके.
  • आप KYP certificate की मदद से पुरे भारत में कही भी soft skills की नौकरी प्राप्त कर सकते है.
  • इसके साथ ही इस certificate का उपयोग आप temporary govt jobs में भी कर सकते है.
KYP Helpline Number

अगर आपको KYP से जुड़े कुछ सवाल पूछने है तो अप इसकी हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते है. इसके नंबर 18001236525  है.

Kushal Yuva Program – FAQs

KYP Full Form in Hindi

KYP का full form हिंदी में कुशल युवा प्रोग्राम होता है.

KYP ka full form

KYP Ka Full From का कुशल युवा कार्यक्रम है.

KYP full form

KYP Full Form is Kushal Yuva Program Bihar.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट KYP Kya Hai और KYP Me Job Kaise Paye अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से पता चल जाये और वह इसका लाभ ले सके. अगर आपके पास इससे जुड़े प्रश्न है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *