KYP क्या है, KYP Full Form, KYP में Job कैसे पाए, Course,2025
भारत में बेरोजगार राज्य में बिहार का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि यहा पर लोगो में स्किल बहुत कम होती है. इन लोगो की स्किल को आगे बढाने के लिए बिहार सरकार ने एक योजना को लागू किया है. इसका नाम कुशल युवा प्रोग्राम है.
इस योजना के तहत लोगो को काम करने की स्किल को सिखाया जाता है. जिससे वो किसी भी एक स्किल को सीख कर रोजगार पा सके.
तो चलिए आज हम जानते है की KYP Kya Hai और KYP Me Job Kaise Paye. आप KYP में एडमिशन कैसे ले सकते है. KYP Kya Hota Hai. इसके तहत आने वाले कोर्स कौन-कौन से है. इसके कौन-कौन से सर्टिफिकेट है. इसकी हेल्पलाइन क्या है. अगर आपको KYP के बारे में विस्तार से जानना है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे आपको KYP के बारे में अच्छे से पता चल सकेगा.
KYP Kya Hai
What is Kyp in Hindi: KYP का पूरा नाम कुशल युवा प्रोग्राम है. इसको सिर्फ बिहार के लिए ही लागू किया गया है. अगर आप एक बिहार के व्यक्ति है तभी आप इसमें अप्लाई कर सकते है. इसके अंतर्गत आपको बिहार सरकार स्किल को सिखाती है फिर आपको उस स्किल के हिशाब से जॉब को दिलाती है.
KYP Me Job Kaise Paye
KYP में नौकरी पाने के लिए, आपको सबसे पहले KYP में रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद ही आप आगे बढ़ सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको KYP में कोर्स करना होगा। जब आप कोर्स पूरा कर लेते हैं, तब आपको इसका एक सर्टिफिकेट दिया जाता है।
इसके बाद, समय-समय पर इसकी वैकेंसी निकलती है, जिसमें आपको apply करना होता है। वैकेंसी search करने के लिए, आप सरकारी portal या फिर सरकारी result जैसी websites को visit कर सकते हैं, जहां पर आपको संबंधित vacancy मिल जाएगी।
इसके बाद, आपको इसमें apply करना होगा। apply करने के बाद, आपकी एक exam होती है। अगर आप exam पास कर लेते हैं, तो आपका interview लिया जाता है। इसके बाद, आपको job पर रख लिया जाता है।
KYP Age Limit
KYP में जाने के लिए आपको उम्र का प्रतिबंध होता है। इसके लिए हर वर्ग के लिए अलग-अलग age limit तय की गई है।
- सामान्य वर्ग के लिए उम्र 15 साल से लेकर 25 साल तक रखी गई है। अगर आप 25 साल से ऊपर के हैं, तो आप इसमें अप्लाई नहीं कर सकते।
- OBC के लिए उम्र 15 साल से लेकर 28 साल तक रखी गई है।
- अगर आप SC/ST से हैं, तो इसके लिए उम्र सीमा 15 साल से लेकर 30 साल तक रखी गई है।
अगर आप तय आयु सीमा से ज्यादा के हो गये है तो आप इसमें अप्लाई नहीं कर सकते है.
KYP Me Admission Kaise Le
KYP में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 10th पास होना जरूरी है। KYP में 10th और 12th पास वालों को ही apply करने का मौका दिया जाता है।
अगर आप 10th में हैं, तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना form download कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद, आप इसे भर लें। भरने के बाद, आप इसके साथ अपने documents की photocopy भी attach कर लें।
जिसके बाद, आप इस form को अपने नजदीकी KYP center में जाकर जमा कर सकते हैं। Form download करने के लिए नीचे दिए गए button पर क्लिक करें।
अगर आप 12th pass हैं, तो आप नीचे दिए गए button पर क्लिक करके इसका form download कर सकते हैं। इसे भरकर, आप अपने नजदीकी KYP center में जाकर जमा कर सकते हैं।
- Airport में Job कैसे पाये, एयरपोर्ट में जॉब कोन कोन सी पोस्ट होती है
- HAL में Job कैसे पाए, Online Apply, Eligibility, Age, Qualifications
KYP Course Details in Hindi
KYP में आपको 3 कोर्स के बारे में पढ़ाया जाता है, जिन्हें आप नीचे अच्छे से पढ़ सकते हैं:
- KYP Course 1: English और Hindi Communication Skills – यह कोर्स 80 घंटे का होता है।
- KYP Course 2: IT Literacy Skills – यह कोर्स 120 घंटे का होता है और यह कोर्स English और Hindi दोनों में होता है।
- KYP Course 3: Soft Skills और Life Skills for Workplace Readiness – यह कोर्स 40 घंटे का होता है और यह कोर्स भी Hindi और English दोनों में होता है।
KYP Certificate
KYP के तहत आपको 3 सर्टिफिकेट दिए जाते है
- BS-CIT (Bihar State Certificate in Information Technology),
- BS-CLS (Bihar State Certificate in Language Skills),
- BS-CSS (Bihar State Certificate in Soft Skills)
- Railway Group D में Job कैसे पाए, कार्य, Salary, Age, Post
- आज तक में जॉब कैसे पाए, Aaj Tak News Channel Job Vacancy
- नगर पालिका CMO कैसे बने, नगर पालिका के काम क्या हैं, Job, Salary
KYP Karne Ke Fayde in Hindi
- “KYP बिहार (कुशल युवा प्रोग्राम) में सरकार द्वारा soft skills का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें जीवन कौशल, संचार कौशल और basic computer skills सिखाए जाते हैं।
- इन skills को नौकरी पाने के उद्देश्य से सिखाया जाता है, ताकि जब भी कोई युवा soft skills से जुड़ी नौकरी के लिए आवेदन दे, तो उसे वह नौकरी मिल सके।
- आप KYP certificate की मदद से पूरे भारत में कहीं भी soft skills से जुड़ी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके अलावा, इस certificate का उपयोग आप temporary government jobs में भी कर सकते हैं।
KYP Helpline Number
अगर आपको KYP से जुड़े कुछ सवाल पूछने है तो अप इसकी हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते है. इसके नंबर 18001236525 है.
KYP Full Form in Hindi
KYP का full form हिंदी में कुशल युवा प्रोग्राम होता है.
KYP ka full form
KYP Ka Full From का कुशल युवा कार्यक्रम है.
KYP full form
KYP Full Form is Kushal Yuva Program Bihar.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट KYP Kya Hai और KYP Me Job Kaise Paye अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
जिससे उनको भी इसके बारे में अच्छे से पता चल जाये और वह इसका लाभ ले सके. अगर आपके पास इससे जुड़े प्रश्न है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Questions Answered: (4)
KYP मे जौब कैसे पाये
पोस्ट को पढ़े और जानकारी को follow करे
Sir hum kyp course Kar liye hai humko job ke liye Kya karna hoga
इसके लिए स्पेशल course की जरूरत नहीं