खाद बीज का बिज़नेस कैसे करे, खाद बीज की दुकान कैसे खोले, एजेंसी,2024

| | 4 Minutes Read

खाद और बीज किसी भी किसान के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी वास्तु है. इनके बिना खेती कर पाना बहुत मुश्किल है. इसलिए अगर आपके मन में प्रिश्न है की खाद बीज का बिजनेस कैसे करे, खाद की दुकान कैसे खोलें और बीज की दुकान कैसे खोलें.

खाद और बीज खाना से खरीदें. तथा खाद बीज की दुकान कैसे खोलें और इसके लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कहा करवाए.

तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Khad Beej Ka Business Kaise Kare और Khad Ki Dukan Kaise Khole. इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Khad Beej Ka Business Kaise Kare

खाद बीज का बिजनेस आप 60,000 से 1,20,000 रूपए में शुरू कर सकते है. इसमें आप खाद बनाने का काम कर सकते है साथ ही बीज इकठ्ठा कर के बेच सकते है. इन सब के लिए आपको एक दुकान की जरूरत पड़ेगी. तो आप मंडी के पास की कोई दुकान किराए पर ले. जो की आपको 12,000 से 15,000 रूपए में मिल जायगी. आप खाद बीज का काम एजेंसी ले कर भी शुरू कर सकते है.

जिसमे आपको बस अपनी खाद और बीज भंडार की दुकान खोलनी है. तथा दुकान पर खाद व् बीज का माल बेचना है. यह माल आप KRIBHCO, IFFCO, HFCL, FACT आदि की एजेंसी ले कर अपनी दुकान पर रख सकते है.

आपको अपनी दुकान पर फ़र्टिलाइज़र के साथ बीज भी रखना होगा. जिसके लिए आप JK Seeds, KRIBHCO, Mahyco आदि की एजेंसी ले सकते है.

अगर आप फ़र्टिलाइज़र और बीज दोनों की एजेंसी लेते है तो आपका बिज़नेस बहुत अच्छा चलेगा. चुकी जो भी व्यक्ति आपके पास खाद और बीज खरीदने आयेगा वो दोनों एक साथ खरीद कर ले जायेगा.

आप चाहे तो KRIBHCO या IFFCO की agency ले सकते है. यह आपको खाद और बीज दोनों उपलब्ध करवा देगी.

Khad Ki Dukan Kaise Khole

खाद की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक दुकान किराए पर लेनी होगी. इसके बाद आपको उसी दुकान के नाम पर एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवान होगा. यह आप नगर पालिका व् नगर निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बनवा सकते है.

इसके बाद आपको खाद बेचने के लाइसेंस के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जा कर fertilizer License के लिए आवेदन करना होगा.

आपको अपनी खाद की दुकान के नाम पर एक Current Account भी खुलवाना होगा. ताकि आप उसमे किसान से ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकें तथा पैसों का लेन देन कर सकें. अगर आपकी सालाना कमाई 20 लाख रूपए होती है.

आप खाद की दुकान के नाम पर GST Number ले कर सरकार को GST Tax भी भर सकते है. यह GST Tax आप खाद के ऊपर अपने ग्राहकों से ले सकते है. तथा बाद में उसे सरकार को भर सकते है.

Beej Bhandar Ki Dukan Kaise Khole

बीज भंडार की दुकान के लिए आप Aadhar Card, Pan Card, Rent Agreement की मदद से Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) के लिए नगर पालिका और निगम की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है. साथ ही Seeds License बनवाने के लिए आप कृषि और किशन कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते है.

इसके बाद आपको बीज भंडार की दुकान को चलने के लिए Current Account खुलवाना होगा. तथा 20 लाख रूपए सालाना टर्नओवर होने पर GST Number भी लेना होगा.

ताकि आप ग्राहकों से बीज पर GST Tax ले कर सरकार को GST Tax भर सकें. इसके साथ ही आप अपनी बीज और खाद की दुकान को MSME में भी रजिस्टर करवा सकते है.

जहाँ से MSME सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप गवर्नमेंट स्कीम, बैंक लोन, MSME लोन आदि सुविधा का लाभ उठा सकते है.

Khad Beej Ki Agency Kaise Le
  • सबसे पहले आपको iffco.in या kribhco.net की वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब Contact Us के आप्शन पर जा कर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद Full Name, Email ID, Mobile Number डालना होगा.
  • अब अपको Message Box में अपने Area का Pin Code डालना होगा.
  • इसके बाद Submit Button पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके पास एजेंसी की तरफ से एक कॉल या ईमेल आयेगा जिसमे वह आपको खाद और बीज की एजेंसी की प्रोसेस बताएँगे.
  • अगर वह प्रोसेस आप पूरी कर देते है. तथा उन्हें एजेंसी की फीस और माल का अमाउंट दे देते है. तो आपको एजेंसी मिल जायगी.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Khad Beej Ka Business Kaise Kare और Khad Ki Dukan Kaise Khole पसंद आएगी.

अगर पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *