काजू का बिजनेस कैसे करे, सबसे सस्ता काजू कहां मिलता है, लाइसेंस, लागत,2024
काजू एक इसी चीज है. जिसको ड्राई फ्रूट की तरह खाया भी जाता है और इसको मिठाइयो में भी डाला जाता है. काजू के बहुत सारे उपयोग है. चुकी काजू की खेती बहुत कम लोग करते है. इस वजह से काजू के भाव हमेशा आसमान छुते है.
कम लोग खेती करते है इस वजह से मार्किट में इसकी मांग बढ़ जाती है और पूर्ति नहीं हो पाती है. आप काजू का बिज़नेस कर के मार्केट में इसकी मांग पूरी कर सकते है. तथा अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Kaju Ka Business Kaise Kare और Sabse Sasta Kaju Kahan Milta Hai. काजू का बिज़नेस होलसेल कैसे करें. काजू के बिज़नेस के लिए कौन सा फ़ूड लाइसेंस ले. काजू के बिज़नेस में कितनी लागत लगती है. काजू के बिज़नेस में कितना मुनाफा होता है. इनके बारे में विस्तार से जानेगे तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Kaju Ka Business Kaise Kare
काजू का बिजनेस कैसे करे इसको आप 80,000 से 1,60,000 रूपए में शुरू कर सकते है. तथा इसके होलसेल बिज़नेस को कर सकते है. काजू के बिज़नेस एक लिए आपको फ़ूड लाइसेंस भी लेना होगा. काजू व अन्य ड्राई फ्रूट की दुकान खोलने के लिए आपको एक शॉप लाइसेंस भी लेना होगा.
साथ ही एक दुकान किराए पर लेनी होगी जो आपको 12,000 से 15,000 रूपए में मिल जायगी. आप झारखण्ड से सस्ते काजू खरीद कर अपनी दुकान में बेच सकते है.
जहाँ आपको बस झारखंड से सस्ते काजू खरीदने है जो की आपको 100 से 150 रूपए किलो मिल जायगे. इसके बाद आप उन काजू की सफाई कर के उन्हें साइज़ के अनुसार अलग अलग पैकिंग पाउच में पैक कर के. 300 से 400 रूपए किलो के हिसाब से बेच सकते है.
Sabse Sasta Kaju Kahan Milta Hai
सबसे सस्ता काजू कहां मिलता है यह आपको झारखंड राज्य के जामताड़ा जिले में 100 से 150 रुपये प्रति किलो मिल जयेंगे. जामताड़ा के करीब नाला इलाके 49 एकड़ जमीन पर काजू के बागान हैं. जहाँ हार साल सबसे ज्यादा काजू निकलते है. इस कारण से यहाँ सबसे सस्ते काजू मिलते है. जिन्हें पुरे देश में काजू बादाम व्यापारियों को बेचा जाता है.
Kaju Ka Business
काजू का होलसेल बिज़नेस करने के लिए या फिर दुकान खोलने के लिए आपको Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) बनवाना होगा. जो की फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर बनवा सकते है. इसके साथ ही आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) भी बनवाना होगा. जो की आपको नगर निगम व पालिका से मिल जायेगा.
इसके साथ ही काजू बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करने के लिए आपको एक Current Account खुलवाना होगा ताकि आप ऑनलाइन पेमेंट भी एक्सेप्ट कर सकें.
काजू के बिज़नेस में 20 लाख रूपए सालाना कमाई होने पर आपको GST भरना होगा जिसके लिए आपको GST Number भी लेना होगा.
इन सब के बाद आप अपना काजू का बिज़नेस MSME में भी रजिस्टर करवा ले. ताकि आपको काजू बिज़नेस के लिए लोन भी मिल सकें.
Kaju Business in Hindi
काजू का बिज़नेस आप सोशल मीडिया पर भी कर सकते है. इसके लिए आप Facebook पर अपने काजू बिज़नेस का पेज बना सकते है. साथ ही आप दुसरे Kaju Wholesale बिज़नेस Group भी ज्वाइन कर सकते है. जहाँ आप थोक विक्रेता से काजू खरीद भी सकते है तथा उन्हें बेच भी सकते है.
इसके साथ ही आप Instagram पर Food Reels बना सकते है. जहाँ आप अपने Kaju की Videos और Photos शेयर कर सकते है.
तथा ग्राहकों को सीधे काजू ऑनलाइन भी डिलीवर करवा सकते है. इसके लावा आप काजू बिज़नेस के प्रोफाइल Linkedin व Twitter पर भी बना सकते है.
जिससे आपके काजू बिज़नेस के बारे में ज्यादा लोग जानेगे और आप सोशल मीडिया का उपयोग कर के अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है.
- लस्सी का बिज़नेस कैसे करे, लस्सी बनाने की मशीन, सामग्री, लाइसेंस, विधि
- मसाले का बिज़नेस कैसे करे, गरम मसाला का बिज़नेस, लाइसेंस, मशीन, विधि
- खाद बीज का बिज़नेस कैसे करे, खाद बीज की दुकान कैसे खोले, एजेंसी
Kaju Business Profit
मार्किट में 1 किलो काजू कम से कम 700 रूपए किलो मिलते है. अगर आप अपने बिज़नस के लिए काजू को किसी बड़े किसान से व्यापारी से खरीदते है तो आपको यह कम से कम 400 रूपए किलो बहुत ही आसानी से मिल जाता है.
इस तरह आप 1 किलो में कम से कम 300 रूपए बहुत ही आसानी से बचा लेते है. अगर आप एक दिन में कम से कम 20 किलो काजू भी बैचते है तो आपको इस बिज़नस में 6000 रूपए तक का प्रॉफिट हो सकता है.
आज आपने जाना की Kaju Ka Business Kaise Kare और Sabse Sasta Kaju Kahan Milta Hai अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो इसको शेयर करें.
साथ ही कोई प्रिश्न हो तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)