पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम क्या है, (9 New) Post Office Scheme in Hindi,2024

| | 6 Minutes Read

डाकघर में कई योजना आती है जिनमे से आज हम बचत योजना, सुकन्या योजना, Ppf और Nsc जैसी योजना के बारे में जेनेंगे ताकि हम यह जन सकें. की हम अपने लिए कौन सी योजना ले. तथा सभी योजना का लाभ कैसे उठाएं. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की की Post Office Scheme in Hindi और पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम क्या है.

तो अगर आप सभी गवर्नमेंट स्कीम के बारे में जान कर उनका फायदा उठाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. ताकि आपको सभी योजना के बारे सही जानकारी मिल सके.

Post Office Scheme in Hindi और पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम क्या है
Post Office Scheme in Hindi और पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम क्या है

Post Office Scheme in Hindi

पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम जिनकी तहत आप अपने नजदीकी डाक घर में अपना एक Saving Account खुलवा सकते है. जिसमे आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिलत है. डाकघर भारत का एक मात्र ऐसा बैंक है जो की आपको Saving Account, Fixed Deposit Account, Recurring Deposit Account, PF Fund Account आदि पर सबसे ज्यादा ब्याज देता है.

डाकघर इनके अलवा भी और भी कई स्कीम और योजनाए निकलता है. जिनका लाभ भी आप ले सकते है. हम ने डाकघर के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं की list नीचे दी है.

Post Office में आपको कई प्रकार की बचत योजनाएं मिलती है. जिनकी मदद से आप पैसे तो बचा ही सकते है. साथ ही आप उन पैसों पर अच्छा खासा ब्याज Interest भी कमा सकते है. Post Office में आपको FD, RD, Saving, PF आदि जैसी Scheme तो मिलती ही है लेकिन इनके अलवा भी राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा निकली जाने वाली सभी योजनाये भी आपको आपके पोस्ट ऑफिस में मिलती है.

1. डाकघर बचत खाता योजना

बाकी बैंकों की तरह आप Indian Post Office में भी अपना बचत खाता खुलवा सकते है. आपको इस बचत खाते पर सभी बैंकों की तरह 4% ब्याज Interest भी मिलता है. लेकिन Post Office Saving Account बाकी बैंकों से अलग है आपको इसमें ATM कार्ड की Internet Banking की सुविधा नहीं मिलती लेकिन और अन्य सुविधाएं है जो आपको डाकघर के बचत खाते पर मिलती है.

Post Office Saving Account आप 50 रुपये से खुलवा सकते है और इसमें न्यूनतम जमा राशि 50 रुपये होती है. आपको Post Office के बचत खाते पर Cheque Book भी मिलती है तो आप Cheque Book का इस्तेमाल भी कर सकते है.

डाकघर के बचत खाते का सबसे बड़ा फायदा यह है की डाकघर के बचत खाते पर कोई चार्ज नहीं लगता जो की अन्य बैंकों में लगता है लेकिन आप डाकघर के बचत खाते में 1,00,000 रुपये से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते.

2. Recurring Deposit योजना

आप Indian Post Office में Recurring Deposit (RD Account) भी खुलवा सकते है और डाकघर में RD Account खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है. की इसमें आपको अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलता है और इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है. RD Account सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए फायदेमंद होता है जिन लोगों को रोजाना या मासिक रूप से Income होती है.

3. Fixed Deposit योजना

यहां Time Deposit और Fixed Deposit एक ही बात है. तो अगर आप Posit Office में Time Deposit करवाते है तो आपको इससे बहुत फायदा है क्योंकि आपको इसपर ब्याज बहुत अच्छा मिलेगा. आप डाकघर में 200 रुपये से लेकर अधिकतम रुपयों तक Time Deposit TD करवा सकते है. Post Office FD (Time Deposit) में आपको (Quarterly Compound Interest) के हिसाब से ब्याज मिलता है जो बहुत फायदेमंद है.

Post Office Time Deposit, Fixed Deposit Interest Rate

  • 1 साल की FD,TD पर 6.6%
  • 2 साल की FD,TD पर 6.7%
  • 3 साल की FD,TD पर 6.9%
  • 5 साल की FD,TD पर 7.4%

4. डाकघर मासिक आय योजना

यह योजना उन लोगों के लिए सबसे बेहतरीन है जो लोग Monthly Income Scheme चाहते है या सेवानिवृत्त, बुजुर्ग है. यह योजना किसी भी व्यक्ति के लिए है. आप Monthly Income Scheme के लिए 1500 रुपयों से लेकर 4.5 लाख रुपयों तक इस योजना में निवेश कर सकते है. एक व्यक्ति के नाम पर खाते में 4.5 लाख रुपयों से ज्यादा पैसा हम जमा नहीं कर सकते. लेकिन अगर 2 लोग मिलकर एक अकाउंट खुलवाए तो उसमें आप 9 लाख रुपये जमा कर सकते है.

MIS Account में जमा रकम पर ब्याज सालाना 7.3% की Interest Rate के आधार पर जोड़ा जाता है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह है की आपको ब्याज की रकम हर महीने आपके खाते में मिल जाती है.

5. PPF फण्ड योजना

अगर आप भविष्य की जरूरत के लिए पैसे जमा करना चाहते है और चाहते है की, आपका पैसा सुरक्षित रहे और उस पैसे पर अच्छा ब्याज भी मिले तो, उसके लिए PPF में निवेश करना सबसे बेहतर है. इसमें आप 15 साल के लिए पैसा किश्तों में जमा कर सकते है आप एक PPF अकाउंट 100 रुपये से भी खोल सकते है लेकिन आपको इसमें सालाना 500 रुपये जमा करने होंगे. PPF अकाउंट में आप एक साल में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते.

PPF Account पर आपको 7.6% की Interest Rate पर सालाना ब्याज मिलता है जिसमें (Annually Compounding) होती है.

6. NSC राष्ट्रीय बचत योजना

NSC एक बहुत ही बेहतरीन Tax Saving Option है इसका सबसे ज्यादा उपयोग Tax Saving निवेश को नजर में रख कर किया जाता है. इसमें हम 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते है इसमें कम से कम 100 रुपये से लेकर अधिकतम पैसे जमा किए जा सकते है. जिस पर सरकार 7.6% की ब्याज दर से ब्याज देती है और इसमें (Annual Compounding) के आधार पर ब्याज जुड़ता है जो Tax Free होता है.

7. सीनियर सिटीजन बचत योजना

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना इसमें 60 साल या उससे अधिक आयु वाले व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकते है. इसमें आप 5 साल के लिए पैसा जमा करते है तो आप को इसपर 8.8 % की दर पर ब्याज मिलता है जो की सबसे ज्यादा ब्याज है आप यह खाता 1000 रुपये से भी खुलवा सकते है.

8. डाकघर किसान विकास योजना

अगर आप आपने पैसे Double करना चाहते है तो आपके लिए Kisan Vikas Patra सबसे अच्छी और सुरक्षित योजना है. इसमें आप जो भी पैसे जमा करते है वो Maturity पर दुगने हो जाते है.

इसमें आपको 115 months के लिए पैसे जमा करने पडते है (9 Years and 7 Months) के लिए आप चाहें तो आपने बच्चों के नाम पर भी इसे ले सकते है.

9. डाकघर सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Account योजना के तहत कोई भी अभिभावक Guardians अपनी लड़की के लिए यह खाता खुलवा सकता है. जिसमें उसे सालाना 8.1% ब्याज की दर से ब्याज मिलेगा.

इस योजना में लड़की की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए तभी उसके नाम पर खाता खुलेगा. इस खाते में जमा होने वाले पैसे लड़की को 18 साल की हो जाने पर मिलते है एवं जब लड़की 21 साल की हो जाये तो खाते से पूरे पैसे निकाल कर खाता बंद कराया जा सकता है.

आपको हमारी यह पोस्ट Post Office Scheme in Hindi और पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम क्या है पसंद आई होगी. तो इसे Share करें ताकि यह जानकारी लोगों तक पहुच सके. अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ ले.

Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *