Hotel कैसे खोले, Hotel Full Form, खर्चा, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन,2024
आज के समय में होटल का बिज़नेस काफी फेल चूका है और भारत के हर राज्य में आपको छोटे-बड़े एवं कई तरह के होटल देखने को मिल जाते है. आज कल कई तरह के टूरिस्ट आते है कुछ सिर्फ एक दो दिन के लिए आते है तो कुछ ज्यादा समय के लिए ऐसे में उन्हें ठहरने और खाने की उत्तम व्यवस्था होटल द्वारा दी जाती है.
होटल द्वारा यह सर्विसेज देकर अच्छी कमाई की जाती है. इस पोस्ट में आप जानेगे की Hotel Kaise Khole और Hotel Ka Business Kaise Kare.
होटल खोलने में कितना खर्चा हो सकता है. होटल कितने तरह के होते है और कितना प्रॉफिट कमा सकते है. यदि आप भी खुद का होटल खोलकर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस पोस्ट को विस्तार में पढ़िए.
Hotel Ka Full Form
होटल का Full Form “house of Table Eating and Living” होता है. जिसे हम हिंदी में खाने और रहने की जगह कहेंगे. एक ऐसी जगह जहाँ हम कुछ समय के लिए रह सकें और खाना खा सकें.
Hotel Ka Business Kaise Kare
होटल खोलने के तरीके यह है की आप होटल का बिजनेस आप अपने घर के कमरों से लेकर एक बिल्डिंग के रूम में शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ कमरे चाहिए जिनको आप किराए पर लगा सकें. आप चाहे तो अपने घर के रूम को भी होटल की तरह उपयोग में ले सकते है.
इसके अलावा अगर आप चाहते है की खुद की होटल खोले तो 10,0000 से 15,00000 रूपए में आप खुद की होटल भी खोल सकते है.
आप किसी ऐसी जगह पर जमीन खरीद ले जो शहर से बहार हो. ऐसी जमीन आपको सस्ते में मिल जायगी. इसके बाद आपको वहां कुछ रूम बनाने है जो की सिंगल बेड रूम से लेकर मुल्टी बेड रूम के होंगे. जिनके बाद आप इन्हें OYO पर लिस्ट कर सकते है.
लेकिन अगर आप अपने घर के किसी रूम को होटल के काम में लेना चाहत है तो आप अपने रूम को Airbnb पर लिस्ट कर सकत है.
जिससे जो लोग आपके घर के रूम को किराए पर लेना चाहते है वो उस रूम को किराए पर ले सकते है. इस तरह आप अपने घर के रूम व खुद की बनी बिल्डिंग से होटल का बिज़नेस शुरू कर सकते है.
- दारू का ठेका कैसे ले, शराब की दुकान कैसे खोलें, लाइसेंस कितने में बनता है
- Wedding Planner बिज़नेस कैसे करे, शादी का बिज़नेस कैसे करे, लाइसेंस
Hotel Kaise Khole
होटल कैसे खोलें इसके लिए आपको सबसे पहले नगर निगम या नगर पालिका से एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. जिसे आप निगम या पालिका की वेबसाइट से ऑनलाइन भी बनवा सकते है. इसके बाद अगर आप होटल में खाना सर्व करते है तो आपको अपनी होटल के नाम पर Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) भी लेना होगा.
इसके बाद आपको होटल के बिज़नेस के लिए एक Current Account भी खुलवाना होगा. ताकि आप उसमे ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट कर सकें साथ ही पैसों का लेन देन भी.
इसके बाद अगर आपको GST Number ले कर सरकार को GST Tax भी भरना होगा. आप यह GST Tax अपने ग्राहकों से रूम पेमेंट के साथ ले सकते है. इसके बाद आपको अपना होटल MSME में भी रजिस्टर करवाना चाहिए.
ताकि आप एक MSME सर्टिफिकेट ले सकें. इसकी मदद से आप गवर्नमेंट स्कीम, बैंक लोन और MSME लोन का लाभ भी ले पायेंग. तथा अपने होटल बिज़नेस के लिए एक बिज़नेस लोन भी ले पाएंगे. इन सभी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस को लेने के बाद आप अपना होटल खोल सकते है.
- FSSAI License क्या होता है, कैसे बनवाए, Document Requirements
- GST कैसे बनवाए, GST Number कैसे ले, GST के लिए Documents
- रेस्टोरेंट कैसे खोलें, रेस्टोरेंट खोलने के तरीके, रेस्टोरेंट बिजनेस, लाइसेंस, खर्चा
Chota Hotel Kaise Khole
छोटा होटल कैसे खोले इसके लिए आपको बस कुछ रूम की जरूरत है. अगर आपके पास कोई घर है जिसमे कुछ रूम है तो आप भी उसे एक छोटा सा होटल बना सकते है. जरुरी नहीं की आपकी छोटी होटल में बहुत सारे रूम हो. कई छोटी होटल घर के जैसी होती है. जैसे की 1BHK, 2BHK, 3BHK आदि के घर भी एक छोटी होटल बन सकते है.
आपको बस इस बात का ध्यान रखना है. की आपकी छोटी होटल के लिए GST Number, Shop License (गुमास्ता लाइसेंस), Fssai License (फ़ूड लाइसेंस), MSME Registration आदि आपके पास हो. इसके बाद ही आप अपनी छोटी होटल को Airbnb और OYO पर रजिस्टर कर पाएंगे.
Hotel Ka Licence Kaise Banaye
होटल के लाइसेंस के लिए आप नगर पालिक और नगर निगम में जा कर होटल लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है.
Hotel Service Kitne Prakar Ki Hoti Hai
होटल में रहने के लिए रूम, खाने की व्यवस्था, लेट-बाथ, टीवी, Ac और रूम सर्विस आदि कई तरह की सुविधाएं और सर्विसेज होती है.
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Hotel Kaise Khole और Hotel Ka Business Kaise Kare पसंद आई होगी. तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)