Excise Inspector कैसे बने, Salary, Qualification, Age Limit,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Excise Inspector कैसे बने और Excise Inspector बनने की Qualification की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Excise Inspector से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Excise Inspector Selection Process, Excise Inspector की Training कैसे होती है, Course इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Excise Inspector कैसे बने पढ़ने से.
Excise Inspector Kya Hota Hai
Excise Inspector उत्पाद शुल्क के मामलों के साथ Deal करने का कार्य करता है. यह केंद्रीय उत्पाद और CBEC सीमा शुल्क के लिए कार्य करता है. इसके साथ ही यह सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क Tax आदि के Levy and Collection के सम्बन्ध में Policy का आयोजन करता है.
Excise Inspector Kaise Bane
Excise Inspector बनने के लिए Candidate का 12th पास होना जरूरी है. 12th Complete होने के बाद आपको ग्रेजुएशन की डिग्री पूर्ण करना होता है. ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद आप PCS अथवा SSC CGL एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह एग्जाम Qualify करने के बाद आप Excise Inspector बन सकते हैं.
Excise Inspector बनने के 2 तरीके है, जो इस प्रकार हैं.
- PCS: Public Service Commission Exam के द्वारा.
- Staff Service Selection CGL Exam के द्वारा.
PCS: Public Service Commission एग्जाम के माध्यम से Excise Inspector बनने के लिए नीचे दिए गए Steps इस प्रकार है:
1. PCS Exam के लिए आवेदन करें: देश के प्रत्येक राज्य के लोक सेवा आयोग के द्वारा PCS एग्जाम की Vacancy जारी की जाती है. ग्रेजुएशन के आखरी सत्र या Complete होने के बाद इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
2. PCS एग्जाम Qualify करें: PCS एग्जाम की परीक्षा 3 तीन भागों में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में prelims और mains एग्जाम, इंटरव्यू शामिल होता है.
3. प्रीलिम्स एग्जाम: PCS एग्जाम के पहले पेपर को, प्रिलिमिस के नाम से जाना जाता है. इस एग्जाम में 2 पेपर होते है जिसमें पहला पेपर General Studies और दूसरा हिंदी का होता हैं.
General Studies में 150 प्रश्न पूछे जाते है जो 200 नंबर के होते है एवं हिंदी के पेपर में 100 प्रश्न होते है जो 200 अंकों के होते है. प्रिलिमिस एग्जाम के आधार पर ही मुख्य एग्जाम के लिए Cut Off तैयार किया जाता है.
4. मुख्य एग्जाम: मुख्य एग्जाम में कुल 8 पेपर शामिल होते हैं. इन 8 पेपर में General Studies, Hindi, Essay, General Studies 1st, General Studies 2nd, 3rd, 4th इत्यादि होते है.
इसके बाद आपको Optional Subject लेना होता है. चुने गए Optional पपेर में 2 पेपर होते हैं जो Optional 1st Paper, Optional 2nd Paper होते है. सभी पेपर 200 Marks के होते हैं.
5. इंटरव्यू पास करें: इंटरव्यू 100 Marks का होता है. Prelims और Mains एग्जाम Qualify करने के बाद ही आप इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
यदि आप इंटरव्यू Qualify कर लेते है तो आपको Excise Inspector के पद के लिए नियुक्त किया जाता हैं. यदि Candidate इंटरव्यू में 100 से कम अंक भी प्राप्त करता है तब भी वह Excise Inspector बन सकता है.
Staff Selection Commission CGL एग्जाम के माध्यम से Excise Inspector बनने के लिए दिए गए Steps इस प्रकार हैं:
CGL में यह सबसे High Level का पद होता है. यदि Candidate CGL एग्जाम पास कर लेता है तो वह Excise Inspector बन सकता है. CGL का पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Graduate Level होता है. इस एग्जाम में 4th Level होते है, इन चारों Tier को Qualify करना जरूरी होता है, इसके बाद ही आपका होता है और आप Excise Inspector बन सकते हैं.
1. Tier 1st – पहले Tier एग्जाम में English, Math, Reasoning, GS से सम्बंधी प्रश्न पूछे जाते है. इस पेपर में Objective Type के 100 प्रश्न पूछे जाते है जो 200 अंकों के होते है.
1st Tier को Qualify करना जरुरी होता है.
2. Tier 2nd – दूसरे Tier में English, Mathematics इत्यदि से संबधी Objective Type प्रश्न शामिल होते हैं. यदि आपने पेपर में अलग से विषय का विकल्प चुना तो इससे Related पेपर भी हो सकता हैं.
Tier 1st और 2nd एग्जाम दोनों ही Online माध्यम से कराये जाते हैं.
3. Tier 3rd – तीसरे Level का एग्जाम Offline आयोजित किया जाता है. इस एग्जाम में Descriptive Essay, Precis, Letter इत्यादि से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं.
इन प्रश्नों का जबाब लिखित रूप में देना होता है.
4. Tier 4th – Tier 4th में Computer Based Test होता है. यदि आप चारों एग्जाम अच्छे Marks से Pass कर लेते है, तो आपको Excise Inspector की Training के लिए चुन लिया जाता है.
Excise Inspector Qualification in Hindi
Excise Inspector Qualification इस प्रकार हैं:
- 12th पास होना जरुरी है.
- मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन के आखरी साल में Candidate आवेदन कर सकते हैं.
- फौजी कैसे बने, तैयारी कैसे करें, Qualification, Age, Salary
- ACP कैसे बने, तैयारी कैसे करे, Qualification, Age, Salary
- Head Constable कैसे बने, Qualification, कार्य, Syllabus, Salary
Excise Inspector Eligibility in Hindi
Excise Inspector Eligibility इस प्रकार हैं:
- भारत का नागरिक होना चाहिए.
- भूटान, नेपाल तिब्बत नागरिक भी मान्य है.
- आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के Candidate को आयु में छुट का प्रावधान है.
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.
- Navy Officer कैसे बने, क्या होता है, Qualification, Age Limit, Salary
- Merchant Navy में कैसे जाए, मर्चेंट नेवी कैसे Join करें, योग्यता, सैलरी, उम्र
- DGP कैसे बने, DGP की तयारी कैसे करे, Power, Age Limit, Salary
- Cabinet Secretary कैसे बने, Secretary के कार्य, Course, Salary
Excise Inspector Syllabus
Excise Inspector Syllabus इस प्रकार हैं:
Ssc CGL का एग्जाम 4th Level में होता है. 4th Level में Tier 1st, 2nd, 3rd, 4th शामिल होते हैं.
1. Tier 1st : General Intelligence and Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude, English Comprehension.
2. Tier 2nd : Quantitative Ability, English Language and Comprehension, Reasoning and General Intelligence, General Awareness
3. Tier 3rd : descriptive-Essay, Précis, Letter.
4. Tier 4th: Computer Knowledge Test.
- CRPF कैसे बने, CRPF के कार्य, Selection Process, Age, Salary
- BSF कैसे बने, BSF क्या होता है, योग्यता, Syllabus, Age, Salary
- Forest Officer कैसे बने, Qualification, Age Limit, Height, Salary
Excise Inspector Height
Excise Inspector Height इस प्रकार है:
- Male Candidate- 157.5 Cm
- Female Candidate- 152 Cm
- बिना Academy के Cricketer कैसे बने, खेलना कैसे सीखे, Practice, Salary
- Magistrate कैसे बने, क्या होता है, Qualification, Age Limit, Salary
- High Court Judge कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
Central Excise Inspector Kya Hota Hai
Central Excise Inspector एक एक सर्विस टेक्स Inspector होता हैं. इसके अंतर्गत सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क Tax आदि के Levy and Collection के सम्बन्ध में योजना बनने का कार्य शामिल होता है.
यह Feedback में बंदरगाह और हवाई अड्डों के माध्यम से देश से निर्यता किए गए सामानों का सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा इत्यादि टेक्स का Collection करता है.
- Delhi Police कैसे बने, Delhi SI कैसे बने, Course, Age, Salary
- Criminal Lawyer कैसे बने, Qualification, Course, Age Limit, Salary
- Physically Strong कैसे बने, Strong कैसे बने, Fit कैसे रहें,Health Benefits
- UP Police कैसे बने, UP Police के लिए Qualification, Age Limit, Salary
Excise Inspector Ka Kya Kam Hai
Excise Inspector सीमा शुल्क, केंद्रीय शुक्ल और सेवा की कर वसूली एवं Tax आदि के Levy and Collection के संबंध में Policy तैयार करने का काम करता है.
Excise Inspector Training Period
Excise Inspector ट्रेनिंग Period कम से कम 12 सप्ताह तक का होता है.
Excise Inspector Age Limit
Excise Inspector Age Limit न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए एवं आरक्षित वर्ग के Candidate को आयु में छुट का प्रावधान है.
Excise Inspector Salary in Hindi
Excise Inspector की सैलरी 7वें वेतनमान आयोग के तहत पे लेवल 7 की होती है. इसके अनुसार, Excise Inspector को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये का पैकेज दिया जाता है. बेसिक पे 44,900 रुपये का होता है. साथ ही HRA, ट्रैवल अलावेंस समेत अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Excise Inspector कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)