Criminal Lawyer कैसे बने, Qualification, Course, Age Limit, Salary,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Criminal Lawyer कैसे बने और Criminal Lawyer बनने की Qualification की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Criminal Lawyer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Criminal Lawyer Selection Process, Criminal Lawyer की Training कैसे होती है, Course इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Criminal Lawyer कैसे बने पढ़ने से.
Criminal Law Kya Hai
Criminal Law को हिंदी में दंड विधि कहते हैं. किसी अपराधों एवं उन अपराधों के लिए कानून द्वारा निर्धारित सजाओं से संबंधित Law को Criminal Law कहते हैं. किसी भी अपराधिक मामलों में दंड अथवा सजा के लिए अलग-अलग प्रावधान हो सकते हैं.
Criminal Law के अंतर्गत अपराधिक कानून, कानून का निकाय, जो अपराधों को परिभाषित करता है. संदेहयुक्त व्यक्ति की आशंका, आरोपण और मुकदमों को नियंत्रित करता है और दंड प्राप्त अपराधियों के लिए दंड और उपचार के तरीके तय करना इत्यादि शामिल होता है.
Criminal Lawyer Kaise Bane
Criminal Lawyer बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होता है. ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करने के बाद Law School में एडमिशन के लिए Test एग्जाम Qualify करना होता है.
Test को पास करने के बाद आप Law की पढ़ाई पूरी करनी होती है. इसके बाद Bar Council के द्वारा Conduct किए गए एग्जाम को Qualify करना होता है. एक बार आप Bar Council की परीक्षा Qualify कर License प्राप्त कर लेते हैं, इसके बाद आप Criminal Lawyer बन सकते हैं.
1. 12वीं पास करें
सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना जरूरी है. अगर आप Criminal Lawyer बनना चाहते है तो आपको 11वीं में कॉमर्स या फिर आर्ट्स विषय का चयन करना आवश्यक हैं. इसके बाद आपको आपकी 12वीं कम से कम 60% से 70% अंकों से पास करना जरुरी है.
2. ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करें
Criminal Lawyer बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होता है. ग्रेजुएशन डिग्री के लिए आप BA LLB, B.COM LLB, B SC LLB, BAA LLB जैसे इत्यदि कोर्स कर सकते हैं. एक Criminal Lawyer बनने से पहले Law कोर्स से Bachelor डिग्री पूर्ण करना अनिवार्य है.
3. Law School Admission Test पास करें
BA LLB, B.COM LLB, B SC LLB, BAA LLB जैसे कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करने के बाद, आपको Law School Admission Test यानि LSAT Test Qualify करना होता है. LSAT एक तरह की प्रवेश परीक्षा है, जो Law School में प्रवेश के लिए अनिवार्य होती है.
यह एग्जाम Law School एडमिशन Council LSS द्वारा आयोजित की जाती है. यह Test पूरी दुनिया में मान्यता प्राप्त होता है.
LSAT को Logical Reasoning, Analytical Reasoning, Reading Comprehension इन तीन मानकों पर उम्मीदवारों का मूल्यांकन करता है.
4. Law डिग्री पूर्ण करें
LSAT Test पास करने के बाद किसी भी यूनिवर्सिटी से Law कोर्स से ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं. इस कोर्स के अंतर्गत पहले वर्ष में कानून के समान्य क्षेत्र जैसे: Criminal Law, Tort, Contract and Property जैसे विषय का अध्ययन और प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसके साथ ही दूसरे तथा तीसरे वर्ष में Student को उनकी Field में विशेषज्ञ बनाया जाता है. उदाहरण के लिए यदि कोई उमीदवार कॉर्पोरेट कानून में Criminal Lawyer बनना चाहता है तो उसे रोजगार कानून या फिर Tax कानून जैसे विषय से संबधी अधययन कर सकता है.
5. State Bar Council एग्जाम पास करके License प्राप्त करें
Criminal Law प्रशिक्षण करने के लिए, State Bar एग्जाम पास करना आवश्यक होता है. प्रत्येक देश की अपनी Bar Council होती है जो Criminal Lawyer को License प्रदान करती है. State Bar Council एग्जाम एक देश से दूसरे देश में अलग-अलग हो सकता है.
उदाहरण- Bar Council of India से License प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को All India Bar Examination Aibe एग्जाम पास करना होता है.
6. Internship अथवा अनुभव प्राप्त करें
अनुभव के लिए आप किसी अनुभवी वकील के Under काम कर सकते हैं. इस काम को आप Private जॉब की तरह भी देख सकते हैं. कम से कम 2 से 3 साल का कार्य अनुभव प्राप्त करना आवश्यक है.
Criminal Law में एक बेहतर Carrier विकसित करने के लिए अपने कार्य क्षेत्र का अनुभव और विशेषज्ञता बहुत जरुरी है, इसके बाद ही आप एक Criminal Lawyer बन सकते हैं.
Criminal Lawyer Qualifications
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
2. 12वीं आप कॉमर्स अथवा आर्ट्स विषय से भी पूर्ण कर सकते है.
3. BA LLB, B.COM LLB, B SC LLB, BAA LLB जैसे कोर्स से Bachelor डिग्री पूर्ण होना चाहिए.
4. LSAT- Law and School एडमिशन Test Qualify करना आवश्यक है.
Criminal Lawyer Training
1. विधायी कानून से ग्रेजुएशन अथवा LLB की डिग्री पूरा करने में 3 से 5 साल का समय लगता है.
2. LLB के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करने में कम से कम 1 से 2 साल तक का समय लगता हैं.
3. पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद अनुभव के लिए कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता है.
Criminal Lawyer Course
Diploma Courses: Diploma in Criminal Law, Diploma in Criminology and Penology.
After 12th -Criminal Lawyer Courses: B.A, B.A.(HONS), BSc, L.L.B.
After Graduation- Criminal Lawyer Courses: LLM in Criminal Law, LLM in Criminal Law and Criminology, LLM in Criminal Law and Commercial Law, LLM in Criminal and Security Law, LLM in Criminal Law and Criminal Justice and Administrative Law, LLM in Criminal and Business Law, LLM in Criminal Law and Criminal Justice, M.A in Criminology, M.A in Criminal Justice.
- Government Advocate कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- Government Lawyer कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
Criminal Lawyer Subjects
- Criminal Justice
- Criminal Psychology
- Forensic Science
- Criminal Procedures
- Legal Research
- Law Ethics
- Penology and Victimology
- IPC or CRP C
- Juvenile Justice
- Narcotics
- High Court Judge कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- District Judge कैसे बने, पढ़ाई कैसे करे, Age Limit, Qualification, Salary
- Navy Officer कैसे बने, क्या होता है, Qualification, Age Limit, Salary
Legal Advisor Kaise Bane
1. LLB कोर्स अथवा Law Bachelor कोर्स से ग्रेजुएशन पूर्ण करें
LLB कोर्स के Under-Graduation डिग्री कोर्स है यह कोर्स 5 साल का होता है. यदि आप इसे Law ग्रेजुएशन कोर्स के बाद करते हैं तब यह कोर्स 3 साल तक का होता हैं. Ba LLB, B.Com LLB, B Sc LLB, Baa LLB इत्यदि जैसे कोर्स से भी Law में Bachelor डिग्री पूर्ण कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन के लिए आप LLB, Bcom LLB, B Sc LLB, Bba LLB इत्यादि में से किसी भी एक कोर्स से अपना ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं. इस कोर्स में कानून, Criminal Law, Contract and Property इत्यदि विषय शामिल होते हैं.
2. State Bar Council एग्जाम पास करके License प्राप्त करें
Criminal Law प्रशिक्षण करने के लिए, License प्राप्त करने के लिए State Bar एग्जाम पास करना आवश्यक होता है. प्रत्येक देश की अपनी Bar Council होती है जो Criminal Lawyer को License प्रदान करती है. State Bar Council एग्जाम एक देश से दूसरे देश में अलग-अलग हो सकता है.
Bar Council of India से License प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को All India Bar Examination Aibe एग्जाम पास करना होता है. Registration हो जाने के बाद आप के Criminal Advisor के रूप में Practice कर सकते हैं.
3. अनुभव प्राप्त करें
अनुभव के लिए आप किसी अनुभवी कानून सलाहकार वकील के Under काम कर सकते हैं. इस काम को आपके पास कम से कम 2 से 3 साल का कार्य अनुभव प्राप्त करना आवश्यक है. Criminal Law में एक बेहतर Carrier विकसित करने के लिए अपने कार्य क्षेत्र का अनुभव और विशेषज्ञता बहुत जरुरी है.
- Graduation के बाद CA कैसे बने, MCom के बाद CA कैसे बने, Salary
- Magistrate कैसे बने, क्या होता है, Qualification, Age Limit, Salary
- Private Advocate कैसे बने, Qualification, Course, Age, Salary
Criminal Advocate Kaise Bane
Criminal Advocate अथवा Criminal Lawyer कैसे बने के लिए दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़े.
Criminal Lawyer Monthly Salary
Criminal Lawyer Salary 25,139 रूपये प्रतिमाह तक होती हैं.
Criminal Lawyer Average Salary
Criminal Lawyer Average Salary 0.4 लाख से 6.0 लाख सलाना तक होती है.
Salary of Criminal Lawyer in India
India में Criminal Lawyer की सैलरी 21,980 से 25,139 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Criminal Lawyer कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)