Delhi Police कैसे बने, Document, SI Age limit, Salary,Course,2024

| | 15 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Delhi Police कैसे बने और Delhi Police SI कैसे बने की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Delhi Police से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Delhi Police Selection Porcess, Delhi Police SI की Training कैसे होती है, Qualification, Course इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Delhi Police कैसे बने पढ़ने से.

Delhi Police Kaise Bane

दिल्ली सरकार, दिल्ली शहर की निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन जारी करती है. यदि आप दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहते है तो इसके लिए आपको SSC द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस भर्ती एग्जाम को Qualify करना होगा. इसके बाद ही आप दिल्ली पुलिस बन सकते हैं. दिल्ली पुलिस बनने के Steps कुछ इस प्रकार हैं:

1. 12th पास करें: यदि आप दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है. 12th पास होने के बाद ही आप दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आप 12th किसी भी विषय जैसे आर्ट्स, कॉमर्स या फिर साइंस इत्यादि से पास करे सकते हैं.

2. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करें: अगर आपने 12th पास कर लिया है तो आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते हैं. समय-समय पर दिल्ली पुलिस विभाग में पुलिस पद की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं.

ध्यान रहें उम्मीदवार का दिल्ली पुलिस में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12th पास होना अनिवार्य है. दिल्ली पुलिस की भर्ती के लिए आप Online आवेदन कर सकते है.

3. चयन प्रकिया :  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का सिलेक्शन Computer आधारित लिखित परीक्षा, Physical Test, Medical Test के द्वारा होता है.

4. लिखित एग्जाम Qualify करें: दिल्ली पुलिस परीक्षा कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है.

इस एग्जाम में Reasoning, General Knowledge, Current Affairs, Quantitative Aptitude, Computer Awareness इत्यदि विषयों से जुड़े Objective प्रश्न पूछे जाते हैं.

परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. प्रत्येक उम्मीदवार को लिखित परीक्षा को पास करना अनिवार्य है.

5. Physical और Medical एग्जाम Qualify करें: लिखित परीक्षा पास करने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को Physical एग्जाम को पास करना होता है.

दिल्ली पुलिस एग्जाम में लिखित परीक्षा के बाद Physical एग्जाम को मुख्य परीक्षा के रूप में जाना जाता है. इस परीक्षा में उम्मीदवार के शारीरिक मानदंडों की जाँच होती है.

प्रत्येक उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती एवं Physical Ability Test लिया जाता हैं. Physical Ability Test के अंतर्गत दौंड, लम्बी कूद, ऊँची कूद इत्यादि Test लिए जाते हैं.

यदि आप Physical एग्जाम पास करे लेते है तो इसके बाद Medical एग्जाम के लिए बुलाया जाता है. शारीरिक जाँच में सफल होने के बाद आपको दिल्ली पुलिस सिलेक्शन के लिए चुन लिया जाता है.

Delhi Police Ki Taiyari Kaise Ki Jaati Hai

1. दिल्ली पुलिस में भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आपका 12th पास होना अनिवार्य है.

2. समय समय पर दिल्ली पुलिस पद की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं.

3. आप जारी किए गए पदों में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

4. परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले एग्जाम के परीक्षा Pattern को समझे.

5. एग्जाम Pattern के अनुसार पढ़ने के लिए खुद के नोट्स बनाए

6. पढ़ाई करने के लिए एक निश्चित Time Table बना लें.

7. पढ़ाई के लिए नियमित 5 से 6 घंटे का समय बना लें.

8. पढ़ाई के समय पढ़ने के साथ बीच-बीच में अन्तराल लेना जरूरी है.

9. एग्जाम Syllabus में दिए गए सभी Topic को अच्छे से Cover करें किसी भी Topic को अधूरा न छोड़े.

10. किसी विषय में यदि आप कमजोर है तो उस विषय का ज्यादा अभ्यास करे.

आप चाहे तो अपने विषयों को दिन के हिसाब से बांटकर पढ़ाई करें. ध्यान रहें Daily Mock Test और Complete विषय का Test लेते रहें इससे आपकी तैयारी बेहतर होगी.

Delhi Police Qualification

1. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.

2. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th अथवा ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.

3. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को उम्र में छुट का प्रावधान दिया जाता है.

5. आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

6. उम्मीदवार को Color Blindness की समस्या नही होनी चाहिए.

Delhi Police Selection Process

Computer आधारित लिखित एग्जाम: दिल्ली पुलिस परीक्षा कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा कुल 100 अथवा 200 अंकों की होती है.

इस एग्जाम में Reasoning, General Knowledge, Current Affairs, Quantitative Aptitude, Computer Awareness इत्यदि विषयों से जुड़े Objective प्रश्न पूछे जाते हैं.

परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. लिखित परीक्षा पास करना अनिवार्य है.

Physical और Medical एग्जाम: इस परीक्षा में उम्मीदवार का शारीरिक मानदंडों की जाँच होती है. प्रत्येक उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती एवं Physical Ability Test लिया जाता हैं. Physical Ability Test के अंतर्गत दौंड, लम्बी कूद, ऊँची कूद इत्यादि Test लिए जाते हैं.

यदि आप Physical एग्जाम पास करे लेते है तो इसके बाद Medical एग्जाम के लिए बुलया जाता है. शारीरिक जाँच में सफल  होने के बाद आपको दिल्ली पुलिस सिलेक्शन के लिए चुन लिया जाता है.

इन दोनों परीक्षाओं के बाद जो Candidate हर चीज़ में उत्तीर्ण होता है उसे ही Delhi Police की Job Post के लिए Select किया जाता है.

Delhi Police Exam Syllabus

1. Quantitative Aptitude: विषय से संबधी 15 प्रश्न 15 नंबर के.

2. Computer Awareness: विषय से संबधी 10 प्रश्न 15 नंबर के.

3. Reasoning Ability: विषय से संबंधी 25 प्रश्न 25 नंबर के.

4. General Knowledge : विषय से संबंधी 50 प्रश्न 50 नंबर के.

Delhi Police Sub Inspector Kaise Bane

1. 12th पास करें: यदि आप दिल्ली पुलिस में Sub Inspector के पद भर्ती होना चाहते हैं तो इसके लिए आपका मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी है. 12th पास होने के बाद ही आप दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आप 12th किसी भी विषय जैसे आर्ट्स, कॉमर्स या फिर साइंस इत्यादि से पास करे सकते हैं.

2. ग्रेजुएशन पूर्ण करें: यदि आप दिल्ली पुलिस में Si पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपका ग्रेजुएशन Complete होना जरूरी हैं. ग्रेजुएट उम्मीदवार ही दिल्ली पुलिस Sub Inspector के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ग्रेजुएशन पूर्ण करने के लिए किसी निर्धारित विषय का नियम नही है, आप किसी भी विषय से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूर्ण कर सकते हैं.

3. दिल्ली पुलिस Sub Inspector भर्ती के लिए आवेदन करें: दिल्ली पुलिस Sub Inspector के रिक्त पदों की भर्ती हेतु समय समय पर Staff Selection Commission के द्वारा भर्ती के लिए आवेदन जारी करती है.

ध्यान रहें ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद ही आप दिल्ली पुलिस Sub Inspector भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की भर्ती के लिए आप Online आवेदन जारी कर सकते है.

4. चयन प्रकिया : दिल्ली पुलिस Sub Inspector का सिलेक्शन Computer आधारित लिखित परीक्षा पेपर1 (CBT), Physical Test (PMT), Medical Test के द्वारा होता है.

5. लिखित एग्जाम Qualify करें: दिल्ली पुलिस Sub Inspector परीक्षा कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है. लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है. इस एग्जाम में General Intelligence and Reasoning, General Knowledge and General Awareness, Quantitative Aptitude, English Comprehension इत्यदि विषयों से जुड़े Objective प्रश्न पूछे जाते हैं.

परीक्षा में पूछे गए प्रत्येक प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित होता है. लिखित परीक्षा को पास करना अनिवार्य है.

6. Physical और Medical एग्जाम Qualify करें: इस परीक्षा में उम्मीदवार का शारीरिक मानदंडों की जाँच होती है. प्रत्येक उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती, वजन एवं Physical Ability Test लिया जाता हैं. Physical Ability Test के अंतर्गत दौंड, लम्बी कूद, ऊँची कूद इत्यादि Test लिए जाते हैं.

यदि आप Physical एग्जाम पास करे लेते है तो इसके बाद Medical एग्जाम के लिए बुलया जाता है. शारीरिक जाँच में सफल  होने के बाद आपको दिल्ली पुलिस Sub Inspector पद के सिलेक्शन के लिए चुन लिया जाता है.

SI Delhi Police Cut Off

Male Cut Off

  • SC- 79.31
  • ST – 78.13
  • OBC – 102.96
  • UR – 115.04

Female Cut Off

  • SC – 95.73
  • ST – 88.60
  • OBC- 118.22
  • UR -126.29
Constable Delhi Police Eligibility

1. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.

2. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है.

3. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए.

4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को उम्र में छुट का प्रावधान दिया जाता है.

5. आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

6. उम्मीदवार को Color Blindness की समस्या नही होनी चाहिए.

Delhi Police Constable Ke Liye Kya Kya Document Chahiye
  • Date of Birth: Matric Certificate.
  • Education: Diploma/Degree/10+2 Certificate.
  • Cast Certificate.
  • Domicile Certificate.
  • Colored Photograph- Passport Size
  • Candidate Signature -Blue\Black Ink
  • Provisional Certificate-Diploma/Degree/Post-Graduation
  • Disability Certificate
  • NOC/ Discharge Certificate for Ex-Serviceman.

Delhi Police Ka Form Kaise Bhare

1. Online Form भरना होगा: Delhi Police Constable Examination

2. सबसे पहले आपको SSC Headquarters की Official Site में जाना होगा.

3. दिए गए Instruction को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद Register Now को Select करना होगा.

4. Register Form में पूछी गई सभी Information को ध्यान से भरे.

5. Form Submit करने से पहले मोबाइल नंबर और Email Address Check करें.

6. From Submit करने के बाद OTP Generate होगा.

7. Registration Number और Generate OTP के साथ Form को Log in करें.

8. Generate Form में पूछी गई Details को अच्छे से भरें.

9. इसके बाद Required- Passport Size Photo और Signature को Upload करें.

10. Photo और Signature Upload करने के बाद Form को ठीक से पढ़कर Final Submit कर दें.

Delhi Police Age Limit

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को उम्र में छुट का प्रावधान दिया जाता है.

वर्गआयु में छुट
ST5 वर्ष
SC5 वर्ष
OBC3 वर्ष

Delhi Police Me Kya Kya Document Chahiye

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  1. मोबाइल नंबर: OTP के माध्यम से सत्यापित किया जाना चाहिए.
  2. ईमेल ID: OTP के माध्यम से सत्यापित किया जाना चाहिए.
  3. आधार नंबर: यदि आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, तो कृपया निम्नलिखित ID नंबरों में से एक दें:
    • वोटर ID कार्ड
    • PAN
    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • स्कूल/ कॉलेज ID
    • नियोक्ता ID (सरकारी/ PSU/ निजी)
  4. मैट्रिक (10वीं) परीक्षा की जानकारी: बोर्ड, रोल नंबर, और पास होने का वर्ष.
  5. विकलांगता प्रमाण पत्र संख्या: यदि आप एक बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति हैं.
  6. हाल की स्कैन की गई रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ.
  7. स्कैन किया गया हस्ताक्षर.
  8. जाति प्रमाण पत्र: यदि लागू हो.

यह सभी दस्तावेज ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड किए जाने चाहिए. इसके अलावा, उम्मीदवारों को शारीरिक धीरज और मापन परीक्षा (PE & MT) के समय दिल्ली पुलिस द्वारा मूल प्रमाण पत्रों के साथ सभी आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र/दस्तावेज़ ले जाने की आवश्यकता होती है.

Delhi Police Height

Delhi Police Height इस प्रकार हैं: Delhi Police में आरक्षित वर्ग के लिए Height Relaxations का प्रावधान है.
Male – 170 Cm
Female – 157 Cm

Delhi Police Ki Salary

Delhi पुलिस की सैलरी- 21, 500 रूपये से 38, 625 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Salary of Delhi Police Constable

Delhi पुलिस Constable की सैलरी- 21,400 रूपये से 38,625 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Delhi Police Kiske Under Aati Hai

Delhi Police, भारतीय केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आती है.

Delhi Police Mein Ladkiyon Ki Height

Delhi Police में लड़कियों की Height 157 Cm होनी चाहिए इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के लिए Height छुट का प्रावधान है.

Delhi Police Ka Phone Number

Delhi Police फ़ोन नंबर- 011-23361991 है.

Delhi Police Me Kitne Number Chahiye

Delhi Police की लिखित परीक्षा में कुल 100 अंक होते है जो Cut Off के आधार पर तय किए जाते हैं.

Delhi Police Ka Result Kaise Dekhen

Delhi Police की Official Site पर जाकर आप Delhi Police के Result की जानकारी देख सकते हैं.

Constable Delhi Police Salary

Constable Delhi Police सैलरी न्यूनतम 21,000 रूपये से अधिकतम 69,000 तक हो सकती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Delhi Police Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *