High Court Judge कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की High Court Judge Kaise Bane और High Court Judge Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको High Court Judge से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: High Court Judge के लिए योग्यता क्या है, High Court Judge के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article High Court Judge कैसे बने पढ़ने से.

High Court Judge Kaise Bane

High Court Judge बनने के लिए 12वीं पूर्ण करने के बाद आपको Law School में एडमिशन के लिए आपको Entrance एग्जाम को Qualify करना होता है.

एग्जाम Qualify करने के बाद आप Law School से Llb कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स 5 साल का होता है, जिसमे कानून और वक़ालत का प्रशिक्षण दिया जाता है.

क़ानूनी पढ़ाई पूरी करने के बाद व्यवहारिक ज्ञान के लिए आपको Internship करनी होती है. Internship करने के बाद आपको State Bar Council में Enroll करना होता है.

इसके बाद आपको Council of India की परीक्षा पास करनी होती है. परीक्षा पास करने के बाद आप Advocate बन जाते हैं.

इसके बाद High Court Judge बनने के लिए हाईकोर्ट में कम से कम 10 साल वकील के पद में कार्य करने का अनुभव प्राप्त करना होता है.

इसके बाद आपके पास High Court Judge बनने के दो विकल्प है. अगर आपके पास हाईकोर्ट में वकील के पद में 7 साल का अनुभव है आप लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके High Court में Judge बन सकते है.

इसके साथ ही हाईकोर्ट में Judge की भर्ती के लिए द्वारा एग्जाम जारी किए जाते है अगर आपके पास हाईकोर्ट में वकील के रूप में 10 साल तक का कार्य अनुभव है तो आप हाईकोर्ट Judge एग्जाम पास करके Judge बन सकते हैं.

High Court Judge Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी Stream से 12वीं पास होना आवश्यक है.

2. मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से 5 वर्ष LLB/3 वर्ष Law डिग्री पूर्ण होना चाहिए.

High Court Judge Banne Ki Yogyata

1. भारत देश का नागरिक होना चाहिए.

2. उम्मीदवार की आयु की सीमा अधिकतम 62वर्ष होनी चाहिए.

3. मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से 5 वर्ष LLB/3 वर्ष Law डिग्री पूर्ण होना चाहिए.

4. High कोर्ट में कम से कम 10 साल वकील के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए.

High Court Judge Selection Process

1. पदोन्नति के आधार पर

High Court में जज सिलेक्शन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी राज्य के उच्च न्यायालय में वकील के रूप में वकालत का कार्य अनुभव होना चाहिए.

कार्य अनुभव के बाद उम्मीदवार  High कोर्ट में Judge के पद के लिए आवेदन कर सकता हैं. इस पद के लिए उम्मीदवार को परीक्षा पास करनी होती है जिसके बाद वह High कोर्ट में Judge बन जाता हैं.

2. न्यायकि सेवा परीक्षा आधार पर

प्रारंभिक परीक्षा: न्यायकि सेवा परीक्षा में प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाती है. इस एग्जाम में Law, English, General Knowledge, Computer Knowledge इत्यदि से जुड़े वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है.

मुख्य परीक्षा: प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. मुख्य परीक्षा का पेपर Descriptive होता है जिसमें कुल चार पेपर होते हैं. मुख्य एग्जाम कुल 400 अंकों का होता है.

इंटरव्यू: मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाता है. इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवार की ज्ञान, आत्मविश्वास, व्यवहार आदि का Test लिया जाता है.

इंटरव्यू पास करने के बाद प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर Merit List बनती है. Merit List के आधार पर High Court Judge का Selection होता है.

High Court Judge Age Limit

High Court Judge की आयु सीमा न्यूनतम 21वर्ष से 35वर्ष तक होती हैं.

High Court Judge Age of Retirement

High Court Judge की Retirement उम्र न्यूनतम 62 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष तक होती है.

High Court Judge Retirement Age in India

India में High Court Judge की Retirement उम्र अधिकतम 65 वर्ष तक होती है.

High Court Judge Salary per Month

High Court Judge की प्रतिमाह सैलरी 2,25,000 रूपये से 20,00,000 रूपये तक होती है.

High Court Mein Kitne Judge Baithe Hain

High Court में मुख्य न्यायधीश को मिलाकर कुल 31 Judge बैठते हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट High Court Judge Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *