Mutual Fund Agent कैसे बने, म्यूचुअल फंड वितरक के लिए Qualification, Salary,2024

| | 8 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Mutual Fund Agent Kaise Bane और Mutual Fund Agent Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Mutual Fund Agent से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Mutual Fund Agent का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Mutual Fund Agent कैसे बने पढ़ने से.

Mutual Fund Agent Kya Hota Hai

वह व्यक्ति जो Investor के माध्यम से Mutual Funds खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है, ऐसे व्यक्ति को Mutual Fund Agent कहा जाता है. Mutual Fund Agent को Mutual Fund Distributor भी कहते हैं. यह Agent शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट से जुड़ें होते है.

इसेक साथ ही Mutual Fund स्कीम के लिए Investor को लाने के लिए कमीशन दिया जाता है. Mutual फण्ड एजेंट Finance और Investment Analysis करने के लिए भी जिम्मेदार है. यह सामान्य रूप से Market, Industry और Economy Growth की निगरानी का कार्य करते हैं.

Mutual Fund Agent Kaise Bane

Mutual Fund Agent बनने के लिए आपको सबसे पहले 10वीं पास करना होगा. इसके बाद आपको Investment Banking, Finance, Stock Market इत्यदि जैसे किसी भी एक कोर्स से Diploma पूरा करना होगा.

इसके बाद आपको NISM सीरीज V-A परीक्षा के लिए Register करना होगा. Registration के लिए आपको NISM की Official Website पर जाना होगा. Online Registration के बाद परीक्षा से संबधी सभी प्रकार की Information, आपके द्वारा दिए गए Email Address पर भेजी जाती है.

इसके बाद आपको NISM Series V-A एग्जाम पास करना होगा. एग्जाम Qualify करने के बाद आपको Certificate दिया जाता है. इसके बाद आपको ARN Number प्राप्त करना होगा.

इसके लिए आपको Mutual Fund Association में Register करवाना होता है. इसके बाद आपको ARN Number और EUIN Number भी दिया जाता है.

ARN और EUIN Number प्राप्त करने के बाद आप एक Mutual Fund Agent बन जाते हैं. इसके बाद आपको Product Selling जैसे कार्य के लिए आपको किसी Mutual Fund House या फिर Asset Management Company के साथ काम करना होता है.

Mutual Fund Agent Ke Liye Qualification

  • आपका 10वीं या 12वीं पास होना आवश्यक है.
  • Investment Banking, Finance and Stock Market और Finance में से किसी भी एक Course से डिग्री/Diploma होना चाहिए.
  • आप BBA कोर्स में Bachelor डिग्री या Finance and Investment की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं.
  • NISM Series V-A Exam में कम से कम 50% से 60% अंकों से पास होना चाहिए.
  • Mutual Fund Association में Register करके ARN और EUIN Number प्राप्त करना आवश्यक है.

Mutual Fund Agent Ke Liye Eligibility

  • आवेदक का 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए.
  • Investment Banking, Finance and Stock Market और Finance में किसी भी एक कोर्स में डिग्री/Diploma होना चाहिए
  • NISM Series V-A एग्जाम पास करना आवश्यक है.
  • Mutual Fund Association में Register करके ARN और EUIN Number प्राप्त करना आवश्यक है.
Mutual Fund Agent Ke Exam

Mutual Fund Agent के लिए आपको Nism Series V-A एग्जाम देना होता है. इस परीक्षा का आयोजन National Institute of Security Markets द्वारा किया जाता है. यह एक तरह का Certification एग्जाम कोर्स है. इस एग्जाम में दिया जाने वाला सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है.

Certificate को Renew कराने के लिए आपको Valid Date से पहले एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है.

Mutual Fund Agent Ka Syllabus

NISM एग्जाम Syllabus: Investment Landscape, Concept and Role of A Mutual Fund, Legal Structure of Mutual Funds in India, Legal and Regulatory Framework, Scheme Related Information, Fund Distribution and Channel Management Practices, Net Asset Value, Total Expense Ratio and Pricing of Units, Taxation, Investor Services, Risk, Return and Performance of Funds, Mutual Fund Scheme Performance, Mutual Fund Scheme Selection.

Mutual Fund Advisor Salary in India

India में Mutual Fund Advisor की सैलरी 19,200 से 23,500 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Mutual Fund Agent Ko Kitna Commission Milta Hai

Mutual Fund Agent को 0.1% से 2% के बीच में Commission मिलता है. इसके अलावा Mutual Fund के अनुसार Commission अलग-अलग हो सकता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Mutual Fund Agent कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *