डेब्ट फण्ड क्या है, इसके म्यूच्यूअल रिटर्न, Debt Fund Meaning in Hindi,2024

| | 3 Minutes Read

डेब्ट फण्ड क्या है, क्या डेब्ट फण्ड में पैसे इन्वेस्ट करना सही है. इसी प्रकार के कई सरे प्रिश्न आपके मन में है. हम आज इस पोस्ट में Debt Fund Kya Hota Hai और Debt Fund Meaning in Hindi से जुडी जरूरी बातो को जानेगे.

तथा जानेंगे की कैसे हम डेब्ट फण्ड में इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा बना सकते है. क्योंकि एक्सपर्ट की माने तो डेब्ट फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड बहुत ही फायदेमंद फण्ड है. तथा डेब्ट का म्यूच्यूअल फण्ड कैसा है.

क्या डेब्ट के म्यूच्यूअल फण्ड में हमे पैसे निवेश करना चाहिए. अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Debt Fund Meaning in Hindi

डेब्ट फण्ड का मतलब “ऋण फण्ड” डेब्ट फण्ड होता है जो की शोर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म में बांड्स, सिक्यूरिटी बांड्स, मनी मार्केट, फ्लोटिंग रेट में निवेश करता है. यह म्यूच्यूअल फण्ड का एक एक्सचेंज ट्रेडिंग फण्ड होता है.

Debt Fund Kya Hota Hai

डेब्ट फण्ड क्या है यह म्यूच्यूअल फण्ड के अन्दर आने वाला एक ऐसा फण्ड है जो की अपने पैसों को मुख्य रूप से कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपाजिट में या फिर बांड्स में निवेश करता है. एक डेब्ट फण्ड पैसों का 65 % हिस्सा बांड और बैंक डिपाजिट में निवेश करता है.

डेब्ट फण्ड का पैसा मुख्य रूप से गवर्नमेंट बांड्स , कंपनी बांड्स , कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपाजिट और बैंक डिपाजिट में निवेश किया जाता है और बाकि शेष पैसा इक्विटी फण्ड, मनी फण्ड आदि में इन्वेस्ट किया जाता है.

डेब्ट फण्ड का पैसा अन्य फंड्स में निवेश किया जाता है. जिस कारण से यह सुरक्षित व् लाभदायक फण्ड में से एक है. अगर आप इस फण्ड में अपना पैसा निवेश करते है.

तो आपको इससे दो गुना, चार गुना और दस गुना रेतुर्न भी मिल सकता है. जिस कारण से जो लोग म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है. वो लोग डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश करते है.

अगर आप डेब्ट फण्ड में निवेश करके अच्छा पैसा बनाना चाहते है तो डेब्ट फण्ड में SIP करना बहुत ही फायदेमंद कम है. लेकिन अगर आप डेब्ट फण्ड में SIP कर ही रहे है तो आपको लॉन्ग टर्म के लिए डेब्ट फण्ड में SIP करना चाहिए.

Debt Mutual Fund Kya Hai

डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड एक ऐसा फण्ड होता है जो की उनके इन्वेस्टर का पैसा कॉर्पोरेट बांड्स, गवर्नमेंट बांड्स, गवर्नमेंट सिक्यूरिटी बांड्स, फिक्स्ड इनकम बांड्स, सर्टिफिकेट और डिपॉजिट आदि में निवेश करता है. इस कारण से यह डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड एक सुरक्षित फण्ड में से एक है. जिसमे जोखिम तो कम होता ही है तथा लाभ भी अधिक मिलता है.

डेब्ट फण्ड इंटरेस्ट रेट बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट से कई ज्यादा होती है. बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट में आपको जो इंटरेस्ट मिलता है उससे कई गुना ज्यादा इंटरेस्ट आपको डेब्ट फण्ड में मिलता है.

चुकी डेब्ट फण्ड अपना पैसा फिक्स्ड डिपाजिट में लगते है तो इसी कारण से इनका इंटरेस्ट रेट हमेशा बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा रहता है .

Debt Fund in Hindi

डेब्ट फण्ड (Debt Fund) के कई फायदे है. जिनमे से सबसे बड़ा फायदा यह है की इसका पैसा फिक्स्ड रिटर्न देने वाले बांड में लगाया जाता है. इस कारण से इनमे नुकसान की गुंजाईश नहीं रहती और पैसों के डूबने का खतरा भी कम रहता है. डेब्ट फण्ड का पैसा चुकी फिक्स्ड डिपाजिट जैसे बांड्स में लगाया जाता है तो इससे ज्यादा रिटर्न नहीं मिलते और यही कारण है की लोग इसमें निवेश कम करते है.

लेकिन अगर Debt Fund की तुलना बैंक फिक्स्ड डिपाजिट से की जाये तो डेब्ट फण्ड में बैंक फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा रिटर्न मिलता है .

डेब्ट फण्ड में निवेश एक फायदे का सोदा है और इसी कारण से अगर आप डेब्ट फण्ड में निवेश करते है. तो आपको डेब्ट फण्ड रिटर्न्स बहुत ही अच्छा मिलेगा क्योंकि यह बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट से ज्यादा रिटर्न देता है और यह सुरक्षित भी है.

Debt Mutual Fund in Hindi
  • Reliance Low Duration fund
  • Aditya Birla Sun Life Savings Fund
  • Aditya Birla Sun Life Medium Term Plan
  • UTI Treasury Advantage Fund
  • DSP Credit Risk Fund

अगर आपको हमरी यह पोस्ट Debt Fund Kya Hota Hai और Debt Fund Meaning in Hindi अच्छी लगी तो लोगो के साथ इसे शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *