Microsoft में Job कैसे पाए, माइक्रोसॉफ्ट Company में Internship कैसे करे,2024

| | 5 Minutes Read

दुनिया भर के सभी कंप्यूटर्स में सबसे ज्यादा चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का विंडोज है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने सालों पहले होम कंप्यूटर की दुनिया में तहलका मचा के रख दिया था और तब से लेकर आज तक माइक्रोसॉफ्ट एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट ओर सर्विस को बनाकर लोगों को दे रहे हैं.

माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की नंबर वन सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ-साथ इस कंपनी के मालिक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी रह चुके हैं.

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी करने का सपना कई सारे लोगों का होता है. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी हर व्यक्ति को नहीं मिलती क्योंकि लोगों को माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी पाने की जानकारी ही नहीं होती. इसलिए आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Microsoft Me Job Kaise Paye और Microsoft Company Me Job Kaise Paye . इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए पूरी पोस्ट को जरुर पढ़ें.

Microsoft Me Job Kaise Paye

1. माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने के लिए careers.microsoft.com/us/en पर जाये और Students and graduates पर क्लिक करें.

2. Where Do You Want to Work पर जा कर अपनी कंट्री सेलेक्ट करें (india) इसके बाद Search Open Full-Time Roles पर क्लिक करें.

3. अब आपके सामने जो जॉब आयगी उनमे से किसी एक जॉब पर क्लिक करना है और Apply Now बटन पर क्लिक करना है.

4. अब अगर आपका Linkedin पर अकाउंट हो तो Login With Linkeding बटन पर क्लिक करना है.

5. उसके बाद अप्लाई जॉब पर क्लिक कर के Easy Apply आप्शन को चुनना है. इससे ऑटोमेटिकली आपका linkedin resume जॉब पर upload हो जायेगा.

6. इसके बाद आपको माइक्रोसॉफ्ट की HR की तरफ से एक कॉल व् E-mail आयेगा. जिसमे आपको interview के लीये बुलाया जायेगा.

7. Interview में पास होने के बाद आपको एक training दी जायगी जिसके बाद आपको आपकी जॉब मिल जायगी.

9. इस तरह आप आसानी से माइक्रोसॉफ्ट में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

10. इंटरव्यू राउंड आप से टेलीफोन यां वीडियो कांफ्रेंस और in-person इंटरव्यू होता है. इसके बाद अगर आप इंटरव्यू में अच्छा परफॉर्म करते हैं तब आपको माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सिलेक्ट किया जाता है.

Microsoft Company Me Job Kaise Paye

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में Azure Cloud, MS Office, Windows, Search Engine, Media.Net आदि में जल्दी जॉब पाने के लिए सबसे पहले Linkedin.com पर जाये. Singup कर के अपना अकाउंट बना ले. इस के बाद आप इसमें Job का जॉब का ऑप्शन सेलेक्ट करके अपना रिज्यूम अपलोड कर दे. अब career.microsoft.com पर जाएं.

इसके बाद स्टूडेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करें. अपनी कंट्री को सेलेक्ट करें. इसके बाद सर्च एंड व्यू जॉब्स पर क्लिक करें. आपके सामने जो भी जॉब आएंगे उनमें अप्लाई करें.

इसके बाद Singin with Linkedin का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करके आप कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप माइक्रोसॉफ्ट के साथ अन्य कंपनी की जॉब ढूंढने के लिए. linkedin jobs में जा सकते है.

Microsoft Company Jobs in India

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी एक बहुत बड़ी कंपनी है. जिसके ऑफिस से इंडिया में भी हैं तो अगर आप माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं. लेकिन इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहते तब आप माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की इंडियन जॉब वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जिसकी जानकारी आपको माइक्रोसॉफ्ट जॉब के पोर्टल पर मिल जाएगी जहां पर आप कंट्री में इंडिया सिलेक्ट कर सकते हैं और उसी के साथ साथ इंडिया के जितने भी ऑफिस हैं.

उनकी भी लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपनी नजदीकी लोकेशन पर आप माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को ज्वाइन करके उसमें नौकरी कर सकते हैं

Microsoft India Job कि लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाए आपके सामने जॉब्स  कि लिस्ट दिखाई देगी .

Microsoft Job Qualifications

अगर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में आपको विदेश जाकर नौकरी करना है. तो उसके लिए Offer Letter, Visa, Passport लगेगा. इसके अलावा BE, Btech, Bca, Mca, Bsc.cs आदि की डिग्री में 50% मार्क्स होने चाहिए. इसके साथ ही आपकी उम्र 18 वर्ष से 29 वर्ष के बिच होनी चाहिए.

Microsoft Me Internship Kaise Kare

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के अंदर हाल ही में पास किए गए ग्रैजुएट लोगों और पुराने ग्रैजुएट लोगों को इंटर्नशिप करने की भी सुविधा मिलती है. जिसमें आप माइक्रोसॉफ्ट की इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उसके लिए भी आपको प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

आपको जाकर सबसे पहले इंटर्नशिप प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा. इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंदर आने वाली रिक्वायरमेंट्स को फुल फील करना होगा. माइक्रोसॉफ्ट के इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में और भी अधिक जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे.

माइक्रोसॉफ्ट दो तरह के एम्पलाई को हायर करती है

  1. Fresher, Recent Graduate
  2. Experienced Person

Fresher :- जो स्टूडेंट हाल ही में पास हुए हैं या हाल ही में ग्रेजुएट होने वाले हैं उन स्टूडेंट्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट हायर करती है ऐसे स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट उनके इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए हायर करती है और इसी के साथ-साथ कुछ बेसिक जॉब के लिए भी माइक्रोसॉफ्ट लोगों को हायर करती हैं.

Exprienced:- सीनियर पोस्ट पर और कई सारी टेक्निकल पोस्ट पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सपीरियंस एंप्लॉय को हायर करती है जिसके लिए माइक्रोसॉफ्ट अपनी कंपनी में निकलने वाली वैकेंसी की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के जॉब पोर्टल पर डालती है.

जहां पर जाकर आप एक्सपीरियंस कैंडीडेट्स की डिटेल्स को सर्च कर सकते हैं और अगर आप उनकी योग्यता रखते हैं तो आप उस जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

इन दो तरीकों से माइक्रोसॉफ्ट अपने एंप्लॉय को हायर करती है एवं इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के एंप्लॉय को हायर करने का अपना ही एक तरीका है.

यह पोस्ट Microsoft Me Job Kaise Paye और Microsoft Company Me Job Kaise Paye अगर आपको अच्छी लगी तो ऐसे लोगों के साथ शेयर कीजिए.

ताकि उन्हें भी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में जॉब कैसे पाएं इसकी जानकारी मिल सके. अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (7)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *