Facebook में Job कैसे पाए, Instagram में जॉब, Whatsapp नौकरी, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

Meta दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क कंपनी है जिसके पास Instagram, Whatsapp, Facebook जैसे कई बड़े-बड़े प्लेटफार्म हैं.

Meta एक ऐसी कंपनी है जो कि अपने एंप्लाइज को ज्यादा सैलरी के साथ-साथ कई सारी ऐसी सुविधाएं भी देती है . जो उनके जीवन को सुखद बना देता है और इसी के साथ-साथ मेटा अपने एम्प्लोई का ध्यान भी रखती है.

जिस कारण से आज के समय में में हर एक व्यक्ति Facebook, Instagram, Whatsapp में जॉब करना चाहता है लेकिन लोगों को पता नहीं होता कि वो Facebook Company Me Job Kaise Paye और Instagram Me Job Kaise Paye. आज हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेगे.

Facebook Me Job Kaise Paye

1. फेसबुक में जॉब पाने के लिए आपको metacareers.com पर जाना है. अब आपको jobs के आप्शन पर क्लिक करना है.

2. इसके बाद आपको By Technology में जा कर Facebook आप्शन सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको ऊपर सर्च बॉक्स में जा कर अपनी location सेलेक्ट करना है.

3. अब आपके सामने Facebook Jobs opening दिखाई देंगी. अब आपको एक job को select कर के उस पर क्लिक करना है अब आपके सामने Apply To Job का बटन आयेगा उस पर क्लिक करना है.

4. इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आयेगा उस में आपको Full Name, Location (City, Country), Email ID, Mobile Number डालने है.

5. इसके बाद resume के आप्शन में आपको अपना resume upload करना है. इस बात का ध्यान रहे की आपका resume 5MB से ज्यादा का ना हो.

6. अब आपको password के आप्शन में जा कर पासवर्ड डालना है और next बटन पर क्लिक करना है.

7. अब आपके सामने एक और फॉर्म खुलेगा जिस में आपको अपनी education की details डालनी है, School, College, University आदि के मार्क्स पासिंग years आदि. फिर next बटन पर क्लिक करना है.

8. Experience and Skills के फॉर्म में आपको अब अपने जॉब Experience की details डालनी है की अपने किस company में कितने months किस job position पर जॉब की है. इसके साथ ही अगर अपने कोई skill course किया है उसके certificate की डिटेल्स भी डालनी है. अब आपको next बटन पर क्लिक करना है.

9. Voluntary Self-Identification में आपको अपनी ID prof की जानकारी डालनी है और next बटन पर क्लिक करना है .

10. अब आपको अपनी सारी डाली गई जानकारी को Review करना है और submit बटन पर क्लिक करना है.

आप जॉब के लिए जैसे हीसेलेक्ट किये जायेगे आपको facebook की तरफ से एक Email और Call आयेगा. फिर आपको interview के लिए बुलाया जायेगा और आपकी जॉब लग जायगी.

Instagram Me Job Kaise Paye

1. इंस्टाग्राम में जॉब पाने के लिए आपको Metacareers.Com पर जा कर Areas of Work के आप्शन पर जाना है.

2. अब आपको Instagram सेलेक्ट कर के View Open Positions के आप्शन पर जा कर Click करना है.

3. अब आपके सामने जॉब Opening दिखाई देंगी. इसके बाद आपको एक जॉब सेलेक्ट करके उस पर क्लिक करना है.

4. अब आपके सामने जॉब की डिटेल्स आ जायगी जिसे पढ़ कर आपको Apply to Job पर क्लिक कर देना है.

5. इसके साथ ही आप इंस्टाग्राम जॉब के फॉर्म पर पहुच जायेंगे जहाँ आपको Name, Mobile Number, Email, Country डाल कर पाना एक Resume Upload करना है. फिर अपना एक Password डाल कर Next बटन पर क्लिक करना है.

6. Education के आप्शन में आपको अपनी एजुकेशन की जानकारी, मार्क्स, पासिंग इयर, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि की जानकारी डाल कर next बटन पर क्लिक करना है.

7. अब Experience and Skills के आप्शन में आपको आपकी जॉब का एक्सेपेरिएंस भी डालना है और स्किल्स की जानकारी भी और next बटन पर क्लिक करना है.

8. फिर Voluntary Self-Identification में आपकी ID prof की जानकारी दे कर आपको अपनी एप्लीकेशन Review करना है. अब submit बटन पर क्लिक करना है और आपको एक इंटरव्यू के लिए कॉल और ईमेल आयेगा.

9. अब आपको इंटरव्यू देने के लिए जाना है और इंटरव्यू में सेलेक्ट होने के बाद आपकी जॉब लग जायगी.

Whatsapp Me Job Kaise Paye

1. वाट्सऐप में जॉब पाने के लिए आपको metacareers.com/jobs पर जाना है और फिर वहां by Technology में whatsapp को सेलेक्ट करना है.

2. अब आपके सामने वाट्सऐप की Job Vacancy आ जायगी जिस पर क्लिक कर के आपको Apply to Job बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.

3. अब आपके सामने फॉर्म आयेगा जिस में आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, देश का नाम डालना है और Resume अपलोड करके पासवर्ड डालना है. फिर next बटन पर क्लिक कर न है.

4. अब आपको School, College के मार्क्स और डिग्री के बारे में जानकारी Education के फॉर्म में डालनी है. फिर next बटन दबाना है.

5. अब आपको skill certificate की जानकारी के साथ job Experience की डिटेल्स डाल कर next बटन दबाना है.

6. अब अपनी ID Prof की जानकारी देकर खुद को वेरीफाई करना है. और अपनी एप्लीकेशन की जानकारी को रिव्यु कर के Submit बटन दबाना है.

7. अब आपके पास वाट्सऐप से इंटरव्यू के लिए कॉल या ईमेल आयेगा. आपको इंटरव्यू में जाना है. जिसके बाद वो आपको इंटरव्यू पास कर लेने पर जॉब दे देंगे.

Facebook Company Me Job Kaise Paye

फेसबुक कंपनी के अंदर कई सारे प्लेटफार्म हैं जैसे Instagram, Whatsapp, Facebook आदि . इन सभी अलग-अलग प्रोडक्ट ओर सर्विस इसके लिए व्हाट्सएप कंपनी के अंदर कई सारी पोस्टों पर भर्ती की जाती है. जिन पर जब भी कोई रिक्वायरमेंट होती है वह फेसबुक के जॉब पोर्टल पर दे दी जाती है और आप फेसबुक के जॉब पोर्टल पर जाकर उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आप फेसबुक पर एक साथ दो जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं अगर आपके पास मल्टीपल फ़ील्ड का एक्सपीरियंस है. फेसबुक के नियम और शर्तों के अनुसार आप फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा 3 जॉब पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं एक बार में.

फेसबुक में हर व्यक्ति का सिलेक्शन नहीं होता है क्योंकि फेसबुक के कुछ नियम और शर्त है जिनके अनुसार facebook लोगों का सिलेक्शन करती है .

अगर आपके जॉब इंटरव्यू के बाद फेसबुक में सिलेक्शन नहीं होता तो आपको अपनी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस को 1 साल और बढ़ाकर 1 साल का इंतजार करने के बाद फेसबुक में अप्लाई करना होगा. इसके पहले apply करने से आपकी जॉब एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है.

आपको हमारी यह पोस्ट Facebook Company Me Job Kaise Paye और Instagram Me Job Kaise Paye अगर अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर करें.

अगर कोई सवाल है तो Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *